Study Material

UKSSSC 28 June 2nd Shift Exam Solved Question Paper 2019

आज इस आर्टिकल में हम आपको UKSSSC 28 June 2nd Shift Exam Solved Question Paper 2019 के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपने पेपर का रिव्यु कर सकते है और आगे के एग्जाम की तैयारी भी कर सकते है. UKSSSC 28 June 2019 Second Shift exam paper, Sahayak Bhandarpal, Vegyanik Sahayak Answer Key, UKSSSC 28 June 2019 exam paper of Sahayak Bhandarpal, Vegyanik Sahayak in Hindi with answer key

Contents show

UKSSSC 28 June 2nd Shift Exam Solved Question Paper 2019

निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिक स्नेही नहीं है ?

  • CN-
  • OH-
  • H2N-
  • BF3

द्रव जो बर्तन की दीवार को गीला करते हैं तथा केशनली में ऊपर चढ़ते हैं, उनके लिए सम्पर्क कोण का मान होता है :

  • > 90°
  • 90°
  • <90°
  • 180°

1 और 64 के मध्य दो गुणोत्तर माध्य हैं :

  • 1 और 64
  • 2 और 16
  • 4 और 16
  • 8 और 16

क्लोरैम्फेनिकॉल है :

  • विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक
  • एजोरंजक
  • ज्वररोधी
  • मादक दर्दनाशक

अभिक्रिया X + NH3 → यूरोट्रोपिन में ‘X’ है:

  • बेन्जेल्डिहाइड
  • ऐसीटोन
  • ऐसीटेल्डिहाइड
  • फॉर्मेल्डिहाइड

वेग-समय ग्राफ का ढ़ाल क्या प्रदर्शित करता है ?

  • संवेग
  • त्वरण
  • चाल
  • आवेग

निम्न में से कौन क्षारीय विलयन के साथ गर्म करने पर कैनिजारो अभिक्रिया नहीं देता है ?

  • CCl3CHO
  • (CH3)3 C. CHO
  • HCHO
  • C6H5CHO

जब कोई तरंग किसी गैस से गुजरती है, दाब परिवर्तन की प्रक्रिया होती है :

  • समआयतनिक
  • समतापीय
  • समदाबीय
  • रुद्घोष्म

 [1 + 5x -7×3]3165 के प्रसार में सभी गुणांकों का योगफल होगा :

  • 1
  • 23165
  • 23164
  • -1

टालुईन के KMnO4 द्वारा ऑक्सीकरण करने पर यौगिक प्राप्त होता है :

  • बेन्जिल ऐल्कोहॉल
  • बेन्जेल्डिहाइड
  • बेन्जोइक अम्ल
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

गाड़ियों के रेडिएटर में जल शीतलक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि :

  • जल की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है
  • जल की गुप्त ऊष्मा कम होती है
  • जल की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
  • जल की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

निम्न में से कौन-सा अधिशोषण पर लागू नहीं होता ?

  • Δ H > 0
  • Δ G < 0
  • Δ S < 0
  • Δ H < 0

ओलों की वर्षा के बाद वायुमण्डल का ताप बहुत गिर जाता है, क्योंकि :

  • ऊष्मा के कारण
  • विशिष्ट ऊष्मा के कारण
  • वाष्पन की गुप्त ऊष्मा के कारण
  • गलन की गुप्त ऊष्मा के कारण

Sin (-1125°) का मान है :

  • 1/2
  • -1/2
  • -1/√2
  • 1

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close