Study Material

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

CGPSC State Service Exam Answer Key 2020

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है

(a) पृथ्वीदेव प्रथम ने रतनपुर में पृथ्वीदेवेश्वर मंदिर का निर्माण किया.
(b) उसके दरबार में राजशेखर नामक साहित्यकार था
(c) उसने ‘सकलकोसलाधिपती’ की उपाधि धारण की.
(d) उसने सुवर्णपुर उड़ीसा पर अधिकार कर लिया.

2. रेड डेटा बुक में आंकड़े सम्मिलित है:

(a) विदेशी प्रजातियों
(b) लुप्त प्रजातियों
(c) आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण प्रजातियों
(d) सभी पौधों व जानवरों की प्रजातियाँ

3. जैव विविधता शब्द की रचना किसने की?

(a) बी.पी सिंह
(b) कार्ल मोबिअस
(c) सर ए. जी टेंसले
(d) वाल्टर जी. रोजेन

4. छत्तीसगढ़ के प्राचीन शरभपुरिय वंश के शासकों की निम्नलिखित राजधानियां थी?
(i) प्रवरपुर
(ii) शरभपुर
(iii) सिरपुर
(iv) प्रसन्नपुर
सही उत्तर चुनिए

(a) (i), (ii), (iii)
(b) (ii), (iii), (iv)
(c) (i), (iii), (iv)
(d) (i), (ii), (iv)

5. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में दिया गया भूमिदान एवं उसका अर्थ) सुमेलित नहीं है ?

(a) मोकासा – ब्राह्मणों को दान में दिया गया गाँव
(b) धर्मदाय – धर्म के नाम पर दान में दिया गया गाँव
(c) देवस्थान – मंदिर के नाम पर दान में दिया गया गाँव
(d) नामनूक – कमाविसदार को दान में दिया गया गाँव

6. सुमेलित कीजिए : (रतनपुर के कलचुरि शासक एवं उनके कार्य):

सूची-I (कार्य)                                    सूची-II (शासक)
A. कमलराज                             1. चक्रकोट के राजा सोमेश्वर को पराजित किया।
B. जाजल्लदेव प्रथम                 2. गंग राजा अनंतवर्मन को पराजित किया।
C. रत्नदेव द्वितीय                       3. त्रिपुरी के राजा जयसिंह के आक्रमण को विफल किया।
D. जाजल्लदेव                          4. उत्कल राज्य पर द्वितीय आक्रमण
सही उत्तर चुनिए :

(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 1 2
(c) 2 3 4 1
(d) 4 1 2 3

7. निम्नलिखित में से कौन सा कथन महात्मा गाँधी की प्रथम छत्तीसगढ़ यात्रा के संबंध में सत्य है ?

(a) महात्मा गाँधी सितंबर 1920 में पं. सुंदरलाल शर्मा के साथ रायपुर आए।
(b) उनकी छत्तीसगढ़ यात्रा का उद्देश्य असहयोग आंदोलन के लिए लोगों का समर्थन प्राप्त करना था।
(c) उन्होंने कण्डेल ग्राम जाकर नहर के लिए सत्याग्रह करने वालों का समर्थन किया ।
(d) उन्होंने लोगों से खिलाफत आंदोलन को समर्थन देने की प्रार्थना की।

8. छत्तीसगढ़ में व्यंकोजी भोसला के शासनकाल में सूबेदारी प्रथा प्रारंभ हुई, जिसके अंतर्गत निम्नलिखित सूबेदारों ने कार्य किया :
(i). भिखाजी गोपाल
(ii) केशव गोविंद
(ii) विट्ठल दिनकर
(iv) महीपतराव दिनकर
इनके कालक्रम को निर्धारित करने वाला उत्तर चुनिए :

(a) (i), (ii), (iii), (iv)
(b) (ii), (iii), (iv), (i)
(c) (iii), (iv), (i), (ii)
(d) (iv), (iii), (ii), (i)

9. छत्तीसगढ़ की डौंडीलोहारा जमींदारी में 1937 में दीवान के विरुद्ध किसानों का आंदोलन हुआ, जिसमें निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में किसानों ने सत्याग्रह किया ?

