Question PaperStudy Material

Up Police Jail Warder Fireman 19 Dec 2020 Evening Solved Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको Up Police Jail Warder Fireman 19 Dec 2020 Evening Solved Paper  के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने पेपर को चेक कर सकते है और अपने पेपर की answer key यहाँ से चेक कर सकते है.

Up Police Jail Warder Fireman 19 Dec 2020 Evening Solved Paper

Up Police Jail Warder Fireman 19 Dec 2020 Evening Solved Paper
Up Police Jail Warder Fireman 19 Dec 2020 Evening Solved Paper

Q. ‘रानी केतकी की कहानी’ के लेखक हैं

(A) रामप्रसाद निरंजनी
(B) सैयद इंशा अल्ला खाँ
(C) लल्लूजी लाल
(D) सदल मिश्र

Q. निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।

(A) दुश्मन ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
(B) दुश्मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
(C) दुश्मन ने गोला और तोप से आक्रमण किया।
(D) दुश्मन ने गोले और तोपे से आक्रमण किया।

Q. जिसके द्वारा कर्ता कोई काम करता है, उसे क्या कहते हैं?

(A) कर्म
(B) करण
(C) संप्रदान
(D) अपादान

Q. ‘माँ की बहन’ संबंध को बताने वाला एक सार्थक शब्द कौन-सा है?

(A) चाची
(B) मौसी
(C) दादी
(D) नानी

Q. निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है –

(A) प्रत्येक
(B) दूना
(C) तीन
(D) चारों

Q. दिए गए पर्यायवाची शब्दों में से वाक्य में आए रिक्त स्थान के लिए सही शब्द चुनिए। तिरंगा भारत का राष्ट्रीय ____ है।

(A) निशान
(B) पताका
(C) चिह्न
(D) ध्वज

Q. इनमें से कौन-सा “मालगोदाम” शब्द के सामास विग्रह का सही रूप है?

(A) माल से गोदाम
(B) माल बनाने के लिए गोदाम
(C) माल के लिए गोदाम
(D) माल और गोदाम

Q. त्रिलोचन शास्त्री को हिंदी अकादमी का शलाका सम्मान कब प्रदान किया गया?

(A) 1987-88
(B) 1989-90
(C) 1991-92
(D) 1993-94

Q. निम्नलिखित में कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द है?

(A) नमक
(B) लौंग
(C) भात
(D) पनीर

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘कामदेव’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

(A) मनोज
(B) अनंग
(C) मन्मथ
(D) निलय

Q. निम्नलिखित किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है?

(A) मैं सोता हूँ।
(B) मैं पाता हूँ।
(C) उसने पीटा।
(D) उसने खाई।

Q. निम्नलिखित में कौन-सा गुणवाचक विशेषण नहीं है?

(A) सच्ची बात
(B) मनों अनाज
(C) गोल आँखें
(D) गुलाबी रंग

Q. निम्नलिखित में कौन-सा पुल्लिंग शब्द है

(A) गिलहरी
(B) कोयल
(C) खटमल
(D) मक्खी

Q. लोकोक्ति और उनके सही अर्थ वाले जोड़े के विकल्प की पहचान कीजिए।

A                                                     –                    B

1. गंगा गए गंगादास, जमना गए जमनादास              a. अपनी असफलता पर खीझना
2. खिसियानी विल्ली खंमा नोचे                             b. सिद्धांतहीन व्यक्ति
3. का बरखा जब कृषि सुखाने                              c. आय के अनुसार खर्च करना
4. तेते पांव पसारिए जेती लंबी सौर                      d. समय के बाद सहायता मिलना

