आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Bihar Police Constable Admit Card Download करने के बारे में बता रहे है. अगर आपने Bihar Police Constable के लिए form भरे हुए है तो आप अपना Admit Card बिहार police की ऑफिसियल वेबसाइट से Download कर सकते है. हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताएँगे जिनको फॉलो करके आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

"<yoastmark

Bihar Police Constable Admit Card Download

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार police की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. Link
  • इसके बाद में आपको यहाँ पर Important Notice: Download your e-Admit Card for written exam of Constable in Bihar Police. का नोटिस मिल जाएगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद में आपको एक नए page पर jump कर दिया जाएगा. Direct Link
  • इस page पर आपको अपना Application No. और DOB enter करना है.
  • इसके बाद में आपको submit button पर क्लिक कर देना है.
  • Submit button पर क्लिक करने के बाद में आपको Admit Card को डाउनलोड करने के आप्शन दिखा दिए जायेंगे.
  • इस प्रकार आप Admit Card को आसनी से डाउनलोड कर सकते है.

Bihar Police Constable PET Admit Card Download

  • सबसे पहले बिहार police की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. Link
  • इस page पर आपको अपना Application No. और DOB enter करना है."<yoastmark
  • इसके बाद में आपको submit button पर क्लिक कर देना है.
  • Submit button पर क्लिक करने के बाद में आपको PET Admit Card को डाउनलोड करने के आप्शन दिखा दिए जायेंगे.
  • इस प्रकार आप Admit Card को आसनी से डाउनलोड कर सकते है.

Selection Process

  • लिखित परीक्षा (Phase 1)
  • फिजिकल टेस्ट (Phase 2) (Qualifying in Nature)

Written Exam

  • एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा.
  • एग्जाम में 100 सवाल होंगे और हर सही सवाल का एक अंक मिलेगा
  • पेपर की समय सीमा दो घंटे यानी 120 मिनट की होगी
  • पेपर में पास होने के लिए कम से कम 30% अंक की जरूरत होगी.

Physical Standard Test

Height

  • Males of General/ OBC : Min. 165 cm
  • Extremely Backward Caste :Min. 160 cm
  • Gorkha of Indian Origin : Min. 160 cm
  • Males of SC/ ST : Min. 160 cm
  • All Female Candidates : 155 cm

Chest:

Category Male
Males of General/ OBC/ Extremely Backward Caste 81 cm – 86 cm
SC/ ST Candidates 79 cm – 84 cm
Gorkha Candidates in Bihar Police Gorkha Battalion 79 cm – 84 cm

Physical Efficiency Test

Race :

सभी कैंडिडेट कोई 1.6 किलोमीटर की दौड़ करनी होगी.

  • Male : 07 Minutes
  • Female : 07 Minutes

High Jump :

  • Male : Minimum 3 Feet 06 inch
  • Female : Minimum 2 Feet 06 inch

Long Jump :

  • Male : Minimum 10 Feet
  • Female : Minimum 7 Feet

Shot Put ( गोला फेंक ) :

  • Male : 16 Pounds up to 14 Feet.
  • Female 12 Pounds up to 08 Feet.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Police Constable Admit Card और Bihar Police के exam syllabus और पैटर्न के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *