मुद्रा एवं बैंकिंग से जुड़े सवाल और उनके जवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्वर्ण बुलियन मान का संबंध किससे है?

स्वर्ण मूल्य के माप के रूप में

अवमूल्यन का अर्थ है

मुद्रा के मूल्य में कमी

विदेशों में कार्य कर रहे भारतीय बैंक का लाभ किसका भाग है?

भारत में सतत बैंक का प्रचालन अधिशेष

नकद आरक्षण अनुपात में वृद्धि के फलस्वरूप

बैंक साख में कमी होती है

फ्लिप का वक्र के बीच संबंध दिखाने वाली अनुसूची है

बेरोजगारी की दर और मुद्रास्फीति की दर

भुगतान संतुलन लेखा में, भुगतान एवं प्राकृतिक एवं भुगतानों को और क्यों माना जाता है?

पूंजी लेखा अंतरण

ग्रामीण वित्त पोषण के लिए कौन सा मुख्य बैंक है?

नाबार्ड

भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई और लागू की जाती है?

भारतीय रिजर्व बैंक

कौन सी समिति बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों से संबंधित है?

नरसिम्हन

भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबंध करता है

भारतीय रिजर्व बैंक

मुद्रा का कौन सा मुख्य कार्य है?

मूल्य का मापन

जब घरेलू मुद्रा की विनियम दर में कोई अधिकारिक परिवर्तन हो, तो उसे कहते हैं

 पुनर्मूल्यांकन

मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?

भारतीय रिजर्व बैंक

कौन सा एक वैकल्पिक धन का उदाहरण है?  

बंधपत्र

भारतीय रिजर्व बैंक के लेखा वर्ष की अवधि क्या है?

जुलाई से जून

सेंट्रल बैंक के परिमाणात्मक उधार नियंत्रण उपाय में शामिल नहीं है?

नैतिक दबाव

वाणिज्यिक बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखे गए सांविधिक न्यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाते हैं?

बेसिन रिजर्व

भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है

भारतीय स्टेट बैंक

बैंकिंग की प्रवृत्तियों और प्रकृति पर भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2008-2009 के दौरान भारतीय बैंकों में गैर निष्पादन परिसंपत्तियों का प्रति वर्ष 2008 में कितना था?

2.3 प्रतिशत

भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है?

भारतीय रिजर्व बैंक

अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति पत्र को क्या कहा जाता है?

ट्रेजरी बिल

किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत पत्र के बीच संबंध होता है

समानुपाती

भारतीय रिजर्व बैंक करेंसी नोट जारी करता है?

न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत

श्री वाई वी रेड्डी की सेवा निवृत के बाद भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है?

श्री डी सुब्बाराव

नाबार्ड का संबंध विकास के साथ है?

कृषि क्षेत्र और ग्रामीण इलाके

बैंक के किसी ग्राहक को अपने चालू खाते में जमा राशि से अधिक काटने के लिए दी गई अनुमति को कहते हैं

ओवर ड्राफ्ट

भारतीय रिजर्व बैंक किस राज्य सरकार के कारोबार का लेन-देन नहीं करता?

जम्मू-कश्मीर

निक्षेप सेवाएं किसे कहते हैं?

प्रतिभूतियों को सुरक्षित रखने के लिए एक एजेंसी

11 यूरोपीय राष्ट्रों में शुरू की गई शांति मुद्रा को कहते हैं

यूरो

मुद्रा के अवमूल्यन का परिणाम होता है?

निर्यात में वृद्धि और भुगतान संतुलन में सुधार

अनुसूचित बैंकों को पंजीयन पास कराना होता है

भारतीय रिजर्व बैंक से

जो बैंक निक्षेप बिना नोटिस के निकाले जा सकते हैं

मांग निक्षेप

नया पूरी निर्गम रखा जाता है

प्राथमिक बाजार में

कौन सा एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है?

सिंडिकेट बैंक

कौन सा बैंक इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया कहलाया था?

SBI

बैंक दर किस की ब्याज दर मानी जाती है?

जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से धन उधार लेते हैं

भारत में ₹1 के नोटों तथा सिक्के और छोटे सिक्के जारी किए जाते हैं

भारत सरकार द्वारा

तरलता अधिमान क्या होता है?

परिसंपत्तियों को नकदी में रखने की इच्छा

नकदी रिजर्व अनुपात का निर्धारण आमतौर पर किसके द्वारा किया जाता है?

सेंट्रल बैंक द्वारा

खुला बाजार कार्यवाही का आशय है?

अनुसूचित बैंकों द्वारा गैर अनुसूचित बैंक को ऋण देना

मुद्रास्फीति किस कारण से होती है?

मुद्रा पूर्ति में वृद्धि से

₹2 और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेंसी नोट पर किसका दायित्व है?

भारतीय रिजर्व बैंक का

न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत, नोट जारी करने वाले एकमात्र प्राधिकारी के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक को कम से कम कितने रुपए की परिसंपत्तियां रखनी होती है?

रु. 200 करोड़

भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिन्ह पर कौन सा पशु अंकित है?

ताड़ वृक्ष के सामने एक बाघ

बैंक द्रव्य से तात्पर्य है?

स्वर्ण बुलियन

मुद्रास्फीति को रोका जा सकता है?

मुद्रास्फीति घटा कर

न्यूयार्क शेयर बाजार से सूचीबद्ध की जाने वाली भारत की सबसे पहली सरकारी कंपनी है

विदेश संचार निगम लिमिटेड

कौन सी संस्था औद्योगिक वित्त संस्थान नहीं है?

नाबार्ड

इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड का प्रयोजन है

मेड इन इंडिया को गुणवत्ता का एक लेबल बनाना

वाणिज्यिक बैंक क्रेडिट सृजित करते हैं?

अपनी जमा के आधार पर

भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

वर्ष 1969

नाबार्ड किसका नाम है?

कृषि सहायक विशिष्ट बैंक

भारत में ऋण नियंत्रण का प्रचलन किसके द्वारा किया जाता है?

भारतीय रिजर्व बैंक

भारत में किस प्रकार की वाणिज्यिक बैंकिंग व्यवस्था है?

मिश्रित बैंकिंग

Leave a Comment