Question PaperStudy Material

UKSSSC Abkari and Pravartan Sipahi 10 Jan 2021 Solved Question Paper

UKSSSC Abkari and Pravartan Sipahi 10 Jan 2021 Answer Key

इस आर्टिकल में हम आपको UKSSSC Abkari and Pravartan Sipahi 10 Jan 2021 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आप अपने paper की answer key चेक कर सकते है.

UKSSSC Abkari and Pravartan Sipahi 10 Jan 2021 Solved Question Paper

UKSSSC Abkari and Pravartan Sipahi 10 Jan 2021 Solved Question Paper
UKSSSC Abkari and Pravartan Sipahi 10 Jan 2021 Solved Question Paper

Q. ‘तुरन्त सोचकर निर्णय लेने वाला’ कहलाता है :

(A) किंकर्तव्यमूढ़
(B) प्रत्युत्पन्नमति
(C) तत्परमति
(D) आक्षु

Q. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द है :

(A) द्विज
(B) युगावतार
(C) तृष्णा
(D) शिष्टाचार

Q. निम्नलिखित में से ‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है :

(A) अभ्र
(B) व्योम
(C) अनंत
(D) दृग

Q. निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ है :

(A) निपात अव्यय
(B) समुच्चयबोधक अव्यय
(C) संबंधबोधक अव्यय
(D) क्रियाविशेषण अव्यय

Q. ‘कैंची’ शब्द है :

(A) अरबी
(B) पुर्तगाली
(C) अंग्रेजी
(D) तुर्की

Q. ‘दारुण’ शब्द का अर्थ है :

(A) भयंकर
(B) कमजोर
(C) भारी
(D) हल्का

Q. ‘अन्वय’ शब्द का संधि विग्रह है :

(A) अनु + अय
(B) अन + वय
(C) अनि + वय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. ‘भाषा के वे लघुतम सार्थक खंड जो शब्द के अंत में जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं, कहलाते हैं :

(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) योजक
(D) अव्यय

Q. ‘विविध भारती’ प्रसारण सेवा की शुरुआत हुई :

(A) सन् 1957 ई. में
(B) सन् 1958 ई० में
(C) सन् 1959 ई. में
(D) सन् 1963 ई. में

Q. कवयित्री महादेवी वर्मा का जन्म हुआ :

(A) सन् 1904 ई. में
(B) सन् 1905 ई. में
(C) सन् 1906 ई. में
(D) सन् 1907 ई. में

Q. निम्नलिखित में से ‘आलोक’ शब्द का विलोम है :

(A) अद्भुत
(B) अज्ञात
(C) अंधकार
(D) रात्रि

Q. ‘उड़ती चिड़िया पहचानना’ मुहावरे का अर्थ है :

(A) रहस्य की बात जानना
(B) बहुत आगे की सोचना
(C) बहुत ज्ञानी होना
(D) ऊँचे सपने देखना

Q. निम्नलिखित में व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है :

(A) रामायण
(B) दिल्ली
(C) यमुना
(D) किताब

Q. ‘अनुशासन’ शब्द है :

(A) योगरूढ़
(B) संकर
(C) यौगिक
(D) तद्भव

Q. ‘दाज्यू’ रचना है :

(A) शैलेश मटियानी की
(B) मंगलेश डबराल की
(C) विद्यासागर नौटियाल की
(D) शेखर जोशी की

Q. वह मनुष्य नहीं देवता है। इस वाक्य में वह है :

(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम

Q.  ‘चमाचम’ शब्द है:

(A) देशज
(B) आगत
(C) तत्सम
(D) तद्भव

Q. मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है:

(A) मिन वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) विधिवाचक वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य

Q. हिंदी को भारत की राजभाषा होने का गौरव प्राप्त हुआ :

(A) सन् 1942 ई. में
(B) सन् 1947 ई. में
(C) सन् 1950 ई. में
(D) सन् 1957 ई. में

Q. मोहन ने केला और संतरा खाया। यह वाक्य है :

(A) निषेधवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) आदेशवाचक
(D) विधिवाचक

