आज इस आर्टिकल में हम आपको विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के बारे में बताने जा रहे है-

Q. वह औषधि कौन सी है, जो दुश्चिंता को कम करती है और शांति प्रदान करती है ?
(A) प्रशांतक
(B) मूत्रल
(C) पीड़ा हरक
(D) ऐंटीहिस्टामिन
Q. औषधि की वह शाखा जिसमें संश्लिष्ट रासायनिक यौगिकों को शामिल किया जाता है, कौन सी है ?
(A) यूनानी
(B) आयुर्वेद
(C) एलोपैथी
(D) होम्योपैथी
Q. औषधियों में स्वापक के रूप में यौगिकों के किस युगल का प्रयोग किया जाता है ?
(A) नाइट्रस ऑक्साइड, क्लोरोफार्म
(B) क्लोरोफार्म, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, ईथर
(D) ईथर, अमोनिया
Q. बायोगैस बनाने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त द्रव्य है –
(A) पशुओं का अपशिष्ट
(B) शस्य अवशेष
(C) जलीय पादप
(D) वन अवशेष
Q. बायोगैस का मुख्य घटक है –
(A) ऑक्सीजन
(B) मेथेन
(C) एसिटिक ऐसिड
(D) मेथिल एल्कोहल
Q. निम्नलिखित में से अश्रु गैस का घटक कौन सा है ?
(A) एथेन
(B) एथेनॉल
(C) ईथर
(D) क्लोरोपिक्रिन
Q. वायु का मुख्य घटक है –
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
Q. निम्नलिखित में से कौन सा तत्त्व उत्कृष्ट गैस का उदाहरण है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) हीलियम
Q. गेहूं की फसल कटाई किसका उदाहरण है ?
(A) निष्कर्षण
(B) गुरुत्व पृथकन
(C) क्रोमेटोग्राफी पृथकन
(D) भिन्नात्मक आसवन
Q. जिंक फॉस्फाइड का आम तौर पर प्रयोग किया जाता है ?
(A) कवकनाशी के रूप में
(B) शाकनाशी के रूप में
(C) कृन्तकनाशी के रूप में
(D) गंधहारक के रूप में
Q. वातावरण में मौजूद सल्फर के ऑक्साइड बारिश से धुल जाते हैं और क्या कारित करते हैं ?
(A) झीलों में यूट्रोफिकेशन
(B) मृदा में pH का निम्नीकरण
(C) औद्योगिक धूम निर्माण
(D) फॉसिल ईंधन संग्रहों का क्षरण
Q. ‘ग्रीन हाउस इफेक्ट’ का क्या अभिप्राय है ?
(A) ऊष्मा के संरक्षण के लिए फसलों की ग्रीन हाउस में खेती
(B) कार्बन डाइऑक्साइड गैसों के कारण सौर ऊर्जा का संग्रह
(C) पृथ्वी की ऊपरी सतह पर सौर ऊर्जा का संग्रह
(D) वातावरणीय प्रदूषण के कारण ताप में वृद्धि
Q. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस “गैस नहीं है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रिकऑक्साइड
(D) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
Q. निम्नलिखित में से कौन सी ‘ग्रीन हाउस गैस’ नहीं है ?
(A) क्लोरो फ़्लोरो कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मेथेन
Q. गैसों के निम्न समूहों में से कौन सा ‘हरित घर प्रभाव’ में योगदान करता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड और मेथेन
(B) अमोनिया और ओजोन
(C) कार्बन मोनोक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन टेट्राफ्लोओराइड और नाइट्रस ऑक्साइड
Q. ग्रीन हाउस गैस है –
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रिक ऑक्साइड
(D) एथेन
Q. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यतः जिम्मेदार वायुमंडलीय गैस कौन सी है ?
(A) ओज़ोन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Q. ओजोन परत का अवक्षय मुख्यतः किस कारण से होता है ?
