Question PaperStudy Material

Up Police Jail Warder Fireman 20 Dec 2020 Evening Solved Paper

Up Police Jail Warder Fireman 20 Dec 2020 Shift 2 Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको Up Police Jail Warder Fireman 20 Dec 2020 Evening Solved Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने पेपर को चेक कर सकते है और अपने पेपर की answer key यहाँ से चेक कर सकते है.

Up Police Jail Warder Fireman 20 Dec 2020 Evening Solved Paper

Up Police Jail Warder Fireman 20 Dec 2020 Evening Solved Paper
Up Police Jail Warder Fireman 20 Dec 2020 Evening Solved Paper

Q. पाँच संख्याएँ 12, 24, 35, 27 तथा 17 एक सेट के रूप में दी गई हैं। यदि सेट की प्रत्येक संख्या को 3 के साथ जोड़कर फिर 4 से गुणा किया जाता है, तो सेट की नई संख्याओं का औसत क्या होगा?

(A) 92
(B) 104
(C) 26
(D) 81

Q. यदि कोई व्यक्ति 8 किमी. प्रति घंटे की बजाय 12 किमी. प्रति घंटे की गति से चलता है, तो वह 54 किमी. अधिक चल सकेगा । उसके द्वारा तय की गई वास्तविक दूरी कितनी थी?

(A) 54 किमी.
(B) 64 किमी.
(C) 84 किमी.
(D) 108 किमी.

Q. किसी कर्मचारी का वेतन पहले 50% बढ़ जाता है और उसके बाद 44% घट जाता है। उनके वेतन में परिवर्तन का कुल प्रतिशत कितना था?

(A) 6% वृद्धि
(B) 16% कमी
(C) 16% वृद्धि
(D) 6% कमी

Q. यदि a गुणा का संकेत है, b विभाजन का संकेत है, c योग का संकेत है, और d घटाव का संकेत है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान कितना है? 8a3c24b12d19

(A) 70
(B) 7
(C) 14
(D) 31

Q. अन्ना ने किसी बैंक में एक निश्चित राशि का निवेश किया है, जो साधारण ब्याज देता है। 2 साल के अंत में निवेश का मूल्य ₹240 था। 3 साल तक उसने और इंतज़ार किया और अंत में ₹420 प्राप्त किया। उसके द्वारा आरंभ में निवेश की गई मूल राशि कितनी है?

(A) ₹ 100
(B) ₹ 120
(C) ₹ 150
(D) ₹ 180

Q. निर्देश : प्रश्न में एक कथन और उसके दो तर्क, I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि दिए गए तर्कों में से कौन-सा तर्क मज़बूत और कौन-सा तर्क कमज़ोर है।

कथन : क्या सभी को स्वस्थ रहने के लिए फलों के ज़्यादा सेवन से बचना चाहिए?
तर्क : I. हाँ, फल महँगे होते हैं, इसलिए उनसे बचना बेहतर है।
II. नहीं, फल महत्वपूर्ण विटामिन और खनिजों का एक अच्छा पूरक हैं, जो शरीर के लिए आवश्यक है।
1. केवल तर्क I मज़बूत है।
2. केवल तर्क II मज़बूत है।
3. I और II दोनों तर्क मज़बूत हैं।
4. न तो तर्क I और न ही तर्क II मज़बूत है।

(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1

Q. नीचे एक कथन और उसके दो पूर्वधारणाएँ दी गई हैं। उत्तर को इस रूप में चुनिए –

A, यदि कथन में केवल पूर्वधारणा (i) निहित है।
B, यदि कथन में केवल पूर्वधारणा (ii) निहित है।
C, यदि कथन में (i) और (ii) दोनों पूर्वधारणाएँ निहित हैं।
D, यदि कथन में दोनों ही पूर्वधारणाएँ निहित नहीं हैं।

कथन : धूम्रपान के दौरान उत्पन्न होने वाले कार्सिनोजेन फेफड़ों को प्रभावित करते हैं, इसलिए धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

पूर्वधारणाएँ :
(i) धूम्रपान से मृत्यु होती है।
(ii) जलने पर सिगरेट कार्सिनोजेन उत्पन्न करती हैं।

(A) C
(B) B
(C) A
(D) D

Q. क्रिस्टीना अपनी वेतन का आधा खर्च करती है और आधा बचाती है| यदि वह ₹ 40,000 मासिक खर्च करती है, तो उसकी वार्षिक बचत क्या है?

(A) ₹ 4,80,000
(B) ₹ 5,20,000
(C) ₹ 6,00,000
(D) ₹ 7,20,000

Q. 489758684, 89758684, 8975868, 975868, 97586, 7586, ? श्रृंखला की आगामी संख्या कौन-सी है ?

(A) 586
(B) 678
(C) 687
(D) 758

Q. यदि दक्षिण-पूर्व, पूर्व बन जाता है और उत्तर-पश्चिम, पश्चिम बन जाता है। दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण बन जाता है और बाकी सभी दिशाएँ इसी तरह बदल जाती हैं, तो उत्तर दिशा के लिए इनमें से कौन सी होगी?

(A) पूर्व
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर-पश्चिम

Q. एक घड़ी अभी 10 बजकर 10 मिनट का समय बता रही है। यदि घड़ी 30 मिनट धीमी गति से चल रही है, तो 7,200 सेकंड के बाद घड़ी में समय क्या होगा?

(A) 11:40 AM
(B) 11:40 PM
(C) 12:40 AM
(D) 12:40 PM

Q. निम्नलिखित चार विकल्पों में से एक का चयन कीजिए, जी दूसरी जोड़ी को दी गई पहली जोड़ी के समरूप बनाएगा – JLHNF : PRNTL :: XZVBT : ?

(A) RJXDF
(B) DFBHZ
(C) DFJPX
(D) RTVXZ

Q. “CEMIRUOQ” अक्षरों के सेट में आए स्वरों को उसके अगले स्वरों के साथ और व्यंजनों को उसके अगले व्यंजनों के साथ बदल दिए जाते हैं। उन सभी को उसी क्रम में रखकर और फिर आखिर में एक अक्षर ‘S’ जोड़कर एक शब्द बनाया जाता है। इस प्रकार बनने वाला शब्द कौन-सा होगा?

(A) DINOSAURS
(B) DONKEYS
(C) ELEPHANTS
(D) EAGLES

Q. पंकज के पास भारत से एमबीबीएस और एमडी की डिग्री है। वह नौकरी खोजने के लिए अमेरिका चला जाता है। हालांकि अमेरिका में उसकी भारतीय योग्यता को मान्यता नहीं मिली है। और उसे नौकरी मिलना मुश्किल हो रहा है। नौकरी मिलने के लिए पंकज को क्या करने की आवश्यकता है?

(A) भारत वापस जाए और अपनी पुरानी नौकरी करे।
(B) अन्य नौकरियाँ ढूँढ़े और जो मिले उसे स्वीकार करे।
(C) कड़ी मेहनत से अध्ययन करे तथा कोशिश कर स्थानीय परीक्षा पास करे ताकि उसे वह मान्यता मिल सके जिसकी उसे जरूरत है।
(D) भारत लौटे और अमेरिका में नौकरी पाने की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए और एक मेडिकल डिग्री प्राप्त करे।

Q. जैन एक सामाजिक कार्यकर्ता है, जो भारत में लैंगिक समानता लाने की दिशा में काम कर रही है। आपको क्या लगता है कि निम्नलिखित में से कौन-सा कदम उसकी मदद करेगा?

(A) लड़कियों को मोबाइल और अन्य प्रकार की तकनीक का उपयोग करने की अनुमति न दे।
(B) निर्णय लेते समय लड़कियों और महिलाओं को क्या कहना है, सुनिश्चित करे कि इस पर विचार किया जाए।
(C) बाल विवाह को प्रोत्साहित करे और विवाहों में दहेज को स्वीकार करे।
(D) महिलाओं को शक्ति से जुड़े पदों को लेने से हतोत्साहित करे जहाँ वे महिलाओं को प्रभावित करने वाले कानून बनाने में मदद कर सकती हैं।

Q. पारुल में निर्णय लेने का कौशल अच्छा है और उच्च स्तरीय व्यवहार के साथ उसका चरित्र उत्कृष्ट है। वह बहुत साहसी होने के साथ-साथ बुद्धिमान है और आसानी से नस्ल, धर्म, लिंग, राजनितिक स्थिति, धन और रिश्तों से प्रभावित होती नहीं है। वह बहुत अच्छे संप्रेषण कौशल के साथ एक अच्छी श्रोता भी है। पारुल के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एक पेशा है?

(A) शेफ
(B) डॉक्टर
(C) वकील
(D) जज

Q. हैरिसन एक एम्बुलेंस चालक है। ड्राइविंग करते समय वह निम्नलिखित में से इस एक को छोड़कर, अन्य सभी कार्य करने के लिए अधिकृत है :

(A) पार्किंग स्थानों के बारे में चिंता किए बिना पार्क करना या खड़ी करना।
(B) एक रेड सिग्नल, स्टॉप सिग्नल या स्टॉप साइन पर आगे बढ़ जाना।
(C) मानव जीवन को खतरे में डाले बिना गति सीमा से अधिक जाना।
(D) जब वह ऑफ ड्यूटी हो तो आपातकालीन रोशनी और सायरन के साथ ड्राइव करना।

Q. वंचित बच्चे निम्नलिखित परिस्थितियों में इस एक को छोड़कर अन्य सभी के कारण पीड़ित होते हैं :

(A) धन का अभाव
(B) शिक्षा का अभाव
(C) ज्ञान का अभाव
(D) पोषण का अभाव

Q. सैमी एक नार्कोटिक्स अधिकारी है और वह अपनी काम के हिस्से के रूप में कई कार्य निष्पादित करता है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उसका कर्तव्य है?

(A) हत्या की जाँच के लिए सबूत और तथ्य इकट्ठा करना।
(B) देश में हथियार लाने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार करना।
(C) मादक पदार्थों की तस्करी और नशीली दवाएं रखने की जांच करना।
(D) नेताओं को विभिन्न कार्यक्रमों में और दैनिक आधार पर सुरक्षा प्रदान करना।

Q. जनता द्वारा पुलिस के कामकाज के खिलाफ उठाई गई निम्नलिखित में से सबसे गंभीर शिकायत कौन-सी है।

(A) समय पर अपराध स्थल पर नहीं पहुंचना
(B) गैंगस्टर के द्वारा की गई शिकायत दर्ज करने से मना करना
(C) यातायात संबंधी मामलों को हल करने की कोशिश नहीं
(D) अवैध रूप से एक संदिग्ध को हिरासत में लेना और उसे यातनाएं देना

Q. सैम अपने लंच ब्रेक के दौरान एक पार्क में बैठा है। उसकी बगल में एक युवक बैठा अपना लंच कर रहा है। वह खाना खत्म करता है और फिर खाली कंटेनर को बेंच के नीचे डाल कर जाने के लिए तैयार होता है। युवक के व्यवहार पर सैम की क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए?

(A) बस उसे जाते हुए देखता रहे और कुछ भी न करे।
(B) खाली कंटेनर को किसी कचरा पेटी में डालने का उससे अनुरोध करे।
(C) युवक के पास जाए और उसे थप्पड़ मारे।
(D) उसकी फ़ॉटो ले और सोशल मीडिया पर पोस्ट करे।

Q. बार्ट सड़क पर जाते हुए एक युवा जोड़े (एक स्त्री और एक पुरुष) को एक-दूसरे से लड़ते हुए देखता है। अचानक पुरुष महिला को घूसे मारने लगता है। ऐसी स्थिति में बार्ट द्वारा लिया गया सबसे बेहतर कदम कौन-सा होगा ?

