National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) ने अपनी वेबसाइट पर BCC के Admit Card अपनी Official Website पर अपलोड कर दिए है. BCC के एग्जाम 01.02.2020 से शुरू होकर 07.02.2020 तक होंगे.
National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) के द्वारा Computer Concepts, Basic Computer Course, CCC Plus, ECC, Digital Village Project, IT, ‘O’, ‘A’, ‘B’ और ‘C’ Level के कोर्स प्रोवाइड करवाता है इसमें से IT, ‘O’, ‘A’, ‘B’ और ‘C’ Level Course के एडमिट कार्ड 30 Jan 2020 को जारी किये जायेंगे
NIELIT BCC Exam Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स के बारे में नहीं पता है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को फॉलो करें.
NIELIT BCC Exam का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) BCC एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद में आपको Student Zone से admit card के आप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद में आपको BCC Examination के सामने दिए गए बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Login डिटेल्स भर कर लॉग इन कर लेना है.
- इसके बाद में आप अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
No Comments