(A) ज्वालामुखीय उद्भेदन
(B) विमानन ईंधन
(C) रेडियोधर्मी किरणें
(D) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
Q. वायुमंडल में ओजोन ह्रास मुख्यतः किया जाता है –
(A) सल्फर डाइऑक्साइड द्वारा
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड द्वारा
(D) क्लोरोफ्लोरोकार्बन द्वारा
Q. वायुमंडल में कौन सी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है ?
(A) ओजोन
(B) मिथेन
(C) नाइट्रोजन
(D) हीलियम
Q. निम्न में से कौन ‘पौधा घर प्रभाव’ पर ज्यादा असर डालता है ?
(A) ओजोन
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) जल वाष्प
Q. निम्नलिखित में से कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरण प्रदूषण फैलाता है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) कोयला
(C) डीजल
(D) केरोसिन
Q. पाश्चुरीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें दूध को गरम किया जाता है –
(A) 60॰ से पर 10 मिनट तक
(B) 63॰ से पर 20 मिनट तक
(C) 63॰ से पर 30 मिनट तक
(D) 72॰ से पर 10 मिनट तक
Q. दहन, एक –
(A) जैविक प्रक्रिया है
(B) भौतिक प्रक्रिया है
(C) रासायनिक प्रक्रिया है
(D) भौतिक और रासायनिक प्रक्रिया है
Q. निम्नलिखित में से कौन सी गैस सबसे अधिक विषात्त्क है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) क्लोरीन
Q. ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) मेथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ओजोन गैस
Q. सिगरेट के धुएं का मुख्य प्रदूषक क्या है ?
(A) कार्बन मोनोक्साइड और डाइऑक्सीन
(B) कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन
(C) कार्बन मोनोक्साइड और बेंजीन
(D) डाइऑक्सीन और बेंजीन
Q. तंबाकू का धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, क्योंकि उसमें होता है –
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) निकोटीन
(C) पॉलिसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(D) मेला थीन
HSSC Group D Important Question – Group D Exam Ki Taiyaari
Q. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों की जांच करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयुक्त श्वास विश्लेषक किस रासायनिक आधार पर कार्य करता है ?
(A) अम्ल क्षार अभिक्रिया
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया
(C) रेडॉक्स अभिक्रिया
(D) संकुलन अभिक्रिया
Q. उत्पादक गैस किस की मौजूदगी के कारण अत्यधिक जहरीली होती है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
Q. जब किसी बंद कमरे में कोयला जलाया जाता है कौन सी गैस घुटन और मृत्यु का कारण बनती है ?
(A) ईथेन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मीथेन
Q. रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि तब इससे –
(A) कम ऑक्सीजन का मोचन होता है
(B) अधिक ऑक्सीजन का मोचन होता है
(C) कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है
(D) कार्बन मोनोक्साइड का मोचन होता है
Q. शरीर की कैलोरी आवश्यकता गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में बढ़ जाती है क्योंकि अधिक कैलोरी आवश्यक है –
(A) शरीर में अधिक वसा बनाने के लिए
(B) गिरते बालों की क्षति पूर्ति के लिए
(C) शरीर का ताप बनाए रखने के लिए
(D) अधिक प्रोटीनों को भंग करने के लिए
Q. खुली सिगड़ियों अथवा कोयले की अंगीठियों को जलाए रखने के लिए प्राय: पंखा करने की आवश्यकता क्यों होती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड की चूरे के धुएं के साथ परत बनाने की प्रवृत्ति के कारण