Q. उत्तराखण्ड राज्य में किस वर्ष को पर्यटन वर्ष घोषित किया गया ?

(A) सन् 2010 ई. को
(B) सन् 2009 ई. को
(C) सन् 2015 ई. को
(D) सन् 2016 ई. को

Q. निम्न में से, क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है :

(A) कार्बेट नेशनल पार्क
(B) राजाजी नेशनल पार्क
(C) नन्दा देवी पशु विहार
(D) केदारनाथ पशु विहार

Q. उत्तराखण्ड विधान सभा में एक सदस्य नामित किया जाता है :

(A) पारसी समुदाय से
(B) एंग्लो-इण्डियन समुदाय से
(C) मुस्लिम समुदाय से
(D) ईसाई समुदाय से

Q. पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया :

(A) बाबर और राणा सांगा के बीच
(B) बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच
(C) बाबर और राजपूतों के बीच
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. साइमन कमीशन भारत पहुँचा :

(A) सन् 1928 ई. में
(B) सन् 1925 ई. में
(C) सन् 1926 ई. में
(D) सन् 1927 ई. में

Q. उत्तराखण्ड में स्थित कामेट शिखर की ऊँचाई है :

(A) 7138 मीटर
(B) 7756 मीटर
(C) 7817 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?

(A) टिहरी गढ़वाल
(B) उत्तरकाशी
(C) चमोली
(D) चम्पावत

Q. उत्तराखण्ड में आबकारी व्यवस्था किसने आरम्भ की?

(A) जार्ज विलियम ट्रेल
(B) ई. गार्डनर
(C) हैनरी रैम्जे
(D) जे. आर. ग्रिग

Q. उत्तराखण्ड में ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम का शुभारम्भ कहाँ किया गया ?

(A) हर की पौड़ी
(B) ऋषिकुल मैदान
(C) स्वर्गाश्रम
(D) देवप्रयाग

Q. उत्तराखण्ड राज्य में, बेलमती चौहान तथा हंसा धनाई जानी जाती हैं :

(A) महिला सक्रियतावादी के रूप में
(B) गायिका (जागर शैली) के रूप में
(C) उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीद के रूप में
(D) द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता के रूप में

Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता की दर है :

(A) 75.06%
(B) 65.65%
(C) 80.21%
(D) 82.14%

Q. टिहरी बाँध की ऊँचाई है :

(A) 240.2 मीटर
(B) 260.5 मीटर
(C) 235.5 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. गोरखाओं ने गढ़वाल पर प्रथम आक्रमण किया :

(A) सन् 1771 ई. में
(B) सन् 1792 ई० में
(C) सन् 1791 ई. में
(D) सन् 1781 ई. में

Q. गुरु गोविंद सिंह द्वारा ‘खालसा पंथ की स्थापना की गई:

(A) सन् 1499 ई. में
(B) सन् 1599 ई. में
(C) सन् 1799 ई. में
(D) सन् 1699 ई. में

Q. राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना हुई :

(A) सन् 1983 ई. में
(B) सन 1987 ई० में
(C) सन 1990 ई. में
(D) सन् 1992 ई. में

Q. भारत में पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर है :

(A) अनाईमुडी
(B) महेंद्रगिरि
(C) कंचनजंघा
(D) खासी सन

Q. 1990 ई. के लिए कैलेण्डर वही है, जो :

(A) सन् 1997 ई. के लिए है
(B) सन 1994 ई. के लिए है
(C) सन 2000 ई. के लिए है
(D) सन् 1996 ई. के लिए है

Q. स्कन्द पुराण में नन्दन कानन किस बुग्याल का नाम है।

(A) वेदिनी
(B) औली
(C) फूलों की घाटी
(D) कल्पनाथ

Q. संविधान संशोधन के प्रावधान का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 365
(B) अनुच्छेद 366
(C) अनुच्छेद 367
(D) अनुच्छेद 368

Q. दूनागिरी ग्लेशियर स्थित है :

(A) देहरादन जिले में
(B) पिथौरागढ़ जिले में
(C) उत्तरकाशी जिले में
(D) चमोली जिले में