(A) कोशिश करे और लड़ाई को रुकवाए।
(B) पुलिस को फोन कर शिकायत करे।
(C) दुर्व्यवहार को रिकॉर्ड कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करे।
(D) पीड़ित से बात करे और उसे सांत्वना दे।

Q. नील एक सर्जन है जो अनिल पर बहुत जटिल मस्तिष्क सर्जरी करने जा रहा है। नील के निम्नलिखित में से कौन सा गुण अनिल को मानसिक शांति देगा?

(A) दक्षता
(B) ईमानदारी
(C) सम्मान
(D) करुणा

Q. भारत में बेहतर विधि-शासन को इंगित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी घटना एक सकारात्मक उदाहरण है।

(A) एक छात्र नेता जो अपने कट्टरपंथी भाषणों से सरकार की नीतियों के विरुद्ध छात्रों को उकसा रहा है, उसे उचित ट्रायल के बिना गिरफ्तार किया और दोषी ठहराया जाता है।
(B) एक ऐतिहासिक फैसला, जिसमें संसद के एक मौजूदा सदस्य, मिस्टर एक्स, को अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद पद से अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।
(C) मिस्टर वाई जो जेल में था, अब आगे उसे चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा, चाहे उसके विरुद्ध एक औपचारिक आपराधिक आरोप ही क्यों ना लंबित हो।
(D) राजनीतिक पार्टी ‘WIP’ जिसने अभियान के वित्त नियमों में गतिरोध पैदा किया और झूठे खुलासे दर्ज कराए, को चुनाव लड़ने से वंचित नहीं किया जाएगा।

Q. पुलिस द्वारा निभाए गए कर्तव्यों में से निम्नलिखित में से इस को छोड़कर, अन्य सभी कम तनावपूर्ण है :

(A) दीर्घकालिक संगठनात्मक दबाव
(B) मृत्यु के संदेश देना
(C) सड़क के झगड़ों पर प्रतिक्रिया
(D) घरेलू हिंसा दर्ज करना

Q. जॉन ट्रेन के एक शांत डिब्बे में यात्रा कर रहा है और उस दिन प्रस्तुत किए जाने वाले असाइनमेंट के अंतिम भाग को पूरा कर रहा है। उसके बगल में बैठा व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर जोर से संगीत बजा रहा है। जॉन परेशान है। जॉन को निम्नलिखित में से कौन-सी बेहतर कार्रवाई करनी चाहिए?

(A) संगीत को नज़रअंदाज़ कर काम जारी रखने की कोशिश करे।
(B) काम पर ध्यान केंद्रित न कर पाने के कारण काम बंद कर दे।
(C) मुंह बनाकर अपनी चिड़चिड़ाहट जाहिर करे।
(D) व्यक्ति से हेडफ़ोन के उपयोग का अनुरोध करे।

Q. फोस्टर ने अपने कारखाने का निर्माण बहुत मेहनत और उत्साह के साथ किया। लेकिन उसका दुर्भाग्य है कि यह एक आग दुर्घटना में जल कर धूल में मिल गया। दुर्भाग्य से, वह अपनी कंपनी का बीमा करने में असफल रहा। फोस्टर द्वारा की गई निम्नलिखित में से कौन-सी टिप्पणी से संकेत मिलता है कि उसमें अपने दुर्भाग्य से निकलने के लिए मानसिक दृढ़ता है?

(A) शुक्र है, केवल मेरी गलतियाँ ही जली हैं और अब मैं नए सिरे से शुरुआत कर सकता हूँ।
(B) मैं अपने जीवन काल में अपने कारखाने को फिर से कभी नहीं बना सकता।
(C) मुझे लगता है कि मैं जहाँ भी जाता हूँ, बुरी किस्मत मेरा पीछा करती है।
(D) भगवान हमेशा उन लोगों को प्रतिफल देते हैं जो मेहनती नहीं हैं।

Q. उठाईगिरी बड़े और छोटे व्यवसाय के लिए समान रूप से एक समस्या है। यह इंगित करना मुश्किल है कि उठाईगिरी वास्तव में किसके द्वारा किया जा सकता है, और लोग ऐसा क्यों करते हैं इसका कोई एक मुख्य कारण नहीं है। उठाईगिरे ज़रुरत के कारण से या कोई एक ऐसा लक्जरी आइटम जिसे वे खरीद नहीं सकते उसे पाने के कारण से इसे करते हैं। उठाईगिरी रिटेलर्स के लिए चिंता का बढ़ता हुआ एक कारण है। उठाईगिरी की रोकथाम में निम्नलिखित कौन-सा उपाय मदद करेगा?

(A) सेल्स स्टाफ़ को व्यस्त या उसका ध्यान किसी अन्य ओर नहीं होना चाहिए।
(B) ग्राहकों को अन्य दुकानों से लाए शॉपिंग बैग अन्दर ले जाने की अनुमति दें।
(C) ग्राहकों को ट्रायल रूम में कई वस्तुएँ ले जाने की अनुमति दें।
(D) सुनिश्चित करें कि केवल कैश काउंटर पर पर्याप्त सहायक हैं।

Q. निम्नलिखित चार विकल्पों में से कान सा विकल्प न जोड़ी को पहली जोड़ी के समरूप बनाएगा : सप्तभुज : त्रिकोण

(A) नवभुज : पंचभुज
(B) अष्टभुज : षट्कोण
(C) समचतुर्भुज : दशभुज
(D) शंकु : धन

Q. पीटर का जन्मदिन 12 मार्च को रहता है और जॉन का जन्मदिन उसी महीने की 30 तरीख को आता है। यदि पीटर का जन्मदिन मंगलवार को है, तो जॉन का जन्मदिन सप्ताह के किस दिन होगा?

