Categories: G.K

विधि आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब

विधि संबंधी विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए सरकारें आवश्यकतानुसार आयोग नियुक्त कर देती है; इन्हें विधि आयोग (Law Commission, लॉ कमीशन) कहते हैं। स्वतन्त्र भारत में अब तक 22 विधि आयोग बन चुके हैं। 21 वें विधि आयोग का कार्यकाल 2018 तक था और न्यायमूर्ति बलबीर सिंह चौहान इसके अध्यक्ष थे। आज इस आर्टिकल में हम आपको विधि आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है.

विधि आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब

विधि आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. विधि संबंधी विषयों पर सुझाव देने के लिए सरकार कौन सा आयोग नियुक्त करती है?

Ans. विधि आयोग

Q. स्वतंत्र भारत में अब तक कितने विधि आयोग कार्य कर चुके हैं?

Ans. 20 कार्यरत

Q. प्रथम आयोग कब बना था?

Ans. 1833 ई. के चार्टर एक्ट के अंतर्गत 1829 ई. में

Q. इस आयोग के कितने सदस्य कितने थे?

Ans. अध्यक्ष मैकाले सहित चार सदस्य

Q. द्वितीय आयोग की नियुक्ति किस एक्ट के अंतर्गत हुई थी?

Ans. 1853 ई. के चार्टर एक्ट के

Q. तृतीय विधि आयोग कब निर्मित हुआ था?

Ans. 1861 ई. में

Q. इस आयोग ने कितनी रिपोर्ट दी थी?

Ans. सात

Q. चतुर्थ विधि आयोग का पारूप कब शुरू हुआ था?

Ans. 1879 ई. में

Q. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय संसद में पहले विधि आयोग की घोषणा कब हुई थी?

Ans. 5 अगस्त, 1955 ई. में

Q. इस आयोग में कितने सदस्य थे?

Ans. अध्यक्ष सीतलवाड़ सहित 11 सदस्य

Q. पहला विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. एस. सी. सीतलवाड़ (1955 ई.)

Q. दूसरा विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. टी. वी. वेंकट रमन (1959 ई.)

Q. तीसरा विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. जे. एल. कपूर (1961 ई.)

Q. चौथा विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. जे. एल. कपूर (1964 ई.)

Q. पांचवा विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. के. वी. के. सुंदरम (1968 ई.)

Q. छठा विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. पी. बी. गजेन्द्र गाड़कर (1971 ई.)

Q. सातवां विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. पी. बी. गजेन्द्र गाड़कर (1974 ई.)

Q. आठवां विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. एच. आर. खन्ना (1977 ई.)

Q. नौवाँ विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. पी. वी. दीक्षित (1979 ई.)

Q. दसवां विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. के. के. मैथ्यू (1981 ई.)

Q. ग्यारहवां विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. डी. ए. देसाई (1985 ई.)

Q. बहारवां विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. एम. पी. ठक्कर (1988 ई.)

Q. तेरहवाँ विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. के. एन. सिंह (1991 ई.)

Q. चौदहवां विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. के. जायाचन्द्र (1995 ई.)

Q. पंद्रहवा विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. बी. पी. जीवन रेड्डी (1977 ई.)

Q. सोलहवां विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. बी. पी. जीवन रेड्डी (2000 ई.)

Q. सतरहवां विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. एम. जगन्न्द्धा राव (2003 ई.)

Q. अट्ठारहवां विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. ए. आर. लक्ष्मण (2006 ई.)

Q. उन्नीसवाँ विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. पी. वी. रेड्डी (2009 ई.)

Q. बीसवाँ विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. डी. के. जैन (2012 ई.) ए. पी. शाह (2013 ई.)

Q. इक्कीसवाँ विधि आयोग का अध्यक्ष कौन था?

Ans. बलबीर सिंह चौहान (2016 ई.)

Q. पहला विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1955-1958

Q. दूसरा विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1958-1961

Q. तीसरा विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1961-1964

Q. चौथा विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1964-1968

Q. पाँचवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1968-1971

Q. छठा विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1971-1974

Q. सातवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1974-1977

Q. आठवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1977-1979

Q. नौवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1979-1983

Q. दसवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1983-1981

Q. ग्यारहवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1981-1985

Q. बारहवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1985-1988

Q. तेरहवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1988-1991

Q. चौदहवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1991-1994

Q. पन्द्र्हवान विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1995-1997

Q. सोलहवां विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 1997-2000

Q. सतरहवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 2000-2003

Q. अट्ठारहवां विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 2003-2006

Q. उन्नीसवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 2006-2009

Q. बीसवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 2009-2012

Q. इक्कीसवाँ विधि आयोग का कार्यकाल कितना था?

Ans. 2015-2018

आज इस आर्टिकल में हमने आपको विधि आयोग से जुड़े सवाल और उनके जवाब, विधि आयोग की स्थापना, विधि आयोग का गठन, 20वें विधि आयोग, प्रथम विधि आयोग के अध्यक्ष के बारे में बताया है.

अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकरी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Share
Published by
Manoj Swami

Recent Posts

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago