DWQA QuestionsCategory: Questionsअखिल भारतीय सेवाओं का जनक’ किसे माना जाता है?

(A) लॉर्ड मैकाले
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) सरदार पटेल
(E) इनमें से कोई नहीं

Q. जलवायु उद्देश्य है परिवर्तन पर क्योटो प्रोटोकोल का मुख्य

(A) औद्योगिकृत देशों को हरित गृह गैसों के उत्सर्जन घटाने के लिए बाध्य करना
(B) हस्ताक्षरित राष्ट्रों के मध्य व्यापार बाध्य करना
(C) पादप एवं प्राणी की देखभाल अनिवार्य करना
(D) ध्वनि प्रदूषण घटाने को बाध्य करना

Q. वह जीव जो मृत जीवों तथा जीवित जीवों के मल पर पोषित रहता हो, जाना जाता है.

(A) मांसाहारी
(B) अपघटक
(C) उत्पादक
(D) उपभोक्ता

Q. मृदा में अत्यधिक घुलनशील फॉस्फेटिक उर्वरक मिलाने से वह पादप वृद्धि को इसके द्वारा प्रभावित कर सकता है?

(A) सूक्ष्म जीवाणुओं की वृद्धि को रोककर
(B) लौह तथा एल्यूमिनियम का अवक्षेपण कर
(C) जिंक की उपलब्धता को घटाकर
(D) कैल्सियम की उपलब्धता को घटाकर

Q. उभार मृत्तिका में उच्च मृदा जो सूखने पर ज्यादातर टूट (फट) जाती है जिसके परिणामस्वरूप सिकुड़न, अपरूपण तथा मुदा व्यापक झुकाव होता है, इसकी लाक्षणिकताएँ हैं।

(A) यूटिसोल्स
(B) एण्टिसोल्स
(C) पोडजोल्स
(D) वर्टिसोल्स

Q. संसद द्वारा कीटनाशी अधिनियम वर्ष __________ में पारित किया गया था।

(A) 1973
(B) 1965
(C) 1968
(D) 1972

Q. निम्न में से कौन सी मवेशी की देशज प्रजाति है ?

(A) साहिवाल
(B) होल्स्टेन फ्राइसिन
(C) जर्सी
(D) रेड डेन

Q. निम्न में से कौन सा एक राष्ट्रीय संस्थान हिसार, हरियाणा में अवस्थित है

(A) केन्द्रीय मवेशी अनुसंधान संस्थान
(B) राष्ट्रीय पशु पोषण तथा दैहिकी संस्थान
(C) केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान
(D) केन्द्रीय भेड़ तथा ऊन अनुसंधान संस्थान

Q. निम्न में से कौन सा डिवाइस उन अनुदेशों का संग्रह करता है, जो कम्प्यूटर को शुरू होने में सहायता करते हैं ?

(A) जय-स्टीक
(B) RAM
(C) ROM
(D) मॉनिटर

Q. एक लेजर प्रिन्टर की गति मापी जाती हैं:

(A) cps
(B) ppm
(C) dpi
(D) hrs