माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल ज्यादातर लेबोरेटरी में किया जाता है. इसका इस्तेमाल किसी भी सूक्ष्म वस्तु को देखने के लिए किया जाता है. इस यंत्र को इस्तेमाल करने के लिए हमें एक आंख इस यंत्र पर रखकर उस वस्तु को देखना होता है, जिसको हम बड़ा करके देखना चाहते हैं. Microscope का आविष्कार किसने किया?

Microscope का आविष्कार किसने किया?
Microscope का आविष्कार किसने किया?

यह छोटे-छोटे जीवाणुओं और छोटे-छोटे सूक्ष्म जीवो को देखने के लिए (जो आंखों से दिखाई नहीं देते हो) उसके लिए इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है. आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि माइक्रोस्कोप का आविष्कार किसने किया था. Microscope Invention in Hindi

माइक्रोस्कोप का आविष्कार और उसका इतिहास 400 साल पुराना है, माइक्रोस्कोप का आविष्कार सबसे पहले नीदरलैंड में 1600ई. में हुआ था. माइक्रोस्कोप का आविष्कार Zacharias Janssen ने किया था. Microscope Inventor Hindi

माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल साइंस की खोज करने में बहुत ही लाभदायक है, इसकी खोज के बाद में वैज्ञानिकों ने बहुत से ऐसे खोज की है, जो हम इसके बिना नहीं कर पाते. दुनिया भर में कई रोगों को कंट्रोल करने, उनके दवाइयां बनाने, किसी भी नए जीव की खोज करने और बायोलोजी से जुड़े बहुत से ऐसे ही चीजों को और उन में होने वाले बदलाव को देखने के लिए माइक्रोस्कोप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा.

शुरुआत में जब माइक्रोस्कोप का को बनाया गया तब इसमें इतना ज्यादा फंक्शन नहीं थे, कि हम उनसे अलग अलग दुरी पर किसी चीज को रखकर उसके हिसाब से उसको देख पाए. लेकिन आज मॉडर्न MicroScope को बनाए जा रहे हैं, जिनमें से हम कोई भी डाटा को निकाल करके कंप्यूटर में डाल सकते हैं.

Microscope के अलग अलग पार्ट

Microscope के अलग अलग पार्ट
Microscope के अलग अलग पार्ट

माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल किए जाने वाले क्षेत्र

  • Tissue Analysis
  • Examining Forensic Evidence
  • Determining the Health of an Ecosystem
  • Studying the Role of a Protein within a Cell
  • Studying atomic structures

माइक्रोस्कोप के अलग-अलग प्रकार

  • Binocular stereoscopic microscope
  • Brightfield microscope
  • Polarizing microscope
  • Phase contrast microscope
  • Differential interference contrast microscope
  • Fluorescence microscope
  • Total internal reflection fluorescence microscope
  • Laser microscope
  • Multiphoton excitation microscope
  • Structured illumination microscope
  • Transmission electron microscope (TEM
  • Scanning electron microscope (SEM)
  • Atomic force microscope (AFM)
  • Scanning near-field optical microscope (SNOM)
  • X-ray microscope
  • Ultrasonic microscope

इस प्रकार माइक्रोस्कोप का आविष्कार हुआ और इसका इस्तेमाल धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है और आज के जमाने में ऐसे माइक्रोस्कोप आ गए हैं, जो कि माइक्रोस्कोप द्वारा लिखे डाटा को कंप्यूटर में भी ट्रांसफर किया जा सकता है और माइक्रोस्कोप की रिपोर्ट ऑटोमेटिक तैयार हो जाती है, लेकिन पहले के जमाने में इतना ज्यादा इसका विकास नहीं हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One reply on “Microscope का आविष्कार किसने किया?”

  • 'Vinod kharadi
    February 25, 2019 at 4:58 pm

    Light micro scop