(B) सिगड़ियों के आस-पास ऑक्सीजन की कमी के कारण
(C) सिगड़ियों पर धुआं और चूरा जम जाने के कारण
(D) सामग्री से निर्बाध नमी निकलने के कारण
Q. वायु प्रदूषकों में होते हैं –
(A) विवित्त्कक और गैसें
(B) केवल द्रव
(C) केवल विवित्त्कक
(D) केवल गैसें
Q. वह जीव कौन सा है, जो वायु प्रदूषण को मॉनीटर करता है ?
(A) बैक्टीरिया
(B) लाइकेन
(C) शैवाल
(D) फंजाई
Q. उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो –
(A) अभिक्रिया की दर को बढ़ाता है
(B) अभिक्रिया की दर को घटाता है
(C) अभिक्रिया की दर को प्रभावित नहीं करता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. खाद्य परिरक्षक के रूप में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला पदार्थ है –
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) टार्टरिक एसिड
(C) एसिटिक एसिड
(D) बेंजोइक एसिड का सोडियम लवण
Q. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके –
(A) O3 परत को
(B) O2 परत को
(C) SO2 परत को
(D) CO2 परत को
Q. भोपाल में गैस त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी ?
(A) फॉसजीन
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट
(D) क्लोरीन
Q. भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी प्रमुख प्रदूषक कौन सा था ?
(A) मिथाइल आइसोसाइनेट
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(D) क्लोरीन
Q. ओजोन में होती है –
(A) केवल ऑक्सीजन
(B) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन और कार्बन
(D) ऑक्सीजन और कार्बन
Q. फ्रीऑन का प्रयोग निम्नलिखित में से किस रूप में किया जाता है ?
(A) कीटनाशी
(B) शाकनाशी
(C) प्रशीतक
(D) कवकनाशी
Q. प्रशीतक ‘फ्रेऑन’ है –
(A) कैल्शियम टेट्रा फ्लुओराइड
(B) डाईक्लोरो मेथेन
(C) फ्लुऔरस्पार और फ्लैस्पार
(D) हाइड्रोफ्लोसिलिसिक ऐसिड
Q. कच्छ-स्थानों में वनस्पति के अपघटन के कारण उत्पन्न गैस है –
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) मेथेन
Q. निम्नलिखित में से कौन सी गैस फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में प्रयोग की जाती है ?
(A) एसिटिलीन
(B) एथिलीन
(C) मेथेन
(D) इथेन
Q. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है –
(A) एथिलीन
(B) एसिटिलीन
(C) इथेन
(D) मेथेन
Q. एस्पिरिन साधारण नाम है –
(A) सैलिसिलिक एसिड का
(B) सैलिसिलेट का
(C) मैथिल सैलिसिलेट का
(D) एसिटिल सैलिसिलिक एसिड का
Q. एस्पिरिन का रासायनिक नाम है –
(A) मेथिल सैलिसिलेट
(B) हाइड्रॉक्सी सैलिसिलेट
(C) एसिटिल सैलिसिलिक एसिड
(D) एल्किल सैलिसिलिक एसिड
Q. गैमेक्सेन का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) टॉलूइन
(B) क्लोरो बेंजीन
(C) एनिलीन
(D) बेंजीन हेक्सा क्लोराइड
Q. निम्नलिखित में से किस को मार्श गैस कहते हैं ?
(A) CO
(B) CH4
(C) CO2
(D) H2
Q. निम्नलिखित में से जैव शैल कौन सा है ?
(A) संगमरमर
(B) कोयला
(C) ग्रेनाइट
(D) स्लेट
Q. तापीय विद्युत केंद्र का प्रमुख गैसीय प्रदूषक है –
(A) H2S
(B) NH2
(C) NO2
(D) SO2
Q. निम्नलिखित में से वह कौन सी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा सांस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है ?
