Calculator का आविष्कार कब, कैसे और किसने किया?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है जब से पृथ्वी पर जीवन आरंभ हुआ है तब से आज तक लेकर इतने आविष्कार हुए हैं कि अगर उन सब की व्याख्या करने लगे तो साल भर में उनके आविष्कार और आविष्कारक के नाम है हमें याद हो पाएंगे. उन अविष्कारों में से एक अविष्कार था Calculator.  आप भी यह जानने को उत्सुक होंगे कि Calculator का आविष्कार कब कैसे और किसने किया? calculator invention in hindi

आज Calculator का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. अगर आप निजी जिंदगी में देखे तो आप मान लो की आप किसी शॉप पर जाते हैं तो वहां पर आप जब भी कोई सामान खरीदते हैं तो आपके खरीदे गए सामान की कैलकुलेशन करने के लिए Calculator का इस्तेमाल होता है. इसका इस्तेमाल बड़ी बड़ी संख्याओं का जोड़, गुणा, भाग आदि करने के लिए किया जाता है ताकि कठिन से कठिन संख्या का जोड़ गुणा भाग आसानी से किया जा सके.

Calculator क्या है?

Calculator एक छोटा सा पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जो की मैथ की गणना हो जैसे जोड़, गुणा, भाग, घटा और अर्थमैटिक ऑपरेशन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो आजकल बड़ी-बड़ी गणना करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन छोटी-छोटी गणना या जहां पर कंप्यूटर का इस्तेमाल संभव नहीं है वहां पर Calculator का इस्तेमाल किया जाता है. आजकल के Calculator में सोलर पैनल लगाए गए हैं जिसकी मदद से केलकुलेटर अपने आप धूप में रखने पर चार्ज हो जाता है.

Calculator का आविष्कार किसने किया

वैसे तो 17 वीं सदी Calculator का इस्तेमाल होता है लेकिन उस समय यह मैकेनिकल कैलकुलेटर बनाए गए थे. 1642 में मैकेनिकल Calculator का आविष्कार विल्हेम शिकार्ड ने किया था और इस मैकेनिकल केलकुलेटर का नाम ब्लेज पास्कल रखा गया

जैसे जैसे समय व्यतीत हुआ उसके बाद Calculator में कई बदलाव किए गए. उन्नीसवीं सदी के औद्योगिक क्रांति के बाद में बहुत सारे बदलाव हुए और अमेरिका के जेम्स एल डाल्टन में डाल्टन एडिंग मशीन का आविष्कार किया और उन्होंने 1948 में Curta Calculator बनाया. यह कैलकुलेटर दाम में बहुत महंगा था लेकिन इससे बड़ी बड़ी संख्याओं का गणना आसानी से की जा सकती थी

1960 में इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर बनने शुरू हुए और इसका आकर इतना छोटा कर दिया गया कि कोई भी इंसान इसको आसानी से जेब में रख सकता था. इसके बाद में 1970 में एक जापानी कंपनी ने और इंटेल ने मिलकर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाया जिसकी मदद से कोई भी कैलकुलेशन आसानी से की जा सकती है और यह कहीं पर भी लाने ले जाने में बहुत ही छोटा है और आज हम इसी Calculator का इस्तेमाल कर रहे हैं

Leave a Comment