आतिशबाजी में, हरी ज्वाला उत्पन्न होती है

(A) सोडियम के कारण
(B) पोटैशियम के कारण
(C) बेरियम के कारण
(D) पारा के कारण
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. जलवायु उद्देश्य है परिवर्तन पर क्योटो प्रोटोकोल का मुख्य

(A) औद्योगिकृत देशों को हरित गृह गैसों के उत्सर्जन घटाने के लिए बाध्य करना
(B) हस्ताक्षरित राष्ट्रों के मध्य व्यापार बाध्य करना
(C) पादप एवं प्राणी की देखभाल अनिवार्य करना
(D) ध्वनि प्रदूषण घटाने को बाध्य करना

Q. वह जीव जो मृत जीवों तथा जीवित जीवों के मल पर पोषित रहता हो, जाना जाता है.

(A) मांसाहारी
(B) अपघटक
(C) उत्पादक
(D) उपभोक्ता

Q. मृदा में अत्यधिक घुलनशील फॉस्फेटिक उर्वरक मिलाने से वह पादप वृद्धि को इसके द्वारा प्रभावित कर सकता है?

(A) सूक्ष्म जीवाणुओं की वृद्धि को रोककर
(B) लौह तथा एल्यूमिनियम का अवक्षेपण कर
(C) जिंक की उपलब्धता को घटाकर
(D) कैल्सियम की उपलब्धता को घटाकर

Q. उभार मृत्तिका में उच्च मृदा जो सूखने पर ज्यादातर टूट (फट) जाती है जिसके परिणामस्वरूप सिकुड़न, अपरूपण तथा मुदा व्यापक झुकाव होता है, इसकी लाक्षणिकताएँ हैं।

(A) यूटिसोल्स
(B) एण्टिसोल्स
(C) पोडजोल्स
(D) वर्टिसोल्स

Q. संसद द्वारा कीटनाशी अधिनियम वर्ष __________ में पारित किया गया था।

(A) 1973
(B) 1965
(C) 1968
(D) 1972

Q. निम्न में से कौन सी मवेशी की देशज प्रजाति है ?

(A) साहिवाल
(B) होल्स्टेन फ्राइसिन
(C) जर्सी
(D) रेड डेन

Q. निम्न में से कौन सा एक राष्ट्रीय संस्थान हिसार, हरियाणा में अवस्थित है

(A) केन्द्रीय मवेशी अनुसंधान संस्थान
(B) राष्ट्रीय पशु पोषण तथा दैहिकी संस्थान
(C) केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान
(D) केन्द्रीय भेड़ तथा ऊन अनुसंधान संस्थान

Q. निम्न में से कौन सा डिवाइस उन अनुदेशों का संग्रह करता है, जो कम्प्यूटर को शुरू होने में सहायता करते हैं ?

(A) जय-स्टीक
(B) RAM
(C) ROM
(D) मॉनिटर

Q. एक लेजर प्रिन्टर की गति मापी जाती हैं:

(A) cps
(B) ppm
(C) dpi
(D) hrs

Q. एक हार्ड डिस्क से एक्सेस की जाने वाली जानकारी की सबसे छोटी इकाई कौन सी है ?

(A) एक बिट
(B) एक बाइट
(C) एक सेक्टर
(D) एक ट्रे

Q. ऑफिस-2007 में, कौन सा बटन एक रिथन के साथ जुड़ा हुआ होता है तथा एक सर्कल में अन्तर्निहित ऑफिस लोगो (logo) द्वारा पहचाना जाता है ?

(A) डिजाइन बटन
(B) ऑफिस बटन
(C) फाइल बटन
(D) इन्सर्ट बटन

Q. हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट्स जो स्पेशियल (विशिष्ट) प्रॉटोकोल के उपयोग के साथ वेब द्वारा समर्थित होता है, कहलाता है।

(A) FTP
(B) HTTP
(C) SMTP
(D) TCP

Q. _____ एक कम्प्यूटर है जो ई-मेल संदेशों को स्टोर तथा फॉरवर्ड करता है।

(A) मेल सर्वर
(B) मेल सिस्टम
(C) मेल सेन्टर
(D) ई-मेल सॉफ्टवेयर

Q. ____ में डिजिटल चैनल के माध्यम से वित्तीय सेवाओं के ऐक्सेस तथा डिलिवरी की वृहद परास अन्तर्विष्ट है, जिसमें भुगतान, क्रेडिट, बचत, प्रेषण और बीमा शामिल हैं।

(A) डिजीटल फैक्स सर्विसेज
(B) डिजीटल फाइनेंशियल सर्विसेज
(C) डिजीटल फेस सर्विसेज
(D) डायागोनल फेस सर्विसेज

Q. वर्ड-2007 में किस टैब में कट, कॉपी तथा पेस्ट होता है ?

(A) एंडिट
(B) होम
(C) इन्सर्ट
(D) डिजाइन

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago