DWQA QuestionsCategory: Questionsउदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद के सातवें अधिवेशन की अध्यक्षता की थी –

(A) के. एम. मुन्शी ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) जे. बी. कृपलानी ने
(D) महात्मा गांधी ने

Q. कौनसा ज्वालामुखी क्षेत्र दस हजार धुआरों की घाटी के नाम से जाना जाता है?

(A) कोटोपैक्सी
(B) चिम्बोराज़ो
(C) कटमई
(D) एटना

Q. निम्नलिखित में से सुमेलित (मन्दिर – स्थान) नहीं है-

(A) विभीषण का मंदिर – कैथून (कोटा)
(B) सुंधा माता मंदिर – भीनमाल (जालौर)
(C) सिरे मंदिर – जालौर
(D) त्रिपुरा सुन्दरी माता मंदिर – तिलवाड़ा (बाड़मेर)

Q. बीकानेर, जैसलमेर और चुरू राजस्थान के किस कृषि-जलवायु प्रदेश/खण्ड में सम्मिलित हैं?

(A) अन्तः प्रवाह शुष्क खण्ड
(B) पश्चिमी शुष्क मैदान
(C) अति शुष्क आंशिक सिंचित
(D) उत्तरी – पश्चिमी सिंचित मैदान

Q. सियाल, सीमा और नीफे हैं –

(A) ज्वालामुखी स्थलाकृतियाँ
(B) पृथ्वी की परतें
(C) पर्वतों के प्रकार
(D) भूकंप तरंगें

Q. निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण महिलाओं द्वारा नहीं पहना जाता है?

(A) मेमंद
(B) मोरखा
(C) रखड़ी
(D) कंडोरा

Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (राष्ट्रीय पाकी)
(i) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(ii) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान
(iii) साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान
(iv) वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य
सूची-II (स्थान)
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) असम
(D) तमिलनाडु
कूट –

(A) (i)-(A), (ii)-(B), (iii)-(C), (iv)-(D)
(B) (i)-(B), (ii)-(D), (iii)-(A), (iv)-(C)
(C) (i)-(D), (ii)-(A), (iii)-(C), (iv)-(B)
(D) (i)-(C), (ii)-(A), (iii)-(D), (iv)-(B)

Q. गरासिया जनजाति में गाँव के मुखिया को क्या कहा जाता है?

(A) लदवी
(B) कोतवाल
(C) मुखी
(D) पटेल