(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार

Q. यदि किसी महीने का पहला दिन सोमवार है, तो उस महीने के 31 वें दिन से 2 दिन पहले सप्ताह का कौन सा दिन होगा?

(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) गुरूवार
(D) शुक्रवार

Q. निम्नलिखित में से कौन सा, एक रिक्त समुच्चय है?

(A) {0}
(B) {x : x> 0 या x <0}
(C) {x: x2 = 4 या x = 3}
(D) {x : x2 + 1 = 0, x ∊ R}

Q. एक निश्चित कोड में, AT को AATT के रूप में लिखा जाता है, तो IN के लिए क्या कोड होगा?

(A) INNI
(B) NNII
(C) IINN
(D) NINI

Q. एक व्यंजक a√a, के लिए, जहाँ -101<a<101 है, वहाँ कितने मान ऐसे हैं जो सरलीकृत होने पर व्यंजक को पूर्णांक मान देते हैं ?

(A) 11
(B) 12
(C) 15
(D) 18

Q. चार विकल्पों में से विषम कौन सा है?

(A) A%1
(B) N%3
(C) P%6
(D) %K2

Q. चार विकल्पों में से विषम कौन सा है?

(A) 18%1
(B) 45%3
(C) K%61
(D) 52%7

Q. अमन और बीना एक दम्पति हैं। अमन विमल के पिता मनीष के भाई हैं। बीना लता की बहु है। विमल और लता के पति के बीच क्या रिश्ता है?

(A) पोता
(B) बेटा
(C) दादा
(D) भतीजा

Q. एक निश्चित कोड भाषा में, RAT को @#& के रूप में लिखा जाता है, तो TATA के लिए कोड क्या होगा?

(A) &#&#
(B) #&#&
(C) @#@#
(D) @#&@

Q. नीचे दिए गए शब्दों को सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें।

1. लुगदी
2. कागज़
3. पुस्तकालय
4. लकड़ी
5. पुस्तक

(A) 42135
(B) 41253
(C) 32154
(D) 35142

Q. उत्तर – पूर्व दिशा की ओर एक व्यक्ति, घड़ी की विपरीत दिशा में 450 डिग्री और फिर घड़ी की दिशा में 900 डिग्री पर मुड़ता है। अब वह किस दिशा की ओर है?

(A) दक्षिण-पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण

Q. यदि ‘p’ एक पूर्णांक है, तो “p” का सबसे छोटा संभावित मान क्या होगा जहाँ “p2 × 156 × 135″, 14 से विभाज्य है?

(A) 14
(B) 7
(C) 6
(D) 2

Q. दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आएगा? WYB, YUD, AQF, ?

(A) PZM
(B) HCZ
(C) CMH
(D) KXD

Q. एक निश्चित कोड भाषा में [RA SA HA] को [@@ ^^ **] के रूप में, [MA LA RA] को [^^ %% ##] के रूप में, [SA MA RA] को [%% ^^ **] के रूप में और [MA HA LA] को [%% @@ ##] के रूप में लिखा जाता है। तो “RA” के लिए कोड क्या होगा?

(A) ##
(B) ^^
(C) &&
(D) $$

Q. एक छात्र अपने घर से निकलता है और दक्षिण-पश्चिम दिशा में 4 किमी चलता है। वह दायीं ओर मुड़ता है और 3 किसी चलकर अपने स्कूल पहुंचता है। उसके घर से उसका स्कूल किस दिशा में है?

(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Q. शब्दों को उनके क्षेत्र के आरोही क्रम में व्यवस्थित करें।

1. जिला
2. नगर
3. राज्य
4. पंचायत
5. देश

(A) 12345
(B) 41325
(C) 21345
(D) 42135

Q. नीचे दी गई अक्षरों की श्रृंखला में, दायीं ओर से 4थे अक्षर और बायीं ओर से 4 थे अक्षर के बीच कितने अक्षर हैं? ABDCKLMRVGENOWQSTUVP

(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 14

Q. निम्नलिखित चार विकल्पों में से उसका चयन कीजिए जो दूसरी जोड़ी को पहली जोड़ी के अनुरूप बनाएगा। देखना : टेलीविजन :: पढ़ना : ?

(A) संगीत
(B) रेडियो
(C) खाद्य
(D) समाचार पत्र

Q. एक सेट (23, 12, 48) दिया गया है। निम्नलिखित तीन विकल्पों में तत्वों का गुणनफल दिए गए सेट के तत्वों के गुणनफल का गुणज है। भिन्न सेट ज्ञात कीजिए।

(A) (46, 24, 48)
(B) (36, 48, 69)
(C) (46, 28, 27)
(D) (69, 12, 16)

Q. यदि सोमवार को आरंभ होने वाले 31 दिनों के एक महीने में हर दूसरे मंगलवार को और सभी रविवार को छुट्टी होती है, तो उस महीने में कितने कार्यदिवस होते हैं?

(A) 21
(B) 23
(C) 24
(D) 25

Q. किस तरीके से इस समुच्चय को दो अलग-अलग समुच्चय में वर्गीकृत किया जा सकता है :
(1762, 3495, 6217, 1276, 3945, 9453)?

(A) (1762, 3945, 1276) और (3495, 6217, 9453)
(B) (3495, 6217, 1276) और (1762, 3945, 9453)
(C) (1762, 6217, 1276) और (3495, 3945, 9453)
(D) (1762, 6217, 9453) और (3495, 3945, 1276)

Q. उस विकल्प का चयन कीजिए, जो दिए गए चार विकल्पों में से विषम हो।

(A) AZ
(B) HS
(C) EU
(D) KP

Q. दिए गए चार विकल्पों में से तीन समान हैं। विषम विकल्प की पहचान कीजिए।

(A) SEVEN6
(B) TWO4
(C) FOUR3
(D) ELEVEN7

Q. कुछ लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं। रीता बाएँ से 15वें स्थान पर है और रानी दाएँ से 9वें स्थान पर है। उनके बीच 4 लड़कियां हैं और उस पंक्ति में रीता का स्थान रानी के स्थान से बायीं ओर है। यदि स्नेहा बाएँ ओर से 9वें स्थान पर है, तो दायीं ओर से वह किस स्थान पर है?

(A) 20वें
(B) 19वें
(C) 21वें
(D) 22वें

Q. डांस फ्लोर पर एक लड़की की ओर इशारा करते हुए कोमल ने कहा, “वह मेरे पति की पत्नी की बेटी की बहन है।” डांस फ्लोर वाली लड़की का कोमल के ससुर के साथ क्या रिश्ता है?

(A) चाची
(B) दादी
(C) बेटी
(D) पोती

Q. निम्नलिखित चार विकल्पों में से उसका चयन कीजिए जो दूसरी जोड़ी को पहली जोड़ी के अनुरूप बनाएगा। 8 : 64 :: 10 : ?

(A) 121
(B) 100
(C) 81
(D) 64

Q. एक ही सीधी रेखा का उपयोग करके, त्रिकोण से किस आकृति को बनाया जा सकता है?

(A) समलंब
(B) समांतर चतुर्भुज
(C) वृत्त
(D) वर्ग

Q. नीचे दी गई श्रृंखला के प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करने वाली संख्या कौन-सी है? 1, 11, 42, 219, 1542, ?

(A) 16970
(B) 16971
(C) 16972
(D) 16973

Q. चार बाईक चालकों ने एक वृत्ताकार पथ के प्रारंभ बिंदु से एक ही समय में अपनी बाइक की सवारी शुरू की। उन्होंने एक चक्कर लगाने के लिए लगभग 630, 540, 450 और 360 सेकंड लिए। वो चारों आरंभस्थल पर कितने समय के बाद फिर मिलते हैं ?

(A) 5 घंटे 50 मिनट
(B) 10 घंटे 30 मिनट
(C) 12 घंटे 20 मिनट
(D) 14 घंटे 40 मिनट

Q. सना, गोपी की तुलना में कम ऊँची है। गोविंद, निशा की तुलना में कम ऊँचा है, गोपी, गोविंद की तुलना में कम ऊँचा है। सना, रामा की तुलना में अधिक ऊँची है। अगर सभी बायीं से दायीं की ओर अपनी ऊँचाई के आरोही क्रम में खड़े होते हैं, तो गोपी का स्थान कहाँ होगा? (बायीं ओर से)

(A) पहला
(B) आखिरी
(C) तीसरा
(D) चौथा

Q. एक वस्तु के मूल्य में वार्षिक 20% का मूल्यह्रास होता है। यदि यह 2 वर्ष पहले खरीदी गई थी और इस समय इसका मूल्य ₹ 8,000 है, तो वास्तविक रूप से यह इस मूल्य में खरीदी गई थी

(A) ₹ 19,500
(B) ₹ 12,500
(C) ₹ 11,000
(D) ₹ 10,700

Q. इनमें से जिसका जन्म अंडे से होता हो’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?

(A) पक्षी
(B) अंडाणु
(C) अंडज
(D) अंत्यज

Q. निम्नलिखित में ‘अमृत’ का अनेकार्थक शब्द नहीं है –

(A) स्वर्ण
(B) पारा
(C) दूध
(D) मोती

Q. अमृतलाल नागर के उपन्यास ‘मानस का हंस’ की कथावस्तु है –

(A) बुंदेलखंड का सांस्कृतिक जीवन
(B) ह्रासोन्मुख बुद्धकालीन भारत
(C) लोरिक-चंदा की लोककथा
(D) तुलसीदास का मानसिक विकास

Q. ‘गंगा मैया’ उपन्यास के लेखक हैं

(A) नागार्जुन
(B) भैरव प्रसाद गुप्त
(C) राही मासूम रज़ा
(D) अब्दुल बिस्मिल्लाह

Q. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए – आजकल के नौजवानों ने बुजुर्गों की ____ खराब कर रखी है।

(A) मिट्टी
(B) बालू
(C) सूरत
(D) दिमाग

Q. ‘चैन की बंसी बजाना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा –

(A) सुख से रहना
(B) धीरे-धीरे काम करना
(C) बात पर अड़े रहना
(D) प्रतीक्षा करना

Q. ‘लोग भूल गए हैं’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि हैं

(A) गिरिजाकुमार माथुर –
(B) रघुवीर सहाय
(C) कुँवर नारायण
(D) त्रिलोचन

प्रश्नों के लिए निर्देश: निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर उसके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए

निबंध कविता, कहानी की तरह रचनात्मक साहित्य की एक विधा है। लेकिन इस शब्द का प्रयोग किसी विषय की तार्किक और बौद्धिक विवेचना करने वाले लेखों के लिए भी किया जाता है। निबंध के पर्याय रूप में संदर्भ, रचना और प्रस्ताव का भी उल्लेख किया जाता है। लेकिन साहित्यिक आलोचना में सर्वाधिक प्रचलित शब्द निबंध ही है। इसे अंग्रेजी के कम्पोजीशन और एसे के अर्थ में ग्रहण किया जाता है। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार संस्कृत में भी निबंध का साहित्य है। प्राचीन संस्कृत साहित्य के उन निबंधों में धर्मशास्त्रीय सिद्धान्तों की तार्किक व्याख्या की जाती थी। उनमें व्यक्तित्व की विशेषता नहीं होती थी। किन्त वर्तमान काल के निबंध संस्कृत के निबंधों से ठीक उलटे हैं। उनमें व्यक्तित्व या वैयक्तिकता का गुण सर्व प्रधान है। हिंदी साहित्य के आधुनिक युग में भारतेन्दु और उनके सहयोगियों से निबंध लिखने की परंपरा का आरंभ होता है। निबंध ही नहीं, गद्य की कई विधाओं का प्रचलन भारतेन्दु से होता है। यह इस बात का प्रमाण है कि गद्य और उसकी विधाएँ आधुनिक मनुष्य के स्वाधीन व्यक्तित्व के अधिक अनुकूल हैं। मोटे रूप में स्वाधीनता आधुनिक मनुष्य का केन्द्रीय भाव है। इस भाव के कारण परंपरा की रूढ़ियाँ दिखाई पड़ती हैं। सामयिक परिस्थितियों का दबाव अनुभव होता है। भविष्य की संभावनाएँ खुलती जान पड़ती हैं। इसी को इतिहास-बोध कहा जाता है। भारतेन्दु युग का साहित्य इस इतिहास-बोध के कारण आधुनिक माना जाता है।