(a) नरसिंह प्रसाद अग्रवाल
(b) सरयू प्रसाद अग्रवाल
(c) वली मुहम्मद
(d) वासुदेव देशमुख

10. सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित घटनाएँ हुई ?
(i) बिलासपुर के हाईस्कूल भवन पर विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा झंडा फहराने का प्रयास
(ii) वामनराव लाखे, शिवदास डागा, अब्दुल रऊफ तथा प्यारेलाल सिंह की रायपुर में गिरफ्तारी
(ii) पूर्ण स्वराज सप्ताह का आयोजन, छ.ग. के विभिन्न स्थानों में
(iv) रायपुर जिला कौंसिल के अध्यक्ष पद पर पं. रविशंकर शुक्ल का जेल में रहते हुए
निर्वाचन इनके कालक्रम को निर्धारित करने वाला उत्तर चुनिए :

(a) (i), (iv), (iii), (ii)
(b) (ii), (i), (iv), (iii)
(c) (iii), (i), (ii), (iv)
(d) (iv), (iii), (ii), (i

11. छत्तीसगढ़ राज्य में 2011 जनगणनानुसार राजस्व गाँवों की संख्या कितनी है ?

(a) 20226
(b) 21200
(c) 20826
(d) 20126

12. अमृत धारा जलप्रपात किस नदी पर है।

(a) मनियारी नदी
(b) महानदी
(c) इन्द्रावती नदी
(d) हसदो नदी

13. गौरलाटा’ चोटी किस पाट में स्थित है ?

(a) सामरीपाट
(b) मैनपाट
(c) जशपुरपाट
(d) जारंगपाट

14. ‘गोमर्दा’ वन्यजीव अभयारण्य स्थित है

(a) धमतरी जिला में
(b) रायपुर जिला में
(c) रायगढ़ जिला में
(d) सरगुजा जिला में

15. देवरानी-जेठानी का मंदिर छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर स्थित है ?

(a) तालागाँव
(b) मल्हार
(c) रतनपुर
(d) खरौद

16. “कब बबा मरही, त कब बरा चुरही” इस लोकोक्ति का सही विकल्प कौन सा है ?

(a) पितृ पक्ष
(b) दशगात्र
(c) अंतिम संस्कार
(d) कार्य की अनिश्चितता

17. “गंगा दशहरा” हिन्दू पंचांग के अनुसार किस माह और तिथि में मनाया जाता है ?

(a) ज्येष्ठ शुक्ल दशमी
(b) चैत्र शुक्ल दशमी
(c) आश्विन शुक्ल दशमी
(d) माघ शुक्ल दशमी

18. मांद और महानदी के संगम पर कौन सा धार्मिक स्थल है ?

(a) डिडिनेश्वरी देवी
(b) अंगारमोती
(c) चन्द्रहासिनी देवी
(d) महामाया

19. निम्न में से रायपुर जिले का कौन सा स्थल लोरिक चंदा गाथा से सम्बद्ध माना जाता है ?

(a) चंदखुरी
(b) रीवां
(c) आरंग
(d) कचना

20. किस जनजाति में रसोईघर जिसे “लालबंगला” कहते हैं, पाया जाता है ?

(a) कमार
(b) भुंजिया
(c) हल्बा
(d) गोंड

21. किस जनजाति की आजीविका पारंपरिक रूप से “बाँस” पर आधारित है ?

(a) बिंझवार
(b) कंवर
(c) कमार
(d) सवरा

22. ‘अष्टराज अम्भोज’ के लेखक कौन हैं ?

(a) पं. सुंदरलाल शर्मा
(b) पं. लोचनप्रसाद पाण्डेय
(c) धानूलाल श्रीवास्तव
(d) लाला जगदलपुरी

23. चक्रधर समारोह किस नगर में आयोजित होता है ?