(A) 1-d,2-c,3-b,4-a
(B) 1-c,2-a,3-b,4-d
(C) 1-b,2-a,3-d,4-c
(D) 1-a,2-b,3-c,4-d

Q. हिंदी अकादमी शलाका सम्मान की पुरस्कार राशि है –

(A) 1 लाख
(B) 3 लाख
(C) 50 हजार
(D) 5 लाख

Q. ‘बहुत बढ़ा-चढ़ा कर कही गई उक्ति’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द चुनिए।

(A) भूमिका
(B) प्रष्टव्य
(C) अवैतनिक
(D) अतिशयोक्ति

Up Police Jail Warder Fireman Constable 19 Dec 2020 Solved Paper

Q. निम्न में से ‘पुष्टिमार्गीय भक्ति-संप्रदाय’ की स्थापना किसने किया?

(A) रामानुजाचार्य
(B) विट्ठलनाथ
(C) सूरदास
(D) वल्लभाचार्य

Q. निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।

(A) वह देर में सोकर उठता है।
(B) वह देर के साथ सोकर उठता है।
(C) वह देर तक सोकर उठता है।
(D) वह देर को सोकर उठता है।

प्रश्नों के लिए निर्देष:

निम्रलिखित अनुच्छेद को पढ़कर उसके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

भाषा में “लिंग विषयक चिन्तन” की परम्परा बहुत पुरानी है, भारतीय परिप्रेक्ष्य में पाणिनी से और ग्रीक में अरस्तू से ही चली आती है। इस चिन्तन में दो पक्ष उभर कर आते हैं लिंग प्राकृतिक है अथवा सुविधानुसार है, सादृश्य पर आधारित है अथवा विसंगतियों पर आधारित है। तब से लेकर चली आती इस परम्परा में सत्रहवीं सदी में “बिना कारण के व आदतन” प्रयोग का पहलू जुड़ गया और अर्नाल्ड और लान्सलाट ने इसे इसी रूप में लिया। हर्डर 1772, एडलंग 1783, हम्बोल्ट 1827, और ग्रिम 1890 आदि ने ‘कल्पना’ और ‘मानवीकरण’ की प्रवृत्तियों को भाषा में लिंग की उत्पत्ति का कारण बताया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण ‘ग्रिम के सिद्धान्त’ को माना गया। ब्रुगमैन ने इस विवाद में कहा कि “व्याकरणिक लिंग पहले से ही वहाँ था, यह केवल कल्पना की शक्ति का इस्तेमाल किया गया।” ब्रुगमैन का कहना है कि भारोपीय भाषाओं में आ, ई प्रत्यय मूलरूप में स्त्रीलिंग को व्यक्त नहीं करते। ब्रुगमैन के सिद्धान्त को रोथ ने ‘अविश्वसनीय का शिखर सम्मेलन करार दिया’। यह बहस चलते चलते जब संरचनावादी ब्लूमफील्ड तक आयी, तो उन्होंने कहा कि भाषा में लिंग का प्रयोग “यादृच्छिक होता है। संस्कृत के व्याकरण में लिंग निर्धारण के लिए जो आधार माने गए उनमें सबसे ऊपर रखा गया ‘अर्थ’ को- लिंग अर्थ के अनुसार निर्धारित होते हैं। यदि ऐसा है तो समानार्थी या पर्यायवाची भी उसी लिंग के होने चाहिए थे क्योंकि वे अर्थ के आधार पर ही एक समान संबंध रचनाओं में रखे गए हैं, पर ऐसा है नहीं।

Q. निम्न में से कौन कल्पना और मानवीकरण की प्रवृत्तियों को भाषा में लिंग की उत्पत्ति का कारण नहीं मानता?

(A) हर्डर
(B) हम्बोल्ट
(C) ग्रिम
(D) अर्नाल्ड

Q. भारतीय भाषा में लिंग विषयक चिन्तन’ की परम्परा किससे प्रारम्भ होती है?

(A) पाणिनी
(B) अरस्तू
(C) ब्रुगमैन
(D) ब्लूमफील्ड

Q. निम्न में कौन-सा विद्वान भारोपीय भाषाओं के संदर्भ में यह मानता है कि आ, ई प्रत्यय मूलरूप में स्त्रीलिंग को व्यक्त नहीं करते?

