Computer Keyboard क्या है और Keyboard का आविष्कार

Computer Keyboard का इस्तेमाल आज हर कोई करता है और हर कोई यह भी जानना चाहता है की Computer Keyboard क्या है और कंप्यूटर कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया था. Computer Keyboard क्या है और Keyboard का आविष्कार

Computer Keyboard का आविष्कार

कंप्यूटर कीबोर्ड का आविष्कार टाइपराइटर से शुरू हुआ था और इसके बाद में इसमें बहुत से बदलाव आते रहे है और आज हम इसका सबसे मॉडर्न आविष्कार का इस्तेमाल कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए करते है. कंप्यूटर कीबोर्ड का आविष्कार 1878 में Sholes और James Densmore ने किया था और तब से इसका यही layout इस्तेमाल होता आ रहा है.

इसके अलावा 1936 में Dvorak keyboard भी तैयार किया गया लेकिन आज भी 1878 का QWERTY Keyboard का इस्तेमाल किया जाता है.

Computer Keyboard क्या है?

Keyboard यानि कुंजीपटल एक अत्यंत उपयोगी इनपुट डिवाइस है, जिसका उपयोग कम्प्यूटर में डाटा तथा अनुदेशों को प्रविष्ट कराने हेतु किया जाता है. इसका इस्तेमाल बहुत लम्बे समय से होता आ रहा है और आज भी हर कोई इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में डाटा इनपुट के लिए करता है.

0 thoughts on “Computer Keyboard क्या है और Keyboard का आविष्कार”

Leave a Comment