Q. प्रस्तुत गद्यांश का शीर्षक होगा –

(A) हिंदी साहित्य
(B) गद्य की विधाएँ
(C) निबंध क्या है
(D) रचनात्मक साहित्य

Q. हिंदी में निबंध का प्रारंभ कब से हुआ?

(A) भक्तिकाल से
(B) भारतेन्दु युग से
(C) द्विवेदी युग से
(D) छायावाद से

Q. निबंध के संदर्भ में असत्य कथन है –

(A) निबंध को अंग्रेजी में कम्पोजीशन और एसे के अर्थ में ग्रहण किया जाता है।
(B) निबंध के पर्याय रूप में संदर्भ, रचना और प्रस्ताव का भी उल्लेख किया जाता है।
(C) निबंध शब्द का प्रयोग किसी विषय की तार्किक और बौद्धिक विवेचना करने वाले लेखों के लिए भी किया जाता है।
(D) वर्तमान काल के निबंधों में व्यक्तित्व या वैयक्तिकता का गुण नहीं होता।

Q. आधुनिक मनुष्य का केन्द्रीय भाव है –

(A) साहित्य
(B) निबंध
(C) स्वाधीनता
(D) इतिहास-बोध

Q. भारतेन्दु और उनके युग के संदर्भ में सत्य कथन है –

(A) गद्य-काव्य विधा का प्रचलन भारतेन्दु से होता है।
(B) हिंदी साहित्य में भारतेन्दु और उनके सहयोगियों से निबंध लिखने की परंपरा का आरंभ होता है।
(C) भारतेन्दु युग का निबंध प्राचीन संस्कृत साहित्य के निबंधों का विकास है।
(D) भारतेन्दु युग का साहित्य सिर्फ इतिहास-बोध के कारण आधुनिक नहीं माना जाता है।

Q. इनमें से ‘उसी समय का’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?

(A) तत्सम
(B) तुरंत
(C) तत्कालीन
(D) तत्काल

Q. कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?

(A) सकर्मक
(B) पूर्वकालिक
(C) कृदंत
(D) नामधातु

Q. “श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्रोध से जलने लगे। सब शोक अपना भूलकर करतल युगल मलने लगे। ‘संसार देखे अब हमारे शत्रु रण में मृत पड़े।’ करते हुए यह घोषणा वे हो गए उठ कर खड़े।” प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा रस है?

(A) रौद्र
(B) वीर
(C) भयानक
(D) वीभत्स

Q. निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिह्न को सुमेलित नहीं करता?

(A) पूर्ण विराम:।
(B) अल्पविराम :,
(C) योजक चिह्न : ०
(D) उद्धरण चिह्न : “”

Q. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए – जिसने गुलाबी कमीज़ पहनी है, ___ नाम श्याम है।

(A) जिसका
(B) उसका
(C) इसका
(D) किसका

Q. ‘चाबुक’ निबंध संग्रह के रचनकार हैं

(A) प्रेमचंद
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) महादेवी वर्मा

Q. भोर, विहान, निशांत निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?

(A) दिन
(B) शाम
(C) प्रभात
(D) संध्या

Q. “तुलसीकृत” शब्द का समास विग्रह करने पर करण कारक की कौन-सी विभक्ति मिलती है?

(A) द्वारा
(B) का
(C) में
(D) पर

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?

(A) जो बहुत बोलता हो – वाचाल
(B) जो कुछ नहीं जानता – अज्ञ
(C) जो मापा न जा सके – अपरिमेय
(D) जो अनुकरण करने योग्य हो- विश्वसनीय

Q. ‘जो भेदा न जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा

(A) सर्वशक्तिमान
(B) लौहपुरुष
(C) अभेद्य
(D) दुर्भेद

Q. व्याल, उरग, पन्नग निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?

(A) भौंरा
(B) हाथी
(C) सियार
(D) साँप

Q. ‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?

(A) कर्मवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कर्तृवाच्य
(D) अवधिवाच्य

Q. निम्नलिखित कौन-सा उपन्यासकार ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित नहीं हैं?

(A) जैनेन्द्र कुमार
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) मन्नू भंडारी
(D) अमृतलाल नागर

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प शब्द और उनके अनेकार्थक शब्दों की सही जोड़ी नहीं है?

(A) अंक-चिह्न, भाग्य
(B) कोट- किला, एक प्रकार का वस्त्र
(C) बलि- उपहार, कर
(D) सर- श्रद्धेय, तालाब

Q. निम्नलिखित में असत्य कथन की पहचान कीजिए –

(A) व्यंजन वर्गों के तीसरे, चौथे और पाँचवे व्यंजन सघोष
(B) व्यंजन वर्गों के पहले और दूसरे व्यंजन अघोष हैं।
(C) समस्त स्वर घोष ध्वनियाँ हैं।
(D) सभी विसर्ग सघोष हैं।

Q. निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।

(A) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
(B) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।
(C) श्रीकृष्ण को अनेकों नाम है।
(D) श्रीकृष्ण का अनेक नाम है।

Q. क्रिया का मूल रूप क्या कहलाता है?

(A) धातु
(B) कर्म
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय

Q. निम्नलिखित व्यंजनों में नासिक्य व्यंजन है –

(A) न्
(B) च्
(C) ढ़
(D) श्

Q. राजेश जोशी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?

(A) दो पंक्तियों के बीच
(B) नेपथ्य में हँसी
(C) मिट्टी का चेहरा
(D) एक दिन बोलेंगे पेड़

Q. सुरेंद्र वर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया था?

(A) सन् 1995
(B) सन् 1996
(C) सन् 1997
(D) सन् 1999

Q. निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।

(A) वे धीमी स्वर बोला।
(B) वह धीमे स्वर में बोले।
(C) वह धीमे स्वर में बोला।
(D) वे धीमी स्वर में बोला।

