Haryana Staff Selection Commission ने अपने के नए नोटिस में HSSC Various Coach Scrutiny of Document की डेट और आगामी एग्जाम के बारे में बताया है. अगर आपने भी Junior Coach Badminton, Junior Coach boxing, Junior Coach Fencing, Junior Coach Football, Junior Coach Gymnastics, Junior Coach Taekwondo, Junior Coach Weight Lifting, Junior Coach Kabaddi, Junior Coach Kho-Kho, Junior Coach Basket Ball, Junior Coach Hand-Ball, Junior Coach Hockey, Junior Coach Wrestling, Junior Coach Archery & Dispenser(Ayurvedic) में किसी के लिए भी अप्लाई किया है तो HSSC चाहता है की एग्जाम से पहले सभी के Document को verify किया जाए.
HSSC Various Coach Scrutiny of Document Notice
Scrutiny of Document के लिए आपको एडमिट कार्ड 10 अक्टूबर से मिलने शुरू हो जायेंगे. और इसके interview 15 अक्टूबर से होंगे. इसका नोटिस डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले HSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. अगर आपको नोटिस डाउनलोड करने के स्टेप्स नही पता है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को चेक करे.
Haryana Staff Selection Commission Official Website
HSSC Various Coach Scrutiny of Document का Notice कैसे डाउनलोड करे?
- Haryana Staff Selection Commission Female Supervisor Scrutiny of Documents चेक करने के लिए सबसे पहले आपको HSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद में आपको E-Citizen पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद में आपको page scroll करना है.
- इसके बाद में आपको Notice to Candidates for Scutiny of Documents before Written Examination के सामने दिए गए PDF फाइल पर क्लिक करना है.
- PDF फाइल पर क्लिक करने के बाद में आपके device में यह PDF फाइल डाउनलोड हो जायेगी.
- इस फाइल में आप इससे जुडी सारी इनफार्मेशन चेक कर सकते है.