(A) ब्रुगमैन
(B) हम्बोल्ट
(C) एडलंग
(D) अरस्तू

Q. निम्न में कौन-सा विद्वान भाषा में लिंग का प्रयोग यादृच्छिक मानता है?

(A) रोथ
(B) ब्रुगमैन
(C) हर्डर
(D) ब्लूमफील्ड

Q. संस्कृत के व्याकरण में लिंग निर्धारण का प्रमुख आधार है ?

(A) शब्द
(B) अर्थ
(C) भाषायी जरूरत
(D) लैंगिक अस्मिता

Q. “रस से भरा” विग्रह का सामासिक पद इनमें से कौन सा है?

(A) रसीली
(B) रसायन
(C) रसपूरा
(D) रसभरा

Q. ‘कोई आया था।’ वाक्य में कौन-सा सर्वनाम-भेद का प्रयोग हुआ है?

(A) प्रश्नवाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) निजवाचक
(D) अनिश्चयवाचक

Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 210 में निर्देशित है –

(A) संसद में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
(B) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
(C) राज्य की राजभाषा/राजभाषाओं के बारे में
(D) संघ की राजभाषा के बारे में

Q. लोकोक्ति और उनके सही अर्थ वाले जोड़े के विकल्प की पहचान कीजिए।

A                                     –                     B
1. पंचों का कहा सिर माथे                         a. फैसला मानना
2. हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊ                   b. बीती बातें भूलकर भविष्य की सोचें
3. सहज पके सो मीठा होय                       c. समय पर ही काम पूरा होता है
4. बीती ताहि विसारि दे आगे की सुधि ले     d. सहायता करने वाले पर रौब जमाना

(A) 1-d,2-c,3-b,4-a
(B) 1-c,2-a,3-b,4-d
(C) 1-b,2-a,3-d,4-c
(D) 1-a,2-d,3-c,4-b

Q. कुँवर नारायण को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया था?

(A) सन् 2003
(B) सन् 2005
(C) सन् 2001
(D) सन् 2007

Q. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए – उद्यमी कभी भी हाथ पर ______ नहीं बैठते हैं, वे तो कुछ करके ही दिखाते हैं।

(A) सामान रखे
(B) पैसे रखे
(C) हाथ धरे
(D) पैर रखे

Q. राजस्व आयोग या बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, उत्तर प्रदेश में कितने सदस्य हैं?

(A) 2
(B) 3
(C) 7
(D) 10

Q. जी एस टी (GST) के तहत सामानों को व्यवस्थित तरीके से वर्गीकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किस कोड का उपयोग किया जाता है?

(A) HSN कोड
(B) SAC कोड
(C) GST कोड
(D) PAC कोड

Q. जून 2020 तक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में कितने कोर ग्रूप हैं?

(A) 4
(B) 6
(C) 9
(D) 12

Q. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक रोहिंटन मिस्त्री द्वारा लिखी गई है?

(A) इंग्लिश, अगस्त
(B) अवर मून हैज़ ब्लड क्लॉट्स
(C) सीरियस मैन
(D) ए फाइन बैलेंस

Q. पट्टडाकल स्मारक, जो भारत के स्थापत्य रूपों के लिए: प्रसिद्ध हैं. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं?

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना

Q. पाकिस्तान के लरकाना जिले में सिंधु नदी के तट पर स्थित सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख शहर निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) आलमगीरपुर

Q. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान-पूसा का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) देहरादून
(D) करनाल

Q. मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों की समिति में कितने सदस्य हैं?

(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 24

Q. भारत सरकार का अधिकृत निकाय ‘APEDA’ कृषि क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस पक्ष से संबंधित है?

(A) समुद्री खाद्य पदार्थ का विपणन
(B) कृषि व्यापार क्षेत्र सृजन
(C) प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात
(D) कृषि अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना

Q. निम्नलिखित में से किस तारीख को, विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) 05 जून
(B) 08 जून
(C) 12 जून
(D) 21 जून

Q. निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय पुलिस बल मिलिशिया के रूप में उभरा है जिसे ‘कछार लेवी’ कहा जाता है, जो उत्तर पूर्व भारत के कुछ सबसे दूरस्थ और अल्पविकसित क्षेत्रों में तैनात है?

