Study Material

गणितीय तर्कशक्ति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

इस आर्टिकल में हम आपको गणितीय तर्कशक्ति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे है जो आपको SSC,HSSC एग्जाम में पास होने में मदद करेंगे.

गणितीय तर्कशक्ति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

गणितीय तर्कशक्ति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर
गणितीय तर्कशक्ति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

Q. 20 लोगों के एक समूह में, 8 लोग हिंदी पढ़ते हैं, 11 लोग अंग्रेजी पढ़ते हैं, जबकि 5 लोग इन दोनों में से कुछ नहीं पढ़ते. उनमें से कितने लोग हिंदी और अंग्रेजी दोनों पढ़ते हैं?

Ans. 4

Q. एक प्लेटफार्म पर एक 225 मीटर लंबी रेलगाड़ी A रुक जाती है जिससे 375 मीटर लंबी रेलगाड़ी B निकल जाए. रेलगाड़ी B की गति 90 किमी\घंटा है. रेलगाड़ी B को रेल गाड़ी A को पूर्ण रुप से पार करने में कितना समय लगेगा?

Ans. 24 सेकंड

Q. एक पुस्तक में 300 पृष्ठ है और प्रत्येक पृष्ठ पर 10-10 शब्दों की 20 पंक्तियां है. पुस्तक में कुल कितने शब्द हैं?

Ans. 60000

Q. एक शहर की जनसंख्या हर 7 वर्ष में दोगुनी हो जाती है. यदि वर्ष 2009 में जनसंख्या 12483 थी, तो किस वर्ष तक जनसंख्या में 49932 की वृद्धि हो जाएगी?

Ans. 2023

Q. 2 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 50 गणित में तथा 70 विद्यार्थी अंग्रेजी में उतरे हैं हुए 5 विद्यार्थी गणित का अंग्रेजी दोनों में अनुत्तीर्ण हुए. दोनों विषयों में उतीर्ण विद्यार्थी कितने हैं?

Ans. 25

Q. एक पार्टी में 50 लोग हैं. प्रत्येक व्यक्ति हर एक व्यक्ति के साथ अपने हाथों को मिलाते हैं. कितने हाथ मिलाए गए थे?

Ans. 1225

Q. एक विद्यार्थी सहित वालों की तुलना में दोगुने गलत करता है. यदि उसमें कुल 48 सवाल किए, तो कितने सही हल किए?

Ans. 16

Q. 5 बच्चे एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं. प्रत्येक को एक-दूसरे के साथ खेलना है. उन्हें कितने खेल अवश्य खेलना चाहिए?

Ans. 10

Q. 1250 संतरों को एक कक्षा की लड़कियों के समूह में बांटा जाता है. प्रत्येक लड़की को उस समूह में लड़कियों की संख्या के दोगुने संतरे प्राप्त हैं. लड़कियो की संख्या है

Ans. 25

Q. यदि एक दंपति की पुत्रियाँ है और हर पुत्री का एक भाई है, तो परिवार में कितने सदस्य है?

Ans. 10

Q. एक कछुआ 4 घंटे में 1 किमी चलता है. प्रत्येक किमी चलने के बाद है 20 मिनट आराम करता है. बताएं कि 3.5 किमी यात्रा पूरी करने के लिए कछुए को कितना समय लगेगा.

Ans. 15 घंटे

Q. एक पुस्तक में पदों की संख्या ज्ञात कीजिए जिसमें 437850 शब्द और प्रत्यय पेज औसतन 450 शब्द है

Ans. 973

Q. एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी, उनके चार लड़के और उनकी पत्नियां है. प्रत्येक लड़के के परिवार में 3 पुत्र और 1 बेटी है. पता लगाइए कि सारे परिवार में ग्रुप सदस्यों की कुल संख्या कितनी है?

Ans. 17

Q. तीन संख्या जो एक-दूसरे के सह अभाज्य है, प्रथम दो संख्याओं का गुणा उत्तर 551 है और अंतिम दो संख्या का गुणोत्तर 1073 है. तीन संख्याओं का योग क्या होगा?