Q. राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) कब स्थान हुआ ?

(A) 12 जुलाई, 1982 ई. को
(B) 12 जुलाई, 1984 ई. को
(C) 12 जून, 1982 ई. को
(D) 12 जून, 1984 ई. को

Q. उत्तराखण्ड मंत्री परिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम कितने मंत्री हो सकते हैं ?

(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 9

Q. पूर्वी रामगंगा नदी का उद्गम होता है :

(A) पिण्डारी ग्लेशियर से
(B) नंदाधुंघटी से
(C) खतलिंग ग्लेशियर से
(D) नामिक ग्लेशियर से

Q. एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप (2018) के विजेता रहे हैं :

(A) लक्ष्य सेन
(B) प्रणव चोपड़ा
(C) प्रजाक्ता सावंत
(D) समीर वर्मा

Q. हड़प्पा सभ्यता में पुरातत्वविदो को किस स्थान पर जुते हुये खेत का साक्ष्य मिला है ?

(A) बनावली
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगन
(D) हड़प्पा

Q. उत्तराखण्ड में होमरूल लीग की स्थापना हुई :

(A) सन् 1909 ई. में
(B) सन् 1910 ई. में
(C) सन् 1915 ई. में
(D) सन् 1914 ई. में

Q. उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किस धार्मिक ग्रन्थ में मिलता है ?

(A) सामवेद में
(B) अथर्ववेद में
(C) ऋग्वेद में
(D) उपनिषद में

Q. बद्रीनाथ मंदिर के निर्माण के लिए किस कत्यूरी शासक ने भूमि दान दी थी?

(A) ललित सूर देव
(B) बसंत देव
(C) सोमचंद
(D) ज्ञानचंद

Q. झिलमिल ताल उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?

(A) चमोली
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) चम्पावत

Q. एक पुरुष का परिचय कराते हुए महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष, महिला से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) चाचा
(B) पिता
(C) भाई
(D) पुत्र

Q. निम्नलिखित मेमोरी में से किसका उपयोग डाटा को स्थायी रूप से संग्रहित करने के लिए किया जाता है ?

(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) सेकेण्डरी मेमोरी
(C) कैश मेमोरी
(D) रजिस्टर्स

Q. निम्नलिखित में से, नंदा देवी मंदिर के निकट स्थित ताल है

(A) भेंकताल
(B) लिंगाताल
(C) बेनीताल
(D) शुरवदी ताल

Q. पुडुचेरी की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक है :

(A) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(B) सुंदरी नंदा
(C) नीलमणि एन. राजू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. सिमलीपाल जीव मण्डल निचय किस राज्य में स्थित है ?

(A) ओडिसा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र

Q. निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?

(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी

Q. कौन-सी मेमोरी सबसे तेज मानी जाती है ?

(A) मुख्य मेमारी
(B) कैश मेमोरी
(C) सहायक मेमोरी
(D) आप्टिकल मेमोरी

Q. ‘मेघदूत’ का कुमाऊँनी पद्यों में अनुवाद किसने किया ?

(A) लीलाधर जोशी
(B) पं. ज्वाला दत्त जोशी
(C) मनोहर श्याम जोशी
(D) गिरीश चन्द्र जोशी

Q. निम्नलिखित में से किस खाड़ी देश ने ‘होप’ मिशन को सन 2021 ई. में मंगल ग्रह पर भेजने की घोषणा की है?

(A) कतर
(B) ओमान
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) सउदी अरब

Q. निम्नलिखित विकल्पों में से, गाँधी जी के सामाजिक विचार संबंधित है/हैं :

(A) अस्पृश्यता निवारण
(B) साम्प्रदायिक एकता
(C) महिलाओं की दशा सुधार
(D) उपर्युक्त सभी

Q. देहरादून फुटबाल अकादमी की स्थापना हुई :

(A) सन् 2012 ई. में
(B) सन् 2010 ई. में
(C) सन् 2011 ई. में
(D) सन् 2014 ई. में

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कर माल के रूप में प्रयुक्त करता है ?