(A) सीमा सुरक्षा बल (BSF)
(B) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
(C) असम राइफल्स (AR)
(D) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)

Q. ओडिशा में प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का निर्माण करवाने वाला शासक निम्नलिखित राजवंशों में से किससे संबंधित है?

(A) चोल राजवंश
(B) पल्लव राजवंश
(C) कदंब राजवंश
(D) गंग राजवंश

Q. भारत में मानव अधिकार सरंक्षण अधिनियम (PHR(A)) कब लागू हुआ था?

(A) 1952
(B) 1967
(C) 1993
(D) 2006

Q. मेक्सिको की मुद्रा क्या है?

(A) रुपया
(B) दिनार
(C) पेसो
(D) डॉलर

Q. निम्नलिखित में से कौन सा लॉन्च वाहन मिशन चंद्रयान-2 में उपयोग किया गया था?

(A) GSLV MkIII
(B) PSLV C11
(C) GSLV F11
(D) PSLV C45

Q. सितंबर 2019 में भारत के निम्नलिखित किस राज्य ने मालदीव के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया ताकि द्वीपीय देश में कैंसर केयर सुदृढ़ हो सके?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

Q. निम्नलिखित में से कौन सा साइबर अपराध नहीं है?

(A) पोर्नोग्राफिक (अश्लील) मेल भेजना
(B) सोशल नेटवर्क को विकृत करना
(C) हैकिंग
(D) बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री कॉपी करना

Q. निम्नलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया के कारण होता है?

(A) इंफ्लुएंजा
(B) निमोनिया
(C) चेचक
(D) जुकाम

Q. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प भारत में रबी फसल का उदाहरण नहीं है?

(A) सरसों
(B) गेहूँ
(C) कोहड़ा
(D) जौ

Q. लखनऊ घराना निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(A) संगीत और नृत्य
(B) हथकरघा
(C) साहित्य
(D) अनुष्ठान

Q. ‘निरन्तरता-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?

(A) दे डालो
(B) पानी बरसने लगा
(C) बरसता रहता है
(D) पा लिया

Q. सन् 1968 में किस साहित्यकार को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

Q. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए – माँ ने बाज़ार से _________ ख़रीदे।

(A) जलेबियाँ
(B) साड़ियाँ
(C) एक छाता
(D) बहुत कुछ

Q. दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गों को हटा कर सही वाक्य छाँटें – वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।

(A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
(B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
(C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
(D) वह छत पर नीचे गिर पड़ा।

Q. नन्ददास इनमें से किस ग्रंथ के लेखक हैं ?

(A) भाव विलास
(B) ललित ललाम
(C) रस मंजरी
(D) छत्रसाल शतक

Q. ‘केंद्रीय हिंदी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई?

(A) सन् 1973
(B) सन् 1981
(C) सन् 1952
(D) सन् 1960

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना नरोत्तमदास की है?

(A) सुदामाचरित
(B) हनुमन्नाटक
(C) रुक्मिणी मंगल
(D) जानकी मंगल

Q. निम्नलिखित में बहुवचन शब्द है –

(A) डिबिया
(B) हीरा
(C) प्याला
(D) समाचार

Q. केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण स्कूल कहाँ स्थित है?

(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) कोलकाता

Q. म्यांमार में ‘भारत का दूतावास’ निम्नलिखित में से कि स्थान पर है?

(A) यांगून
(B) थाटोन
(C) तौन्गयी
(D) मांडले

Q. संत कबीर नगर ज़िले का पुलिस प्रशासन किस पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?

(A) गोरखपुर
(B) बरेली
(C) प्रयागराज
(D) कानपुर

Q. RPF का सबसे उपयुक्त पूर्ण रूप निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) रेलवे पुलिस फोर्स
(B) रिज़र्व पुलिस फोर्स
(C) रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
(D) रीजनल प्रोटेक्शन फोर्स

Q. जून 2020 में चीन के साथ संघर्ष में कमांडिंग ऑफिसर सहित 20 से अधिक सैनिक निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मारे गए?