Ans. 85

Q. राजू ने निश्चय किया कि वह नौकरी पाने के 3 वर्ष बाद शादी करेगा. कक्षा 12 उत्तीर्ण करते समय वह 17 वर्ष का था, कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद, उसने स्नातक की पढ़ाई 3 वर्ष में पूरी की एवं पी. जी. का कोर्स 2 वर्ष में पूरा किया, पी. जी. का कोर्स पूरा करने के ठीक 1 वर्ष बाद उसे नौकरी मिलती है. वह किस आयु में शादी करेगा?

Ans. 26 वर्ष

Q. दिल्ली से मेरठ के लिए आखिरी बस रात 10:00 बजे छूटती है. यदि बस प्रत्येक 3 घंटे के समान अंतराल पर छूटती है एवं कुल 6 बसें, तो तीसरी बस दिल्ली से कब छूटेगी?

Ans. दोपहर 1:00 बजे

Q. एक समतल मैदान में 6 मी और 11 मी के दो खंभों को लंबवत खड़ा किया गया है. यदि इनके बीच की जमीन पर दूरी 12 मीटर हो, तो इन के शिखरों के बीच की दूरी कितनी होगी?

Ans. 13 मीटर

Q. दो संख्याओं का योग 18 है तथा उनके वर्गों का योग 164 है. दोनों संख्याओं में से छोटी संख्या है

Ans. 6

Q. वह मूलधन, जिस से 3 वर्ष में 6% वार्षिक ब्याज की दर से रुपए 90 का साधारण ब्याज बनता है, क्या है?

Ans. रुपए 540

Q. यदि एक कोना के पूरक कोण के 1\5 के बराबर हो, तो इन का मान क्या है?

Ans. 15 डिग्री

Q. 15 गायें 9 दिनों में 2700 किलोग्राम अनाज खाती है. तो 18 गायें 30 दिनों में कितने किलोग्राम अनाज खाएगी?

10800 किलोग्राम

Q. यदि किसी आयत की लंबाई 20% बढ़ा दी जाए तथा उसकी चौड़ाई 20% कम कर दी जाए, तो उसका क्षेत्रफल

Ans. 4% घटेगा

Q. एक रेलगाड़ी एक खंभे को 20 सेकंड में पार कर लेती है. यदि रेलगाड़ी की चाल 1 किमी\ घंटा हो, रेलगाड़ी की लंबाई होगी

Ans. 300 मीटर

Q. एक संतरे की कीमत रुपए 7 है और एक तरबूज की कीमत रुपए 5 है. श्याम ने दोनों फल रुपए 38 में खरीदें. उसके द्वारा खरीदे गए संतरो की संख्या क्या है?

Ans. 4

Q. एक पुस्तक में 300 पृष्ठ है और प्रत्येक पृष्ठ पर 10- 10 शब्दों की 20 पंक्तियां हैं पुस्तक में कुल कितने शब्द है

Ans. 60000

Q. एक झुंड में कुछ गाय, बेल एवं 45 मुर्गियां है. प्रति 15 जानवरों पर एक ग्वाला रखवाली करता है. बैलों की संख्या गायों से दोगुनी है. कुल सीरों की संख्या पैरों की संख्या से (ग्वालों सहीत ) 186 कम है, तो वहां कितने गवाले हैं?

Ans. 6

Q. कुछ घोड़े और उतनी ही संख्या में आदमी कहीं जा रहे हैं. आधे आदमी अपने घोड़े पर बैठे हैं, जबकि शेष आदमी अपने घोड़े का नेतृत्व करते हुए पैदल चल रहे हैं. यदि जमीन पर चल रहे पैरों की संख्या 70 हो, तो बताइए कि घोड़ो की संख्या कितनी है?

Ans. 14

Q. एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे हैं. कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर है. बतखों की संख्या कितनी है?