Q. “मोक्षप्राप्त” शब्द का समास विग्रह करने पर कौन-सी विभक्ति मिलती है?

(A) के लिए
(B) से
(C)द्वारा
(D) को

Q. ‘साँप छछंदर की गति होना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा –

(A) पछताना
(B) असमंजस में पड़ना
(C) घबरा जाना
(D) होश उड़ जाना

Q. निम्नलिखित में कौन-सा विकल्प सुमेलित नहीं है?

(A) अनुप्रास – समान व्यंजनों की आवृत्ति होता हो
(B) श्लेष- एक शब्द के दो या दो से अधिक अर्थ निकलते हों
(C) उत्प्रेक्षा- उपमेय में उपमान की कल्पना या संभावना प्रकट की जाए
(D) संदेह – जहाँ उपमान में उपमेय का संदेह प्रकट किया जाता है

Q. ‘भावविलास’ और ‘रसविलास’ कृति के लेखक हैं

(A) भूषण .
(B) मतिराम
(C) पद्माकर
(D) देव

Q. निम्नलिखित में से भारतीय अर्थव्यवस्था में सब्सिडी या आर्थिक सहायता का वर्णन करने के लिए कौन सा विकल्प सही है?

(A) उत्पादन के कारकों को व्यावसायिक उद्यमों द्वारा किया गया भुगतान
(B) देश की सरकार से एक उद्यम या एक उद्योग के लिए धन का हस्तांतरण
(C) निजी कंपनियों द्वारा शेयरधारकों को किया गया भुगतान
(D) देश की सरकार के लिए एक उद्यम या एक उद्योग द्वारा धन का हस्तांतरण

Q. भारत के संविधान की अनुसूचियों की कुल संख्या है:

(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14

Q. जीएसटी के लिए संविधान संशोधन के परिणामस्वरूप संविधान में निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद डाला गया है?

(A) अनुच्छेद 246A
(B) अनुच्छेद 146B
(C) अनुच्छेद 1220
(D) अनुच्छेद 101B

Q. सिंगापुर की मुद्रा कौन सी है?

(A) सिंगापुर स्टर्लिंग .
(B) सिंगापुर डॉलर
(C) सिंगापुर रुपिया
(D) सिंगापुर येन

Q. पानी का घनत्व अधिकतम होता है –

(A) 100°C पर
(B) 4°C पर
(C) 0°C पर
(D)-4°C पर

Q. 82°30’E जिसे भारत के मानक मेरिडियन के रूप में चुना गया है, उत्तर प्रदेश के किस जिले में से होकर गुजरता है?

(A) कानपुर
(B) आजमगढ़
(C) इलाहाबाद
(D) हमीरपुर

Q. भारत में स्वतंत्रता के बाद से कितनी बार नोटबंदी हुई हैं?

(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 5

Q. उत्तर प्रदेश की सरकार को 2020-21 में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में वस्तु व सेवा कर के रूप में (राज्य वस्तु और सेवा कर को छोड़कर) सबसे अधिक राजस्व प्राप्त करने की उम्मीद है?

(A) सीमा शुल्क
(B) राज्य उत्पाद शुल्क
(C) केंद्रीय उत्पाद शुल्क
(D) बिक्री और व्यापार कर

Q. भारत में जैन मान्यता के अनुसार, एक तीर्थंकर को एक तीर्थ के संस्थापक के रूप में परिभाषित किया गया है। चौबीस तीर्थंकरों में से पहले कौन हैं?

(A) महावीर
(B) पार्श्वनाथ
(C) रिषभनाथ
(D) अभिनंदना

Q. पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के तत्वावधान में निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान स्थापित किया गया था?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी
(B) केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी
(C) राष्ट्रीय जांच एजेंसी
(D) आंतरिक सुरक्षा अकादमी

Q. निम्नलिखित में से कौन सी वेबसाइट तीन आयामी तरीके से किसी विशिष्ट जगह को व्यू और रीव्यू करने में मदद करती है?

(A) गूगल अर्थ
(B) गूगल मेल
(C) गूगल डेस्कटॉप
(D) गूगल वीडियो प्लेयर

Q. एम्पीयर की SI इकाई है :

(A) प्रकाश की तीव्रता
(B) विद्युत प्रवाह
(C) विद्युत आवेश
(D) चुम्बकीय क्षेत्र में

Q. निम्रलिखित में से कौन सा विटामिन B6 का दूसरा नाम और

(A) थायमिन
(B) नियासिन
(C) पायरिडॉक्सीन
(D) रिबोफ्लेविन

Q. केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कहाँ स्थित है?

(A) हैदराबाद
(B) नई दिल्ली
(C) नागपुर
(D) भोपाल

Q. इरीडियम परत की खोज किसने की और नोबेल पुरस्कार भी जीता?

(A) हेनरी मोसेली
(B) पियरे क्यूरी
(C) सैंटियागो रेमोन
(D) लुइस अल्वारेज़

Q. मार्च 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से ज़िले ने, राज्य की जीडीपी में न्यूनतम योगदान दिया है?

(A) चित्रकूट
(B) श्रावस्ती
(C) महोबा
(D) मोनभद्र

Q. उस देश का नाम बताए जिसके साथ भारत ने नवंबर 2019 में न्यायिक और अन्य कानूनी क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।

(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) मालदीव

Q. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक अलेक्जेंडर ड्यूमा द्वारा लिखी गई है?