(A) सीमेण्ट
(B) जूट
(C) एल्युमिनियम
(D) चीनी

Q. पाटलीपुत्र की स्थापना किसने की ?

(A) बिम्बिसार ने
(B) उदयन ने
(C) अजातशत्रु ने
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य ने

Q. यदि RED को 6720 से कूट किया जाता है, तो GREEN को कोडित किया जायेगा :

(A) 1677199
(B) 1677209
(C) 16717209
(D) 9207716

Q. वर्ष 2011 ई. की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है ?

(A) देहरादून
(B) उधम सिंह नगर
(C) हरिद्वार
(D) चम्पावत

Q. कम्प्यूटर में फायरवॉल का उपयोग किया जाता है :

(A) सुरक्षा के लिए
(B) डेटा ट्रांसमिशन के लिए
(C) प्रमाणीकरण के लिए
(D) अनुश्रवण के लिए

Q. बद्रीनाथ मंदिर को विभाजित किया गया है :

(A) 2 भागों में
(B) 6 भागों में
(C) 3 भागों में
(D) 4 भागों में

Q. काठगोदाम किस नदी के तट पर बसा है ? के तट पर बसा है ?

(A) पनार
(B) कोसी
(C) रामगंगा
(D) गौला

Q. उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ :

(A) 27 मार्च, 2016 ई. को
(B) 24 मार्च, 2016 ई. को
(C) 20 मार्च, 2016 ई. को
(D) 30 मार्च, 2016 ई. को

Q. काँचीपुरम किस राजवंश की राजधानी थी ?

(A) चालुक्य वंश की
(B) गुप्त वंश की
(C) मौर्य वंश की
(D) पल्लव वंश की

Q. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) खटीमा कांड – 1 सितम्बर, 1994 ई.
(B) रामपुर तिराहा कांड – 2 अक्टूबर, 1994 ई. .
(C) मसूरी कांड – 3 सितम्बर, 1994 ई.
(D) उपर्युक्त सभी

Q. मानसरोवर यात्रा उत्तराखण्ड के किस स्थान से चीन में प्रवेश करती है ?

(A) पिण्डारी ग्लेशियर से
(B) लिपुलेख दर्रे से
(C) ट्रेल दर्रे से
(D) मिलम से

Q. निम्न में से, किस देश ने हाइड्रोजन से चलने वाली पहली ट्रेन सितम्बर, 2018 ई. में लांच की है ?

(A) जर्मनी
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q. ‘सुनामी’ शब्द किस भाषा से संबंधित है ?

(A) चीनी
(B) रूसी
(C) जापानी
(D) अरबी

Q. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है :

(A) 24 मार्च को
(B) 24 मई को
(C) 24 सितम्बर को
(D) 24 दिसम्बर को

Q. निम्नलिखित में से, 27 अप्रैल, 2017 ई. को उत्तराखण्ड के किस शहर को महानगर घोषित नहीं किया गया ?

(A) हल्द्वानी
(B) ऋषिकेश
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून

Q. उत्तराखण्ड भारतीय गणतंत्र का राज्य है

(A) 26वां
(B) 27वां
(C) 28वां
(D) 29वां

Q.  उत्तराखण्ड के छठ वें राज्यपाल थे :

(A) बी.एल. जोशी
(B) डॉ. अजीज कुरेशी
(C) डॉ. कृष्ण कांत पॉल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. कुमाऊँ का सबसे प्राचीन व्यापारिक मेला है :

(A) अल्मोड़ा मेला
(B) बागेश्वर मेला
(C) कौसानी मेला
(D) धारचूला मेला

Q. भारत में, कर्क रेखा नहीं गुजरती है :

(A) राजस्थान से
(B) त्रिपुरा से
(C) छत्तीसगढ़ से
(D) ओडिशा से

Q. गंगनानी तप्त कुण्ड स्थित है :

(A) उत्तरकाशी जिले में
(B) टिहरी गढ़वाल जिले में
(C) देहरादून जिले में
(D) चमोली जिले में

