SSCStudy Material

SSC CHSL की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सवाल

आज इस आर्टिकल में हम आपको SSC CHSL की तैयारी के के लिए सवालों के जवाब दे रहे है जो आप आपने वाले पेपर के लिए पढ़ सकते है. यहाँ हमने आपको कुछ एक सवाल ही दिए है अगर आपको PDF डाउनलोड करना है तो आप हमारे फेसबुक पेज पर मैसेज करे वहां पर हम आपको PDF फाइल भी भेज देंगे.

SSC CHSL की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सवाल

SSC CHSL की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सवाल

Q. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?

Ans. टेलीविजन का आविष्कार जेएल बेयर्ड ने किया था. इनका जन्म 13 अगस्त 1888 को ग्लासगो के निकट हैलन्सवर्ग में हुआ था.

Q. 2016 की राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप किसने जीती थी?

Ans. आदित्य मेहता

Q. कोई व्यक्ति कितनी बार प्रधानमंत्री बन सकता है?

Ans. कोई सीमा नहीं है

Q. सेलुलोज़ किसका बना है?

Ans. कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन

Q. सूर्य के चमकते हिस्से को क्या कहते हैं?

Ans. सूर्य का बाह्य प्रभामंडल (फ़ोटोस्फ़ियर)

Q. दो नंबरों का C.F. 96 है और L.C.M. 1296 है। यदि उनमें से एक नंबर 864 है तो दूसरा क्या होगा?

Ans. 144

Q. यदि एक सामान्य बहुभुज के कोणों का योग 10800 है, तो बहुभुज की कितनी भुजाएं हैं?

Ans. 8

Q. यदि P, Q का पति है और R, S व Q की मां है तो R का P से क्या संबंध है?

Ans. सास

Q. जग घूमेया (सुल्तान मूवी) गीत किसने गाया है?

Ans. राहत फ़तेह अली खां

Q. पारद थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था?

Ans. पारद थर्मामीटर का आविष्कार फारेन हाइट नामक वैज्ञानिक ने किया था. यह यंत्र ताप मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Q. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?

Ans. जिम कोबर्ट नेशनल पार्क भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान था. यह गौरवशाली पशु विहार है.

Q. दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश कौन सा था?

Ans. लोदी वंश दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश था. यह दिल्ली की गद्दी पर अधिकार करने वाला पहला अफगान वंश था.

Q. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. मानवाधिकार दिवस हर वर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता है.

Q. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?

Ans. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1949 में किया गया था. यह भारत का केन्द्रीय बैंक है. यह भारत के सभी बैंकों का संचालक भी है. इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी.

Q. कौन सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है?

Ans. विटामिन C शरीर को प्रतिरक्षा प्रदान करता है.

Q. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?

Ans. पेनिसिलिन की खोज अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने की थी.

Q. राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था?

Ans. 27 दिसंबर 1911

Q. ब्रोकेन विंग्स किसने लिखी थी?

Ans. काहिल गिब्रन

Q. मकड़ी किस कक्षा से संबंधित है?

Ans. असाकनिड

Q. ब्रिहादीश्वरर मंदिर कहां स्थित है?

Ans. तंजाउर, तमिल नाडू

Q. रॉवलेट एक्ट कब पारित किया गया?

Ans. 1919

Q. ISRO की स्थापना कब हुई?

Ans. 1969

Q. हाइपोथेलेमस ग्लैंड किससे संबंधित है?

Ans. दिमाग

Q. कंगना रनाउत ने कितने बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीता है?

Ans. तीन (फ़ैशन, क्वीन और तनु वेड्स मनु)

Q. माइक्रोबायोलॉजी का पिता किसे कहा गया है?

Ans. एनटनी फ़िलिप्स वैन लिओवेनहोक

Q. विकास का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?

Ans. चार्ल्स डार्विन

Q. आपको क्या आभास होता जब आप लिफ़्ट के ज़रिए समान गति से नीचे जाते हैं?

Ans. हल्का महसूस होता है

Q. विचित्र अलग करें: FT, KP, IR

Ans. FT

Q. सीरीज़ को पूरा करें: 7,13,27,53,?

Ans. 107

Q. गन्ना क्या है (घास, औषधि, तना)?

Ans. घास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close