(a) खैरागढ़
(b) देवगढ़
(c) रायगढ़
(d) राजनांदगांव

24. खिनवां शरीर के किस अंग में धारण किया जाता है ?

(a) नाक
(b) कान
(c) अंगुली
(d) गला

25. किस विशेष पिछडी जनजाति की जनसंख्या छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक है ?

(a) अबुझमाड़िया
(b) कमार
(c) बैगा
(d) पहाड़ी कोरवा

26. “बिलमा नृत्य” किस जनजाति द्वारा किया जाता है?

(a) बैगा
(b) उरांव
(c) माड़िया
(d) कमार

27. “गहिरा गुरु” किस जनजाति के थे ?

(a) कमार
(b) गोंड
(c) कंवर
(d) उरांव

28. “गोंचा पर्व” किस संभाग की जनजातियाँ मनाती है?

(a) सरगुजा
(b) बस्तर
(c) दुर्ग
(d) रायपुर

29. छत्तीसगढ़ राज्य में किस वर्ष सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समूची व्यवस्था को कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया था ?

(a) वर्ष 2007-08
(b) वर्ष 2004-05
(c) वर्ष 2006-07
(d) वर्ष 2005-06

30. गोदना गोदने वाली अनुसूचित जनजाति कौन है ?

(a) ओझा
(b) गदबा
(c) नगेसिया
(d) खरिया

31. छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम अस्तित्व में आया

(a) मई, 2001
(b) जून, 2001
(c) जुलाई, 2001
(d) अगस्त, 2001

32. छत्तीसगढ़ में किसान शॉपिंग माल’ की स्थापना की गई है

(a) धमतरी मण्डी
(b) कवर्धा मण्डी
(c) राजनांदगाँव मण्डी
(d) दुर्ग मण्डी

33. छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति का सम्बंध किस अवधि से है ?

(a) 2017- 2022
(b) 2018-2023
(c) 2019-2024
(d) 2020 – 2025

34. वनों के क्षेत्र के संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य भारत में किस क्रम पर है ?

(a) पाँचवा
(b) चौथा
(c) तीसरा
(d) दूसरा

35. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक किस बैंक के अंतर्गत कार्य करता है ?

(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) बैंक ऑफ इंडिया
(d) इलाहाबाद बैंक

36. मार्च 2018 तक छत्तीसगढ़ में सभी स्रोतों से कुल सिंचाई में नलकूप से सिंचाई का प्रतिशत क्या है ?

(a) 35 प्रतिशत
(b) 52 प्रतिशत
(c) 29 प्रतिशत
(d) 55 प्रतिशत

37. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बॉक्साइट खनिज उपलब्ध है ?

(a) रायपुर
(b) दुर्ग
(c) कोण्डागाँव
(d) धमतरी

38. छत्तीसगढ़ में किस खनिज का भण्डार देश में सर्वाधिक है ?

(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) टिन अयस्क
(d) चूना पत्थर

39. छत्तीसगढ़ की कौन सी सिंचाई परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल किया गया है ?

(a) महानदी सिंचाई परियोजना
(b) केलो सिंचाई परियोजना
(c) कोडार सिंचाई परियोजना
(d) तांदुला सिंचाई परियोजना

40. छत्तीसगढ़ में कृषक जीवन ज्योति योजना लागू की गई

(a) 02 अक्टूबर, 2012
(b) 02 अक्टूबर, 2011
(c) 02 अक्टूबर, 2010
(d) 02 अक्टूबर, 2009

41. राज्य सरकार के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे बड़ा नियोक्ता कौन हैं ?

(a) विद्युत मण्डल
(b) इस्पात संयंत्र
(c) सीमेंट संयंत्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

42. छत्तीसगढ़ राज्य में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजिनेस’ का कार्य संचालन निम्नांकित में से किस विभाग द्वारा संचालित किया जाता है ?