(A) गलवान घाटी
(B) दारमा घाटी
(C) दीहिंग घाटी
(D) लुग घाटी

Q. CRPF का सबसे उपयुक्त पूर्णरूप निम्नलिखित में से के सा है?

(A) चेन्नई रेलवे पुलिस फोर्स
(B) चेन्नई रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
(C) सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स
(D) सेंट्रल रिज़र्व प्रोटेक्शन फोर्स

Q. एक ट्रेन एक खड़े हुए व्यक्ति को 15.3 सेकंड में पार करती है ३ और यह 196 मी. लंबे एक पुल को 43.3 सेकंड में पार करती है। ट्रेन की गति है

(A) 5 मी. प्रति सेकंड
(B) 12 किमी. प्रति घंटे
(C) 7 मी. प्रति सेकंड
(D) 18 किमी. प्रति घंटे

Q. एक कक्षा के A और B दो सेक्शन हैं, जिनमें क्रमश: 36 और 44 छात्र हैं। यदि सेक्शन A के छात्रों का औसत भार 40 किग्रा और सेक्शन B के छात्रों का 35 किग्रा है, तो एक मा दोनों सेक्शन के छात्रों का औसत भार होगा

(A) 36.55 किग्रा
(B) 37.25 किग्रा
(C) 39.45 किग्रा
(D) 41.58 किग्रा

Q. हरि ने वार्षिक ब्याज 10% की दर पर एक निश्चित राशी x का निवेश किया है। यदि निवेश साधारण ब्याज देता है और 4 साल के अंत में प्राप्त कुल राशि ₹ 21,000 है, तो X का मूल्य क्या था?

(A) ₹ 12,600
(B) ₹ 13,400
(C) ₹14,200
(D) ₹ 15,000

Q. दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात है

(A) उनकी तद्नुरूपी भुजाओं के अनुपात के बराबर
(B) उनकी तद्नुरूपी भुजाओं के अनुपात के वर्ग के बराबर
(C) उनकी तद्नुरूपी भुजाओं के अनुपात के घन के बराबर
(D) उनके तद्नुरूपी उच्चत्व के अनुपात के बराबर

Q. 2 चर में एक रेखीय समीकरण का सामान्य रूप है

(A) ax + by + c= 0 जहाँ a, b, c वास्तविक संख्याएँ हैं और a, b शून्येतर संख्याएँ हैं।
(B) ax + by + c = 0 जहाँ a, b, c वास्तविक संख्याएँ हैं।
(C) ax + by + c = 0 जहाँ a = b = 0 और c शून्येतर वास्तविक संख्या है।
(D) ax + by + c = 0 जहाँ a, b और c वास्तविक संख्याएँ हैं और अलग-अलग हैं।

Q. यदि दो संख्याओं का गुणनफल 864 है और उनका H.C.F. (महत्तम समापवर्तक) 12 है, तो उनका L.C.M. (लघुत्तम समापवर्तक) क्या है?

(A) 36
(B) 72
(C) 144
(D) 288

Q. एक उम्मीदवार को किसी चुनाव में 57% वोट मिलता है और वह दूसरे उम्मीदवार को 6,524 वोटों से हरा देता है। यदि वहाँ केवल दो उम्मीदवार हैं, तो हारे हुए उम्मीदवार को कितने वोट मिलते हैं?

(A) 46,600
(B) 20,038
(C) 26,562
(D) 41,200

Q. निम्रलिखित चार विकल्पों में से एक का चय दूसरी जोड़ी को दी गई पहली जोड़ी के समरूप: एक का चयन कीजिए. के समरूप बनाएगा – बुल : कॉव :: स्टैलियन : ?

(A) जेब्रा
(B) मेर
(C) पोनी
(D) स्टेग

Q. एक घन से 4 आयत बनाने के लिए उसे न्यूनतम कितने बार काटने की आवश्यकता है?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Q. 101, 90, 80, ?, 63, 56 श्रृंखला में अनुपस्थित पद कौन सा है?

(A) 79
(B) 77
(C) 75
(D) 71

Q. “NATIONAL” शब्द के कुछ अक्षरों का उपयोग करके एक जानवर का नाम बनता है। इस प्रकार बनने वाले जानवर का नाम कौन-सा है?

(A) LOON
(B) KOEL
(C) LION
(D) DEER

Q. निर्देश : प्रश्न में एक कथन और उसके दो तर्क, I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि दिए गए तर्कों में से कौन-सा तर्क मज़बूत और कौन-सा तर्क कमज़ोर है।

कथन : क्या हमें सवारी का आनंद लेने के लिए बिना हेलमेट के बाइक चलाना चाहिए?
तर्क: I. हाँ, बिना हेलमेट के सवारी करना सुरक्षित और आनंददायक होता है।
II. नहीं, हेलमेट पहन कर सवारी करना किसी भी दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा के लिए बेहतर है।

1. केवल तर्क I मज़बूत है।
2. केवल तर्क II मज़बूत है।
3. I और II दोनों तर्क मज़बूत हैं।
4. न तो तर्क I और न ही तर्क II मज़बूत है।

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Q. नीचे एक कथन और उसकी दो पूर्वधारणाएँ दी गई हैं। उत्तर को इस रूप में चुनिए

A, यदि कथन में केवल पूर्वधारणा (i) निहित है।
B, यदि कथन में केवल पूर्वधारणा (ii) निहित है।
C, यदि कथन में (i) और (ii) दोनों पूर्वधारणाएँ निहित हैं।
D, यदि कथन में दोनों ही पूर्वधारणाएँ निहित नहीं हैं।

कथन : बच्चों को स्मार्टफोन के निरंतर उपयोग से दूर रखा जाना चाहिए।
पूर्वधारणाएँ : (i) बच्चों द्वारा स्मार्टफोन का उपयोग उनकी आँखों और दृष्टिशक्ति को नुकसान पहुंचाता है।
(ii) लंबी अवधि के लिए स्मार्टफोन में गेम खेलना आँखों के लिए आरोग्यकर है।

(A) C
(B) B
(C) A
(D) D

Q. K उत्तर की ओर 10 किमी. चलता है। वहाँ से वह दक्षिण की ओर 6 किमी. चलता है। इसके बाद वह 3 किमी. पूर्व की ओर चलता है। अपने प्रारंभ-स्थल के वह कितनी दूर और किस दिशा में है?

(A) 5 किमी. पश्चिम
(B) 5 किमी. उत्तर-पूर्व
(C) 7 किमी. पूर्व
(D) 7 किमी. दक्षिण-पश्चिम

Q. अधिकांश सफल लोग मानसिक दृढ़ता के प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि वे

(A) केवल अपनी गलतियों को याद रखते हैं।
(B) अपनी गलतियों से सीखते हैं।
(C) अपनी गलतियों को अनदेखा करते हैं।
(D) गलतियाँ करने से बचते हैं।

Q. भारत में जिला स्तर पर सार्वजनिक सुरक्षा का रखरखाव मुख्य रूप से इसकी ज़िम्मेदारी है

(A) राज्य सरकार की
(B) केंद्र सरकार की
(C) जिला प्रशासन की
(D) पंचायती राज की

Q. प्राचीन भारत में जब संघर्ष होता था या गाँव में अपराध घटित होते थे, तो निम्नलिखित में से इस एक को छोड़कर, एक समाधान खोजने के लिए सभी जिम्मेदार होते थे :

(A) गाँव की पंचायत
(B) गाँव के बुजुर्ग
(C) गाँव का प्रधान
(D) गाँव की स्त्रियाँ

Q. शंकर उन परिस्थितियों में काम करना पसंद करता है जहाँ वह अपनी रचनात्मकता का उपयोग कर सके और नए विचार पेश कर सके। उसे प्रदर्शन (थिएटर या संगीत) और दृश्य कला में आनंद मिलता है। शंकर की रुचि निम्नलिखित में से कौन-से पेशे में होने की संभावना है?