(A) द थ्री मस्केटियर्स
(B) द एडवेंचर्स ऑफ़ टॉम सॉयर
(C) द डिक्लाइन एंड फॉल ऑफ़ रोमन एम्पायर
(D) द ओल्ड मैन एंड द सी

Q. निम्नलिखित में से कौन सा दिन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (मीआरपीएफ) के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) 14 अप्रैल
(B) 14 जुलाई
(C) 8 मार्च
(D) 27 जुलाई

Q. 2018-19 की अवधि के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन रहे हैं?

(A) एच. एल. दत्तू
(B) प्रफुल्ल चंद्र पंत
(C) जयदीप गोविंद
(D) पिनाकी चद्र घोष

Q. भारत के थार रेगिस्तान में स्थित कच्छ का रण भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है ?

(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब

Q. ब्रिटिश सरकार द्वारा 1927 में, भारत में साइमन कमीशन भेजा गया था, उसका उद्देश्य क्या था?

(A) असहयोग आदोलन पर कार्रवाई करने के लिए
(B) हिंदू और मुस्लिम के बीच विवादों को हल करने के लिए
(C) भारत सरकार की संरचना में सुधारों के सुझाव हेतु
(D) असहयोग आदोलन के प्रभाव का विश्वेषण करने के लिए

Q. निम्नलिखित में से कौन सा प्रथम कंप्यूटर वायरस है?

(A) रैंडम
(B) ब्लास्टर
(C) सैसर
(D) क्रीपर

Q. भारत के निम्नलिखित में से किस पर्व प्रधानमंत्री द्वारा ‘डिस्कवरी ऑफ इन्डिया’ पुस्तक लिखी गई है?

(A) राजीव गांधी
(B) लाल बहादुर शास्री
(C) इंदिरा गांधी
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू

Q. किसने विलामंगटन को प्रथम विश्व युद्ध II हरिटज सिटी के रूप में घोषित किया?

(A) बराक ओबामा
(B) डोनाल्ड ट्रम्प
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) स्कॉट मॉरिसन

Q. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए पुलित्जर पुरस्कार दिया जाता है?

(A) खेल
(B) औषधि
(C) पत्रकारिता
(D) फ़ोटोग्राफी

Q. निम्नलिखित में से कौन यू.पी.जेड.ए और एल.आर अधिनियम का सबसे उपयुक्त पूर्ण रूप है?

(A) उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950
(B) उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन और भूमि राजस्व अधिनियम, 1950
(C) उत्तर प्रदेश ज़मींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950
(D) उत्तर प्रदेश ज़मींदारी उन्मूलन और भूमि राजस्व अधिनियम, 1950

Q. उत्तर प्रदेश में जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त करने वाला प्राधिकरण निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल
(B) उत्तर प्रदेश सरकार
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

Q. ‘आंतरिक सुरक्षा विभाग’ निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है?

(A) गृह मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) संसदीय कार्य मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय

Q. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 15वें महासचिव निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) एच. एल. दत्तू
(B) प्रफुल्ल चंद्र पंत
(C) जयदीप गोविंद
(D) ज्ञानेश्वर मनोहर मुळे

Q. निम्नलिखित विकल्पों में से वह एकमात्र देश कौन सा है, जिसके साथ भारत का एक प्रचलित प्रिफ़ेरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट (PT(A)) है

(A) अफ़गानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) तुर्की
(D) क्रोएशिया

Q. निम्नलिखित में से कौन सा बाल गंगाधर तिलक द्वारा किया गया साहित्यिक कार्य है?

(A) डॉन ऑफ़ द वेदास
(B) द ओरायन
(B) यंग इंडिया
(D) द कॉल टू यंग इंडिया

Q. हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग के लिए निम्नलिखित में से किस देश ने भारत के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ?

(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) मालदीव
(D) पाकिस्तान

Q. योग का वर्णन, निम्नलिखित में से किस वेद में किया गया है?

(A) सामवेद
(B) अथर्ववेद
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद

Q. सूची-I में दिए गए स्मारकों के नाम के साथ सूची-II में दिए गए उन ऐतिहासिक हस्तियों के नाम का मेल करें जिन्होंने इनका निर्माण कराया था।

सूची I                           – सूची II
(A) लाल किला (i) सुल्तान हैदर अली
(B) चारमीनार (ii) राजाधिराज शाह जहाँ
(C) लाल बाग (iii) मुहम्मद कुली कुतुब शाह

(A) (A)-(ii), (B)-(iii), (C)-(i)
(B) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(ii)
(C) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii)
(D) (A)-(ii), (B)-(i), (C)-(iii)

Q. चार्टर ने संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख अंगों की स्थापना की, संयुक्त राष्ट्र में कितने मुख्य निकाय या समितियां हैं?

(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 5

Q. भारत और नेपाल के बीच विवाद निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की सीमा के लिए है?

(A) बनबसा
(B) कालापानी
(C) जोगबनी
(D) रुपईडीहा

Q. महिला और बाल विकास मंत्रालय के अनुसार निम्नलिखित मे से कौन सा विकल्प महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों का हिस्सा बनने वाली योजनाओं के सन्दर्भ में गलत है।

(A) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
(B) आयुष्मान भारत योजना
(C) महिला ई-हाट
(D) स्वाधार गृह

Q. यदि समान आयतन के दो लंब वृत्तीय सिलिंडरों की त्रिज्या का अनुपात 3:1 है, तो उनकी ऊँचाई का अनुपात क्या है?

(A) 1:3
(B) 3:1
(C) 1:9
(D) 9:1

Q. k के किस मान के लिए समीकरण प्रणाली kx – y = 2 और 6x – 2y = 3 एक अद्वितीय समाधान है?

(A) k = 3
(B) k ≠ 3
(C)k = 0
(D)k =5

Q. यदि एक संख्या के छह बटा सात की एक-तिहाई 28 के बराबर है, तो वह संख्या है

(A) 392
(B) 90
(C) 12
(D) 98

Q. यदि 2 परिमेय संख्याओं का H.C.F. (महत्तम समापवर्तक) और L.C.F. (लघुतम समापवर्तक) समान हैं, तो वे निश्चित रूप से

(A) अभाज्य संख्याएँ हैं।
(B) सह-अभाज्य संख्याएँ हैं।
(C) संयुक्त संख्याएँ हैं।
(D) सम संख्याएँ हैं।

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Up Police Jail Warder Fireman Constable 20 Dec 2020 Evening Solved Paper, Up Police Jail Warder Fireman Constable Exam Paper 20 December 2020 Answer Key,  Up Police Jail Warder Fireman Constable Exam Paper 20 December 2020 Evening shift Answer Key, UPPRPB Up Police Jail Warder Fireman Constable Exam Paper Answer Key. के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close