आज इस आर्टिकल में हम आपको अम्ल, क्षार एवं लवण – SSC Science Question Hindi के बारे में बताने जा रहे है.
सोडा क्षार किसका नाम है?
जलयोजित सोडियम कार्बोनेट
नींबू के रस में ph का अनुमाप कितना होता है?
7 से कम
पेयजल में ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
रोगाणुनाशी
सबसे प्रबल अम्ल कौन सा है?
ट्राइक्लोरो ऐसीटिक अम्ल
दूध को दही में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है
खमीरीकरण
ऑयल ऑफ विट्रीऑयल का रासायनिक नाम है
सल्फ्यूरिक अमल
फोटोग्राफी की फिल्म बनाने के लिए सिल्वर के कौन से लवण का प्रयोग किया जाता है?
सिल्वर सल्फेट
अमोनिया का एक गुण कौन सा है?
इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है
कैल्सियम हाइपोक्लोराइट
सिरका किस का वाणिज्यक नाम है?
एसीटिक अम्ल
लिटमस प्राप्त किया जाता है
लाइकेन से
बैटरी में किस एक अम्ल का प्रयोग किया जाता है?
सल्फ्यूरिक अमल
रासायनिक दृष्टि से चुने का पानी होता है
कैल्शियम हाइड्राक्साइड
कोका कोला का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?
फास्फोरिक अम्ल
कौन सा अम्ल है जो मूलतः कार्बनिक नहीं होता है?
सल्फ्यूरिक अम्ल
खाने के सोडा का रासायनिक नाम क्या है?
सोडियम नाइट्रेट
बोन ऐश में होता है
कैल्शियम फास्फेट
NaOH वाले यौगिक का सामान्य नाम है
कास्टिक सोडा