(A) मेथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) हाइड्रोजन
Q. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें –
(A) नाइट्रिक अम्ल होता है
(B) ओजोन होती है
(C) कार्बन मोनोक्साइड होती है
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
Q. धूम्र कुहरा में मौजूद आंख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है –
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) परॉक्सि एसीटिल नाइट्रेट
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Q. अम्ल वर्षा किसके कारण होती है –
(A) NO2 और O2
(B) CO और CO2
(C) SO2 और O2
(D) SO2 और NO2
Q. अम्लीय वर्षा किसके कारण पर्यावरण प्रदूषण होने से होती है –
(A) कार्बन और नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन और फॉस्फोरस के ऑक्साइड
Q. जब H2 गैस को उच्च दाब के क्षेत्र से निम्न दाब के क्षेत्र में प्रसारित किया जाता है तो उस गैस के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(A) थोड़ा सा कम हो जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) अचानक कम हो जाता है
Q. एरोसॉल का उदाहरण है –
(A) दूध
(B) नदी का जल
(C) धुआं
(D) रुधिर
Q. एथाइन एक उदाहरण है –
(A) त्रि-आबंध वाले यौगिक का
(B) उपसहसंयोजक यौगिक का
(C) एकल आबंद वाले यौगिक का
(D) द्वि-आबंद वाले यौगिक का
Q. बीकन प्रकाश के रूप में प्रयुक्त निष्क्रिय गैस है –
(A) Kr
(B) Ar
(C) He
(D) Ne
Q. हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई थी ?
(A) केवेंडिश
(B) प्रीस्टले
(C) बॉयल
(D) चार्ल्स
Q. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाला रासायनिक द्रव्य है –
(A) सिल्वर आयोडाइड
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सूखी बर्फ
(D) उपयुक्त सभी
Q. खोई का प्रयोग किस के निर्माण के लिए किया जाता है ?
(A) कागज
(B) वार्निश
(C) प्लास्टिक
(D) पेंट
Q. रेयान के निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) सेलुलोस
(B) पेट्रोलियम
(C) कोयला
(D) प्लास्टिक
Q. कागज बनाया जाता है –
(A) पौधों के सेलुलोस से
(B) पौधों के पुष्पों से
(C) फलों के रस से
(D) पौधों के प्रोटीन से
Q. लिट्मस प्राप्त किया जाता है –
(A) एक जीवाणु से
(B) एक कवक से
(C) एक शैवाल से
(D) लाइकेन से
Q. पेयजल में रोगाणु नाशी के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है –
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) फ्लोओरीन
(D) क्लोरीन
Q. बेकेलाइट के विनिर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किस का व्यापक प्रयोग किया जाता है ?
(A) एथिल एल्कोहल
(B) फीनोल
(C) ऑर्थ-क्रेसोल
(D) कैटिकोल
Q. कहां काम करने वाले व्यक्तियों को ‘ब्लैक लंग’ रोग हो जाता है ?
(A) विद्युत लेपन उद्योग
(B) कार्बनिक विलायक उद्योग
(C) पेंट विनिर्माण उद्योग
(D) कोयला खान
Q. मोमबत्ती का जलना है –
(A) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
(B) भौतिक परिवर्तन
(C) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
Q. नेत्रों का परीक्षण एल्केलॉइड के किस तनुकृत घोल से पुतलियों को फैला कर किया जाता है ?
(A) एफेड्रीन
(B) ऐट्रोपीन
(C) ऐड्रिनेलीन
(D) इओसिन
Q. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन सी विधि काम में लाई जाती है ?
(A) वियोजन
(B) अपचयन
(C) ऑक्सीकरण
(D) आयनन
Q. वनस्पति घी के निर्माण में प्रयुक्त गैस है –
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Q. खाना पकाने का तेल, वनस्पति घी में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जाता है ?
(A) क्रिस्टलन द्वारा
(B) संघनन द्वारा
(C) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(D) ऑक्सीकरण द्वारा
Q. टाइप की A+B>C+D की अभिक्रिया में किसके द्वारा उसे प्रथम क्रम की अभिक्रिया का होना सुनिश्चित किया जा सकता है ?
(A) अभिकारक का सांद्रण बढ़ाकर
(B) उत्प्रेरक शामिल करके
(C) तापमान बढ़ाकर
(D) उत्पाद का सांद्रण बढ़ाकर
Q. पहली बार परमाणु बम कहां फेंका गया था ?
(A) नागासाकी
(B) हिरोशिमा
(C) टोक्यो
(D) हांगकांग
Q. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है ?
