खेल स्पर्धा से जुड़े सवाल और उनके जवाब

2003 में लॉन टेनिस में रोजर्स कप महिला एकल की विजेता कौन थी?

सेरेना विलियम्स

1 जून 2014 को आईपीएल 7 फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किस टीम को हराया?

पंजाब

बुल्स आई किस खेल में प्रयुक्त होता है?

शूटिंग

सचिन तेंदुलकर ने 12 मार्च 2012 को एशिया कप में किस के सामने खेलते हुए अपनी 100वीं सेंचुरी बनाई?

बांग्लादेश

कौन से भारतीय हॉकी खिलाड़ी के नाम पर जर्मनी में एक सड़क का नाम रखा गया है?

रूप सिंह

माइकल फेल्प्स ने बीजिंग ओलंपिक में, तैराकी प्रतियोगिता में कितने स्वर्ण पदक जीते थे?

8

संतोष ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

फुटबॉल

वर्ष 2010 फीफा विश्व कप फाइनल आयोजित किया गया था

जोहांसबर्ग में

वर्ष 2018 फीफा विश्व कप कहाँ आयोजित किया जाएगा

रूस में

किस देश ने हाल में कोपा अमेरिका 2011 फाइनल जीता है?

पराग्वे

सेरेना विलियम्स शीर्ष स्तर की महिला खिलाड़ी है

टेनिस में

तीसरी राष्ट्रमंडल युवा खेल कहाँ हुए थे?

पुणे में

एएफसी फाइनल 2008 में भारत से कौन हारा था?

तजाकिस्तान

क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस देश की टीम के पास है?

भारत

किसी टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बटोरने का कीर्तिमान किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम है?

ब्रायन लारा

भारत में फेडरेशन कप का संबंध किस खेल के साथ है?

फुटबॉल

शतरंज का खेल कहाँ शुरू हुआ था?

भारत में

शतरंज की कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी ऐसी है, जो सुपर ग्रैंड मास्टर स्तर तक पहुंचकर विश्व की दूसरी श्रेणी महिला खिलाड़ी बन चुकी है?

कोनेरू हम्पी

पहले राष्ट्रमंडल खेल वर्ष 1930 में कहां आयोजित किए गए थे?

हैमिल्टन (कनाडा)

भारतीय क्रिकेट टीम में पहला टेस्ट सेंचुरियन कौन था?

लाला अमरनाथ

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाला पहला खिलाड़ी था?

कपिल देव

बीमर शब्द का संबंध किस खेल के साथ है?

क्रिकेट

ओलंपिक खेलों में हॉकी में भारत में पहला स्वर्ण पदक किस वर्ष जीता था?

1928 में

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित महिला क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट 2005 में भारतीय टीम कहां तक पहुंच पाई थी?

फाइनल

चाइनामैन शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?

क्रिकेट

ऑल में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाला चौथा गेंदबाज कौन है?

ग्लेन मैकग्रा

रोवर्स कप किस खेल में विजेता टीम को दिया जाता है?

फुटबॉल

प्रथम ओलंपिक खेल कब आयोजित किए गए हैं?

776 ईसवी पूर्व

क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम लंबाई कितनी होती है?

38

एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन (व्यक्तिगत) बनाने का रिकॉर्ड किसके पास है?

एस. तेंदुलकर

वह कौन सा प्रथम भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है, जिसने एक टेस्ट मैच में विकेट की हैट्रिक ली थी?

हरभजन सिंह

किस खिलाड़ी ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल में सबसे अधिक विकेट लिए हैं?

वसीम अकरम

वह पहला क्रिकेट खिलाड़ी कौन है, जिसने टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए हैं?

कॉर्टनी वाल्स

फुटबॉल विश्व कप जीतने वाली किस टीम में सबसे कम आयु का खिलाड़ी था?

पेले

किस खिलाड़ी का नाम किस प्रसिद्ध खेल कूद ट्रॉफी से जुड़ा है?

डवाइट एफ डेविस

किस खिलाड़ी ने पुरुषों के सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम के एकल खिताब जीते हैं?

यूएस का पीट संप्रास

भारत का सबसे कम उम्र का ग्रैंड मास्टर कौन बना?

प्रागनानंदा

ओलंपिक पदक जीतने वाली सबसे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है

कर्णम मल्लेश्वरी

विकेट कीपर के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक खिलाड़ी आउट करने का विश्व रिकॉर्ड किसके नाम है?

इयान हिली

एशियाई खेल नई दिल्ली में कितनी बार आयोजित हुए हैं?

दो बार

ओलंपिक खेलों में प्रथम स्वर्ण पदक जीतने वाला ऑस्ट्रेलियन आदिवासी कौन है?

कैथी फ्रीमैन

क्रिकेट का प्रथम विश्व कप कब आयोजित हुआ था?

वर्ष 1975 में

वह कौन सा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है, जिसने अपने प्रथम टेस्ट मैचों में लगातार शतक बनाने का अद्वितीय कीर्तिमान बनाया है?

मोहम्मद अजरुद्दीन

विंबलडन में महिलाओं की एकल मेंचों जो 9 बार चैंपियन रही महिला खिलाड़ी कौन है?

मार्टिना नवरातिलोवा

Leave a Comment