(A) हैल्थ केयर
(B) ऑडियो और वीडियो प्रौद्योगिकी
(C) वित्त
(D) लोक प्रशासन

Q. विशाल जनसंख्या वाले किसी भी देश में लगभग सभी निजी या सार्वजनिक मुद्दों में कानून और व्यवस्था की स्थिति उत्प्पन्न करने की संभावना होती है। निम्रलिखित में से कौन सी स्थिति कानून और व्यवस्था की स्थिति में बदल नहीं सकती है?

(A) सरकार द्वारा कृषि उत्पादों पर सब्सिडी निरस्त किये जाने से किसानों का विरोध प्रदर्शन।
(B) महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में महिलाओं का विधानसभा की ओर जुलूस पर निकलना।
(C) धार्मिक प्रदर्शन में भाग लेने के लिए लोगों का सड़क के दोनों ओर एकत्रित होना।
(D) बाल दिवस समारोह में भाग लेने विभिन्न स्कूलों के बच्चों का एकत्रित होना।

Q. पॉल, बचपन से ही जासूस बनने का सपना देखता था। उसने एक तहकीकात करने वाला व्यक्ति बनने के लिए आवश्यक कौशल विकसित किया। पॉल द्वारा, निम्नलिखित में से कौन-से गुण को प्रदर्शित किए जाने की संभावना नहीं है?

(A) उसे जटिल समस्याओं को हल करने में मज़ा आता है।
(B) वह आसानी से ऊब जाता है, निष्क्रिय है, और उसमें ऊर्जा की कमी है।
(C) वह जानकारी एकत्र करता है और स्थितियों का विश्लेषण करता है।
(D) जब वह लोगों के साथ होता है, तो वह विचारों पर ध्यान केंद्रित करता है।

Q. देश ‘Y’ में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण प्याज़ की कीमत में जबरदस्त वृद्धि हुई। यह ₹80 प्रति किलो तक चली गई। जनता ने मांग की कि सरकार को प्याज़ की कीमत नीचे लाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार ने हस्तक्षेप किस और प्याज के दाम को नियंत्रण में लाई। सरकार द्वारा की गई निम्नलिखित में किस कार्यवाही ने प्याज़ की कीमत को कम कर में मदद की होगी?

(A) प्याज़ के निर्यात पर तुरंत रोक लगाई।
(B) व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे प्याज का स्टॉक जमान करें।
(C) प्याज़ का उपयोग कम करने के लिए उपभोक्ताओं को पुरस्कृत किया।
(D) प्याज़ व्यापारियों के लिए स्टॉक सीमा को हटाना।

Q. मिस्टर जोजो ने 5% वार्षिक ब्याज की साधारण दर पर कुछ राशि निवेश की। आठ वर्ष के अंत में निवेश की गई राशि और अर्जित ब्याज मिलकर ₹ 1,400 थे। निवेश की गई राशि थी

(A) ₹ 1,000
(B) ₹1,200
(C) ₹900
(D) ₹ 850

Q. एक सेट (36, 39, 45) दिया गया है। विकल्प में दिए गए सेट्स में से एक को छोड़कर बाकी सभी तत्वों के HCF पर विचार करने पर समान हैं। भिन्न सेट ज्ञात कीजिए।

(A) (24, 16, 32)
(B) (48, 15, 9)
(C) (12, 18, 21)
(D) (27, 33, 6)