(A) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(B) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(C) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
(D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
Q. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है ?
(A) संलयन अभिक्रिया
(B) विखंडन अभिक्रिया
(C) रासायनिक अभिक्रिया
(D) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
Q. चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं क्योंकि उनमें ___ की मात्रा अधिक होती है |
(A) जिंक
(B) निकेल
(C) सीसा
(D) कोबॉल्ट
Q. बारूद का आविष्कार किया था –
(A) रोजर बेकन ने
(B) कोल्ट ने
(C) सी.वी. रमण ने
(D) डॉ. गैटिंग ने
Q. बारूद एक मिश्रण होता है –
(A) बालू और TNT का
(B) TNT और चारकोल का
(C) नाइटर, सल्फर और चारकोल का
(D) सल्फर, बालू और चारकोल का
Q. ट्राई नाइट्रोटालुइन का विस्फोटक निम्नलिखित में से किसके मिश्रण द्वारा किया जाता है ?
(A) अमोनियम क्लोराइड
(B) अमोनियम नाइट्राइट
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) अमोनियम नाइट्रेट
Q. परमाणु ऊर्जा के उत्पादन में प्रयोग किया जाने वाला आइसोटोप निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) U-235
(B) U-238
(C) U-234
(D) U-236
Q. नाभिकीय रिएक्टर में प्रयुक्त संवर्धित यूरेनियम कौन सा है ?
(A) एल्युमीनियम से मिश्रित यूरेनियम
(B) एक विशिष्ट समस्थानिक के उच्च प्रतिशत सहित यूरेनियम
(C) सभी अपद्रव्यों से मुक्त यूरेनियम
(D) विकिरण से अभिक्रियित यूरेनियम
Q. परमाणु बम के विस्फोट में भारी मात्रा में ऊर्जा किसके कारण निकलती है ?
(A) द्रव्य का ऊर्जा में परिवर्तन
(B) रासायनिक ऊर्जा का ताप ऊर्जा में परिवर्तन
(C) यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में परिवर्तन
(D) न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में परिवर्तन
Q. ट्राइटियम किसका समस्थानिक है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) फॉस्फोरस
Q. मोनोजाइट बालू में निम्न में से कौन सा खनिज पाया जाता है ?
(A) पोटैशियम
(B) यूरेनियम
(C) थोरियम
(D) सोडियम
Q. निम्नलिखित में से विषम ज्ञात करें –
(A) ट्राम्बे
(B) कलपक्कम
(C) नरोरा
(D) तारापुर
Q. भारत में न्यूक्लीयर विस्फोटक साधनों का परीक्षण किया गया था –
(A) श्रीहरिकोटा में
(B) बैंगलोर में
(C) पोखरण में
(D) कांचीपुरम में
Q. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है ?