Ans. 42

Q. एक ईंट के भट्टे में 100 इंटे थी. उनमें से.1\4 दो टुकड़ों में टूट गई थी और 1\5 के तीन टुकड़े हो गए थे. कितनी पूरी( अखंडित) इंटे शेष बची है?

Ans. 55

Q. एक कार्यालय में 1\3 कर्मचारी महिलाएं हैं, महिलाओं में 1\2 विवाहित है और विवाहित महिलाओं में से 1\3 के बच्चे हैं. यदि पुरुषों में से 3\4 विवाहित हैं और विवाहित पुरुषों में से 2\3 यह बच्चे भी हैं, तो कर्मचारियों का कितना भाग बिना बच्चों के है?

Ans. 11\ 18

Q. तरुण की आयु एक पूर्णांक संख्या का घन है. 2 वर्ष पूर्व यह एक अन्य पूर्णाक का वर्ग था. तरुण को कितने व्रत प्रतीक्षा करनी होगी. जब उसकी आयु फिर किसी पूर्णांक का घन हो जाएगा?

Ans. 37 वर्ष

Q. एक बंदर 12 मीटर ऊंचे चिकनी खंबे पर चढ़ता है. वह पहले मिनट में 2 मीटर चढ़ता है और अगले मिनट में 1 मीटर नीचे फिसल जाता है. आगे भी इसी प्रकार का क्रम जारी रहे, तो वह कितने मिनट में खंबे के शीर्ष पर पहुंच जाएगा?

Ans. 21

गणितीय तर्कशक्ति से जुडी जानकारी

Q. दो संतरे 3 के लिए चार सेब की कीमत रुपए 15 है. तीन संतरे, दो केले वह एक सेब रुपए 10 मिलते हैं. अमित तीन संतरे तीन केले व तीन सेब की कितनी कीमत चुकाएगा?

Ans. रुपए 15

Q. निशानेबाजी प्रतियोगिता में एक टीम में 8 सदस्य हैं. सबसे अच्छे निशानेबाज में 85 अंक अर्जित किए. यदि वह 92 अंक अर्जित करता है, तो टीम का औसत 84 अंक होता है. टीम द्वारा अर्जित अंक थे.

Ans. 665

Q. एक बस जब चली, तो उसमें निश्चित संख्या से कुछ यात्री बैठे हुए थे. प्ले स्टोर पर बस से आधे यात्री उतर गए और 35 यात्री बस में चढ़े. दूसरे स्टॉप पर 1\5 यात्री उतर गए और 40 यात्री चढ़े. उसके बाद बस में 80 यात्री थे और वह बिना रुके गंतव्य स्थल की ओर गई. आरंभ में बस में कितने यात्री थे?

Ans. 30

Q. एक बस पुरुषों तथा उनकी आधी संख्या के बराबर महिलाओं को लेकर दिल्ली से चलती है. मेरठ पहुंचने पर 10 पुरुष उत्तर जाते है तथा पांच महिलाएं सवार हो जाती है. अब बस में महिलाओं तथा पुरुषों की संख्या बराबर है. प्रारंभ में दिल्ली से कुल कितने यात्री बस में सवार हुए थे?

Ans. 45

Q. कुछ मित्रों ने मिलकर एक पिकनिक पर जाने की सोची तथा खाने पर रुपए 96 खर्च करने का प्लान बनाया, परंतु इनमें से चार पिकनिक पर नहीं जा सके. परिणाम स्वरुप प्रत्येक को रुपए चार अधिक देने पड़े, तो कितने लोग पिकनिक पर गए?

Ans. 8

Q. 1 से 50 के बीच में 5 से भाग होने वाली सभी संख्याओं और जिनमें 115 आता है, हटा दी जाए तो कितनी संख्याएं शेष बची रहेगी?

Ans. 40

आज इस आर्टिकल में हमने आपको गणितीय तर्कशक्ति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर, गणितीय तर्क शक्ति का विकास करना, तर्कशक्ति गणितीय संक्रियाएँ शार्ट ट्रिक, तर्क शक्ति परीक्षण के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close