Q. रोहित, रोहन और रानी तीन दोस्त प्रशासनिक कार्यालय में अपने फीस के भुगतान के लिए कतार में खड़े हैं। रोहित कतार के आरंभ की 9 वीं जगह पर खड़ा है। रानी अंत से 14 वीं जगह पर है। रोहन और रानी के बीच 4 छात्र हैं और रोहन और रोहित के बीच 5 छात्र हैं। अगर रानी का स्थान आरंभ से 20 वाँ है, तो कतार में छात्रों की कुल संख्या है

(A) 35
(B) 30
(C) 34
(D) 33

Q. इंडोनेशिया की राजधानी कौन सी है?

(A) सुमात्रा
(B) पोर्ट-ओ-प्रिंस
(C) मनीला
(D) जकार्ता

Q. निम्नलिखित में से किस देश ने, सितंबर 2020 में रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के साथ ‘पैसेज एक्सरसाइज’ किया?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) भारत
(D) चीन

Q. डॉक्टर के पर्चे पर प्रतीक Rx सामान्यतः क्या दर्शाता है?

(A) देना
(B) देखना
(C) लेना
(D) संबोधित करना

Q. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें और सही विकल्प चुनें।

(i) कच्छ का ग्रेट रण भारत के थार रेगिस्तान में एक नमकीन दलदल है, जिसे दो भागों में विभाजित किया जाता है, जिसे कच्छ का ग्रेट रण (GRK) और लिटिल रण ऑफ कच्छ (LRK) के नाम से जाना जाता है।
(ii) भारतीय घुड़खर की प्रमुख आबादी कच्छ के छोटे रण में है और इस क्षेत्र को घुड़खर अभयारण्य घोषित किया गया है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 4953.70 वर्ग किमी है।

(A) (i) सही है और (ii) सही है
(B) (i) सही है और (ii) गलत है
(C) (i) गलत है और (ii) सही है
(D) (i) गलत है और (ii) गलत है ।

Q. भारत का वह कौन सा ज़िला था जहाँ व्यावसायिक वानिकी के विरुद्ध चिपको आंदोलन शुरू हुआ था?

(A) उत्तरकाशी
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) टिहरी गढ़वाल

Q. पादप वाइरस TMV का पूर्ण रूप क्या है?

(A) टोबेको मोजेक वाइरस
(B) टोबेको मार्बल वाइरस
(C) ट्रान्सिटिव मोजेक वाइरस
(D) ट्रान्सपोर्टिव मोजेक वाइरस

Q. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प राजस्थान में स्थित राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य के संबंध में गलत है?

(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(C) सरिस्का टाइगर रिजर्व
(D) सह्याद्री टाइगर रिजर्व

Q. 1831 में ‘बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, उत्तर प्रदेश’ की स्थापना कहाँ की गई थी?

(A) लखनऊ
(B) इलाहाबाद
(C) बरेली
(D) रामपुर

Q. निम्नलिखित में से कौन सी कल्पना चावला की जीवनी है और जॉन पीयर हैरिसन (Jean Pierre Harrison) द्वारा लिखी गई है?

(A) ऐज़ ऑफ टाइम
(B) फ्लड ऑफ फायर
(C) द मदर आई नेवर न्यू
(D) डेयर टू डूः फॉर द न्यू जेनरेशन

Q. भारतीय संविधान के आर्टिकल 326 के अनुसार, हर राज्य के विधान सभा और विधान परिषद के चुनाव वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे। वयस्क मताधिकार से तात्पर्य है कि प्रत्येक भारतीय नागरिक की उम्र चुनाव में भाग लेने के लिए कितने वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए?

(A) 18 वर्ष
(B) 19 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 21 वर्ष

Q. भारतीय संविधान के निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से कौन सा 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के रोजगार पर प्रतिबंध लगाता है?

(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार

Q. “डोलु कुनीथा” भारत के किस राज्य का लोक नृत्य है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) बिहार
(D) कर्नाटक

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Up Police Jail Warder Fireman 19 Dec 2020 Evening Solved Paper, up police evening paper, up police fireman solved paper, up police fireman answer key hindi, up police answer key 2020 के बारे में बताया. अगर आपको इससे जुडी कोई एनी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close