(a) वाणिज्य एवं उद्योग विभाग
(b) व्यापार एवं वाणिज्य विभाग
(c) उद्योग एवं कृषि विभाग
(d) उद्योग एवं ऊर्जा विभाग

43. निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ राज्य के लोकायुक्त हैं ?

(a) जस्टिस सी.एल. भादू
(b) जस्टिस टी.पी. शर्मा
(c) जस्टिस मिन्हायुद्दीन
(d) जस्टिस नवीन सिन्हा

45. देश में छत्तीसगढ़ राज्य के कितने जिले “आकांक्षीय जिलों” के रूप में चुने गये हैं ?

(a) 08
(b) 09
(c) 10
(d) 11

46. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिरचना कब जारी हुई ?

(a) 23 नवम्बर, 2019
(b) 23 दिसम्बर, 2019
(c) 25 नवम्बर, 2019
(d) 26 दिसम्बर, 2019

47. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना का प्रारंभ कब हुआ?

(a) गणतंत्र दिवस 2019
(b) गाँधी जयंती 2019
(c) स्वतंत्रता दिवस 2019
(d) सुशासन दिवस 2019

48. छत्तीसगढ़ में स्मार्ट-सिटी-मिशन के तहत किन शहरों को सम्मिलित किया गया है ?

(a) रायपुर
(b) अटलनगर (नया रायपुर)
(c) बिलासपुर
(d) उपर्युक्त सभी

49. “मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना” का शुभारंभ छत्तीसगढ़ में कब किया गया ?

(a) 2 अक्टूबर, 2019
(b) 24 जनवरी, 2019
(c) 10 अक्टूबर, 2019
(d) 01 दिसम्बर, 2019

50. “छत्तीसगढ़ी भाषा” को संविधान की किस अनुसूची में शामिल किए जाने की माँग राज्यसभा में की गयी ?

(a) आठवीं
(b) नवीं
(c) दसवीं
(d) ग्यारहवीं

51. छत्तीसगढ़ की किस बेटी को राष्ट्रीय सेवा योजना 2017-18 के लिए राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

(a) कुसुमलता
(b) पुष्पलता
(c) प्रियंका बिस्सा
(d) रागिनी बिस्सा

52. महिला उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव 2019 में “मिनीमाता सम्मान” किसे दिया गया है ?

(a) कामता प्रसाद त्रिपाठी
(b) कुलेश्वर ताम्रकार
(c) रुखमणी चतुर्वेदी
(d) सीताराम अग्रवाल

53. यह कथन किस क्रांतिकारी का है : “भारतीय शहीदों के खून का बदला लो । अपनी मातृभूमि को आजाद कराने के लिए अपनी तलवार का इस्तेमाल करो । पूरे भारत में एंग्लो-अमेरिकन दुश्मन के खिलाफ उठ खड़े हो ?”

(a) रास बिहारी बोस
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) केप्टन मोहन सिंह
(d) खुदीराम बोस

54. भारतीय यात्रा में फास्यान’ ने एक अस्पताल का उल्लेख किया है, यह स्थित था –

(a) उज्जैन
(b) कौशांबी
(c) ताम्रलिप्त
(d) पाटलिपुत्र

55. प्रमुख तेलुगु कवि “श्रीनाथ” किसके दरबार में थे?

(a) हरिहर द्वितीय
(b) देवराय प्रथम
(c) देवराय द्वितीय
(d) कृष्णदेव राय

56. मध्यकालीन यात्री एवं लेखक इब्न बतूता किस देश का निवासी था ?

(a) फारस
(b) मोरक्को
(c) मिस्र
(d) अफगानिस्तान

57. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सुमेलित नहीं है ?
         फसल          राज्य

(a) मक्का            उत्तरप्रदेश
(b) जूट                 पश्चिम बंगाल
(c) कपास            महाराष्ट्र
(d) सोयाबीन      आन्ध्रप्रदेश

58. निम्न में से किसने असहयोग आंदोलन-विरोधी सभा की स्थापना की?