Q. थांगला, डंगरीला, नेलंग, लमलंग हैं :

(A) झील
(B) पर्वत
(C) दर्रे
(D) कस्बे

Q. भारत में, निम्न में से कौन यह निर्णय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) मंत्रीमण्डल
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोक सभा अध्यक्ष

Q. अंग्रेजों ने किस सन में गोरखा शाराकों को उत्तराखण्ड में परास्त किया ?

(A) सन् 1810 ई. में
(B) सन् 1815 ई. में
(C) सन 1817 ई. में
(D) सन् 1818 ई. में

Q. कोटेश्वर बांध का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा

(A) अलकनंदा
(B) धौलीगंगा
(C) भागीरथी
(D) विरहीगंगा

Q. अनंतपाल का धारसिल शिलालेख किस वंश का इतिहास बताता है ?

(A) पंवार
(B) चन्द
(C) कत्यूरी
(D) गोरखा

Q. मौलिक कर्तव्यों का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 42क
(B) अनुच्छेद 48क
(C) अनुच्छेद 51क
(D) अनुच्छेद 52क

Q. विश्व के किस देश को लोकतंत्र का घर कहा जाता है ?

(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) स्विट्जरलैण्ड

Q. निम्नलिखित में से किसका उल्लेख भारतीय संविधान की प्रस्तावना में नहीं है ?

(A) सामाजिक न्याय
(B) राजनीतिक न्याय
(C) धार्मिक न्याय
(D) आर्थिक न्याय

Q. काशी नाथ ने काशी नगर की स्थापना की थी :

(A) सन् 1539 ई. में
(B) सन् 1639 ई. में
(C) सन् 1739 ई. में
(D) सन् 1839 ई. में

Q. 25 जनवरी, 2004 ई. से 15 मई, 2004 ई. (दोनों दिन शामिल हैं) तक कुल कितने दिन होंगे?

(A) 112
(B) 111
(C) 110
(D) 113

Q. उत्तराखण्ड राज्य में, ‘अटल आदर्श ग्राम योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ की गयी?

(A) सन् 2011 ई. में
(B) सन् 2001 ई. में
(C) सन् 2009 ई. में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. निम्न कार्यों में से केन्द्रीय बैंक कौन-सा कार्य नहीं करता है ?

(A) नोट निर्गमन
(B) लोगों से जमा प्राप्त करना
(C) सरकार का बैंकर
(D) अन्तिम ऋणदाता

Q. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा प्रकाशित मानव विकास सूचकांक (एच0डी0आई.) सम्मिलित करता है :

(A) सकल घेरलू उत्पाद (जी0डी0पी0)
(B) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. उत्तराखण्ड में, राज्य शैक्षिक पुरस्कार योजना कब प्रारम्भ हुई ?

(A) सन् 2008 ई. में
(B) सन् 2010 ई. में
(C) सन् 2009 ई. में
(D) सन् 2011 ई. में

Q.  वी.जी.ए का पूर्ण रूप है :

(A) विडीयो ग्राफिक्स अरे
(B) विजुअल ग्राफिक्स अरे
(C) वोलेटाइल ग्राफिक्स अरे
(D) विडीयो ग्राफिक्स अडॉप्टर

Q. भारत में ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई :

(A) 25 सितम्बर, 2014 ई. को
(B) 25 अक्टूबर, 2014 ई. को
(C) 2 नवम्बर, 2014 ई. को
(D) 2 दिसम्बर, 2014 ई. को

आज इस आर्टिकल में हमने आपको UK Excise / Enforcement Exam Answer Sheet 10 January 2021 Shift 1st & 2nd Set A B C D UKSSS Abkari Siphai, Pravartan Siphai Exam paper Solution With Question Paper UKSSSC Abkari Siphai Answer Key 10 January 2021 यूकेएसएसएससी अबकारी सिपाही उत्तर कुंजी 10 जनवरी 2021 UKSSSC Excise and Enforcement Soldier Answer Key 2021 यूकेएसएसएससी अबकरी और प्रवरतन सिपाही उत्तर कुंजी 2021, पद कोड- 84 व 86 पद नाम – प्रवर्तन सिपाही व आबकारी सिपाही के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close