(A) अत्यधिक ज़हर चढ़ना
(B) नागिन के पंख लग जाना
(C) एक दोष के साथ दूसरे का जुड़ जाना
(D) सोच-समझकर कार्य करना
Q. वर्ष 2020 तक राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए?
(A) 9 बार
(B) 10 बार
(C) 5 बार
(D) 11 बार
Q. राजस्थान राज्य महिला आयोग के संबंध में कौनसा/कौनसे कथन सत्य है/हैं?
(i) आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
(ii) आयोग का गठन 15 मई, 1999 को हुआ।
(iii) यह गैर-संवैधानिक व परामर्शकारी निकाय है।
(iv) इसका कार्य महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना तथा उनकी जाँच करना है।
(A) i, ii, iii
(B) ii, iii, iv
(C) i, ii
(D) i, ii, iii, iv
Q. भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में “ग्राम सभा’ की परिभाषा है?
(A) अनुच्छेद – 243 ग
(B) अनुच्छेद – 243
(C) अनुच्छेद – 243 क
(D) अनुच्छेद – 243 ख
Q. राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण कहाँ स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) भरतपुर
Q. फ्लोचार्ट प्रतीकों के संदर्भ में, अनुचित युग्म का चयन कीजिए –
(A) समचतुर्भुज, डिसीजन
(B) त्रिभुज, टर्मिनल
(C) आयत, प्रोसेसिंग
(D) समानांतर चतुर्भुज, इनपुट/आउटपुट
Q. मान लें एम.एस. एक्सेल की हाल चयनित/सक्रिय रोल M130 है, की-बोर्ड पर “होम” बटन दबाने से, चयन निम्न में से किस सेल पर आ जाएगा?
(A) A130
(B) M1
(C) A1
(D) कोई नहीं
Q. किस पीढ़ी में ट्रांजिस्टर को प्रयोग में लाया गया था?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) द्वितीय
(D) तृतीय
Q. पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में –
(A) ध्वनि क्लिप्स और चलचित्र क्लिप्स दोनों प्रविष्ट कर सकते हैं
(B) ध्वनि क्लिप्स प्रविष्ट नहीं कर सकते
(C) न तो ध्वनि ना ही चलचित्र क्लिप्स प्रविष्ट कर सकते हैं
(D) चलचित्र क्लिप्स प्रविष्ट नहीं कर सकते
Q. निम्न में से कौन-सा हार्ड डिस्क का एक प्रकार नहीं है
(A) विन्चेस्टर
(B) डिस्क पैक
(C) शॉकली
(D) बरनौली
Q. जापानी पंचम जनन कम्प्यूटर्स के लिए किस भाषा का आधार की तरह प्रयोग में लिया जा रहा है?
(A) ALGOL
(B) COBOL
(C) C
(D) PROLOG