(a) जमनादास ठाकुरदास
(b) जयरामदास
(c) दौलतराम
(d) माणिकलाल वर्मा

59. भारत में ‘शांत घाटी’ किस राज्य में स्थित है ?

(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) असम

60. चेरापूंजी स्थित है

(a) नागा पहाड़ियाँ
(b) गारो पहाड़ियाँ
(c) खासी पहाड़ियाँ
(d) मिकिर पहाड़ियाँ

61. भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या (2011) का प्रतिशत सर्वाधिक है ?

(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) मिजोरम

62. बकिंघम नहर स्थित है –

(a) कलिंग तट पर
(b) मलाबार तट पर
(c) कोरोमण्डल तट पर
(d) कच्छ तट पर

63. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : भारत एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य है।
कारण (R) : इसे 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य’ के स्थान पर प्रतिस्थापित किया गया ।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए : .

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

64. राज्य की विधायिका/संसद का एक सदस्य निर्वाचन के बाद भारत वर्ष में, दलबदल के आधार पर होने वाली निरर्हता का अपवाद, निम्नांकित में से किस स्थिति में माना जाता है ?

(a) यदिराज्य की विधायिका या संसद के किसी सदन का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष निर्वाचित हो जाने पर वह स्वेच्छा से मूल राजनीतिक दल की सदस्यता छोड़ देता है।
(b) यदि ऐसे पद पर न रह जाने के पश्चात वह राजनीतिक दल में पुनः सम्मिलित हो जाता
(c) उपर्युक्त में से दोनों में।
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं।

65. भारत में एक राजनीतिक दल का विलय दूसरे राजनीतिक दल में, निम्नांकित में से किस स्थिति में मान्य होता है ?

(a) जब विधान दल के कम से कम एक-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिये सहमत हो गये हों।
(b) जब विधान दल के कम से कम, आधे सदस्य ऐसे विलय के लिये सहमत हो गये हों।
(c) जब विधान दल के कम से कम दो-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिये सहमत हो गये
(d) जब विधान दल के कम से कम तीन चौथाई सदस्य ऐसे विलय के लिये सहमत हो गये हों।

66. छत्तीसगढ़ का राज्य क्षेत्र निम्नांकित अधिनियमों में से किसका परिणाम है ?

(a) राज्य पुनर्गठन अधिनियम
(b) राजस्थान और मध्यप्रदेश (राज्य क्षेत्र अंतरण) अधिनियम
(c) मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम
(d) उपर्युक्त में से किसी का नहीं

67. निम्नांकित में से राष्ट्रीय विकास परिषद का भारत— में, कौन सा प्रमुख कार्य है ?

(a) योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्यों के संसाधनों एवं प्रयासों को गतिशील करना ।
(b) सभी महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में सामान्य नीतियों का विकास करना।
(c) देश के सभी क्षेत्रों में सन्तुलित विकास को सुनिश्चित करना।
(d) उपरोक्त में से सभी।

68. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I                                            सूची-II
(विषय)                                   (संविधान का भाग)
A. उपाधियों का                   1. राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व अन्त
B. ग्राम पंचायतों का             2. संघ और उसका राज्य क्षेत्र संगठन
C.  6 से 14 वर्ष तक              3. मूल अधिकार बालक/प्रतिपाल्य के लिये शिक्षा के अवसर प्रदान करना।
D. इंडिया अर्थात                 4. मौलिक कर्तव्य भारत, राज्यों का

Codes :

(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 4 2
(c) 4 3 2 1
(d) 2 4 1 3

69. निम्नलिखित में से कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम गुड्स एण्ड सर्विस टेक्स का प्रावधान करता है ?

(a) 98वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2012
(b) 99वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2014
(c) 100वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2015
(d) 101वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2016

70. एक अन्तर्राज्यीय परिषद की स्थापना की जा सकती है

(a) संसद द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
(d) क्षेत्रीय परिषद द्वारा

71. भारत में क्षेत्रीय परिषदों के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है/हैं ?
1. परिषदें भारतीय संघ व्यवस्था के ‘उपसंघीय सूत्र’ के रूप में कार्य करती हैं।
2. परिषदें भारतीय संघ व्यवस्था में, राज्यों के मध्य सहयोग एवं एकीकरण का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिये :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न तो 1 और न 2

72. राज्यपाल को उन सिद्धांतों की सिफारिश कौन करता है जो राज्य द्वारा लगाए गए करों एवं लेव्ही शुल्क की आय का राज्य और पंचायतों के बीच बँटवारा करती है ?

(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्य के वित्त मंत्री
(c) राज्य वित्त आयोग
(d) जिला परिषद

73. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिये गये कूट से कीजिये
सूची-I                                                  सूची-II
(पंचायत समितियों के नाम)         (भारत के सम्बन्धित प्रान्तों के नाम) 
A. जनपद पंचायत                          1. पश्चिमी बंगाल
B. क्षेत्र पंचायत                               2. गुजरात
C. तालुका परिषद                           3. मध्यप्रदेश
D. आंचलिक परिषद                        4. उत्तरप्रदेश
कूट:

(a) 2 1 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 4 3

74. सर्वप्रथम डिजिटल इकोनॉमी रिपोर्ट 2019 किसके द्वारा जारी किया गया ?

(a) विश्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) विश्व आर्थिक फोरम
(d) अंकटाड

75. संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार राज्यों की सीमाओं को बदलने के लिए सहमति की आवश्यकता है।

(a) राज्य के विधानसभा सदन की
(b) राज्य के मुख्यमंत्री की
(c) राज्य की
(d) राज्य की नहीं

76. केन्द्रीय बजट 2019-20 में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों जिसमें एयर इंडिया भी शामिल है, के विनिवेश से कितनी राशि का लक्ष्य रखा गया है ?

(a) ₹ 90,000 करोड़
(b) ₹ 1,05,000 करोड़
(c) ₹1,50,000 करोड़
(d) ₹ 1,95,000 करोड़

77. भारत में अक्टूबर 2019 से महारत्न कंपनियों की संख्या कितनी है ?

(a) 08
(b) 09
(c) 10
(d) 12

78. न्यूटन के गति का पहला नियम जाना जाता है :

(a) गुरुत्वाकर्षण
(b) जड़ता का नियम
(c) संवेग के संरक्षण का नियम
(d) ऊर्ध्वाधर गति

79. वस्तु एवं सेवा कर (GST) में निम्नांकित में से कौन सा कर शामिल नहीं किया गया है ?

(a) उत्पादन शुल्क
(b) सीमा शुल्क
(c) मूल्यवर्धित कर
(d) सेवा कर

80. जगन्नाथपुरी मंदिर के गर्भगृह में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा एवं बलभद्र की मूर्तियाँ बनी हैं

(a) पत्थर की
(b) धातु की
(c) लकड़ी की
(d) काँच की

81. निम्न में से कौन जैव-उर्वरक के रूप में उपयोग होता है ?

(a) राइजोबियम
(b) नील-हरित शैवाल
(c) ऐज़ोला
(d) उपरोक्त सभी

82. कम्प्यूटर में, चिप बनी होती है :

(a) कोबॉल्ट की पतली परत से ।
(b) सिलिकॉन की पतली परत से |
(c) सिल्वर की पतली परत से ।
(d) ताँबे की पतली परत से।

83. इनमें से कौन सा मॉड्यूलेशन एवं डीमाड्यूलेशन करता है ?