(A) विखंडन
(B) संलयन
(C) तापीय दहन
(D) उपयुक्त तीनों का संयुक्त प्रभाव
Q. नाभिकीय विखंडन के दौरान शृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने के लिए प्रयुक्त दो तत्त्व है –
(A) बोरॉन और कैडमियम
(B) बोरॉन और प्लूटोनियम
(C) कैडमियम और यूरेनियम
(D) यूरेनियम और बोरॉन
Q. परमाणु रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है –
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) जलने वाली गैसें
(D) यूरेनियम
Q. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है –
(A) ईंधन के रुप में
(B) स्नेहक के रूप में
(C) विमंदक के रूप में
(D) विद्युत रोधी के रूप में
Q. नाभिकीय रिएक्टरों में निम्न में से किस को विमंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) साधारण जल
(B) रेडियम
(C) थोरियम
(D) ग्रेफाइट
Q. न्यूक्लीय रिएक्टरों में भारी जल का प्रयोग शीतलक के रूप में किया जाता है |भारी जल –
(A) खनिज समृद्ध जल होता है
(B) आजोनीकृत जल होता है
(C) भारी धातु के खनिजों से युक्त जल होता है
(D) हाइड्रोजन के भारी आइसोटोप से युक्त जल होता है
Q. न्यूक्लीयर रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
(A) शीतलक
(B) ईंधन
(C) नियामक
(D) परमाण्विक भंजक
Q. न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रॉन को किससे अवमंदित किया जाता है ?
(A) विखंडनीय पदार्थ
(B) मॉडरेटर
(C) नियंत्रण छड़
(D) शीतल प्रणाली
Q. प्राकृतिक रेडियोएक्टिवता की खोज किसके द्वारा की गई ?
(A) मैडम क्यूरी
(B) हेनरी बैकरल
(C) एनरीको फर्मी
(D) रदरफोर्ड
Q. रेडियोएक्टिवता की परिघटना की खोज की थी –
(A) मैडम क्यूरी ने
(B) जे. जे. थॉम्सन ने
(C) रोएंटजन ने
(D) बैकेरल ने
Q. रेडियोधर्मिता की खोज इनके द्वारा हुई –
(A) बैकेरल
(B) रदरफोर्ड
(C) सूड़ी
(D) क्यूरी
Q. यूरेनियम अंतत: किस तत्त्व के स्थायी आइसोटोप ( समस्थानिक ) में बदल जाता है ?
(A) रेडियम
(B) थोरियम
(C) सीसा
(D) पोलो नियम
Q. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है –
(A) रेडियो सीसा
(B) रेडियो कोबाल्ट
(C) रेडियो फॉस्फोरस
(D) रेडियो आयोडीन
Haryana Group D Important Question Hindi
Q. क्यूरी बिंदु तापमान पर निम्नलिखित में से क्या होता है ?
(A) द्रव्य रेडियोएक्टिव हो जाता है
(B) धातु का चुंबकीय गुण समाप्त हो जाता है
(C) धातु की चालकता समाप्त हो जाती है
(D) धातु में तत्त्वांतरण हो जाता है
Q. रेडियोएक्टिवता को मापा जाता है –
(A) गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा
(B) पोलरीमीटर द्वारा
(C) कैलोरीमीटर द्वारा
(D) कलरी मीटर द्वारा
Q. न्यूक्लियर त्रिज्या को अभिव्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त यूनिट क्या होता है ?
(A) फर्मी
(B) एंग्स्ट्रोम
(C) माइक्रोन
(D) नैनोमीटर
Q. किसी रेडियो सक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है |उसका तीन-चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है ?
(A) 6 महीने
(B) 8 महीने
(C) 12 महीने
(D) 4 महीने
Q. निम्नलिखित में से कौन सा तत्त्व प्राकृतिक रेडियोएक्टिवता नहीं दर्शाता है ?
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) एल्युमीनियम
(D) पोलो नियम
Q. रेडियोधर्मी अक्रिय गैस क्या है ?
(A) Xe
(B) He
(C) Ne
(D) Rn
Q. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी ?
(A) रदरफोर्ड
(B) हेनरी बेकेरल
(C) रोएन्टजेन
(D) आइंस्टीन
Q. रेडियोधर्मी पदार्थ में किस दौरान कोई परिवर्तन ( द्रव्यमान या आवेश में ) नहीं होता ?
(A) गामा उत्सर्जन
(B) ऑक्सीकरण
(C) अल्फा उत्सर्जन
(D) बीटा उत्सर्जन
Q. रेडियोधर्मिता किस का अवखंडन/विखंडन है ?
(A) नाभिकीय/न्यूक्लियस
(B) ऑयन
(C) अणु
(D) परमाणु
आज इस आर्टिकल में हमने आपको विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के बारे में बताया इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है.
No Comments