(a) समाक्षीय केबल
(b) फाइबर ऑप्टिक
(c) मोडेम
(d) उपग्रह

84. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ बना होता है :

(a) मार्बल
(b) सीमेंट
(c) जिप्सम
(d) चूना पत्थर

85. किसी भी प्रजाति में गुणसूत्र संख्या :

(a) आयु के साथ बढ़ती है।
(b) आयु के साथ घटती है।
(c) स्थिर रहती है।
(d) वज़न के साथ बढ़ती है।

86. भारत में गिद्धों की तेजी से घटती जनसंख्या का मुख्य कारण है :

(a) डिक्लोफिनेक दवा का अत्यधिक प्रयोग
(b) जानवरों की कम मृत्यु दर
(c) जानवरों की अधिक मृत्यु दर
(d) स्वच्छता

87. ‘प्रच्छन्न-बौद्ध’ किसे कहा जाता है ?

(a) शंकर
(b) कपिल
(c) रामानुज
(d) पतञ्जलि

88. नव-बौद्धवाद के प्रतिपादक कौन हैं ?

(a) राधाकृष्णनन्
(b) टैगोर
(c) अम्बेडकर
(d) विवेकानन्द

89. शंकर के दर्शन को कहा जाता है :

(a) एकत्ववाद
(b) समग्र एकत्ववाद
(c) द्वैतवाद
(d) अद्वैतवाद

90. व्यावहारिक – वेदान्त के प्रतिपादक कौन हैं ?

(a) दयानन्द
(b) राजा राममोहन राय
(c) गांधी
(d) विवेकानन्द

91. लोकायत दर्शन किसको कहा जाता है ?

(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) चार्वाक
(d) सांख्य

92. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I                          सूची-II
(खिलाड़ी)                  (खेल)
A. कनेरू हम्पी             1. निशानेबाजी
B. पी.वी. सिंधु              2. शतरंज
C. अभिनव बिंद्रा       3. मुक्केबाजी
D. मैरी कॉम             4. बेडमिंटन
कूट :

(a) 1 4 2 3
(b) 2 4 3 1
(c) 2 4 1 3
(d) 4 2 1 3

93. हमारे देश के प्रथम लोकपाल कौन हैं ?

(a) न्यायाधीश सुबोध राणा
(b) न्यायाधीश पिनाकी चन्द्र घोष
(c) न्यायाधीश बालाकृष्णन
(d) न्यायाधीश एच.एस. दत्तु .

94. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का प्रथम लेफ्टिनेंट गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) गिरीश चन्द्र मुर्मू
(b) राधाकृष्ण माथुर
(c) सत्यपाल मलिक
(d) एन. एन. वोहरा

95. वर्ष 2019 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?

(a) दलाई लामा, तिब्बत
(b) मलाला युसूफज़ाई, पाकिस्तान
(c) अबी अहमद अली, इथियोपिया
(d) नादिया मुराद बासी ताहा, इराक

96. इनमें से भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क कौन सा है ?

(a) काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क
(b) हैमिस राष्ट्रीय पार्क
(c) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(d) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क

97. पुस्तक ‘साइलेंट स्प्रिंग’ के लेखक कौन हैं ?

(a) यूजीन पी. ओडम
(b) रॉकेल कारसन
(c) जैम्स लेयोन्स-वीलर
(d) ई.ओ. विलसन

98. शीतकालीन ओलिम्पिक खेल 2022 का आयोजन कहाँ होगा ?

(a) प्योंगचांग, दक्षिण कोरिया
(b) बैंकूवर, कनाडा
(c) सोची, रूस
(d) बीजिंग, चीन

99. संयुक्त राष्ट्र संघ ने दशक 2011-2020 को घोषित किया है

(a) जैव-विविधता का दशक
(b) प्रदूषण का दशक
(c) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का दशक
(d) पशु स्वास्थ्य का दशक

100. राष्ट्रीय कृषि-वानिकी अनुसंधान केन्द्र स्थित है :

(a) आगरा में
(b) झांसी में
(c) कानपुर में
(d) लखनऊ में

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago

‘हंसपद’ विरामचिन्ह का प्रयोग होता है?

‘हंसपद’ विरामचिन्ह का प्रयोग होता है?, hanspad viramchinh kaa pryog hota hai, hanspad viram chindh…

6 months ago