एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो एक पूरे प्रोग्राम को एक बार में ही मशीनी भाषा में परिवर्तित कर देता है, कहलाता है एक

(A) इंटरप्रेटर
(B) सिमुलेटर
(C) कम्पाइलर
(D) कमांडर

 

Q. निम्नलिखित में से 1926 ई. में गठित ‘नौजवान-सम का प्रारम्भिक सदस्य कौन नहीं था ?

(a) भगत सिंह
(b) यशपाल
(c) छबील दास
(d) अम्बिका चक्रवर्ती

Q. इण्डोनेशिया के द्वीप समूहों में पश्चिम से पूरब दिशा की अं सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) जावा, सुमात्रा, लोमबोक, बाली
(b) सुमात्रा, जावा, बाली, लोमबोक
(c) सुमात्रा, जावा, लोमबोक, बाली
(d) बाली, सुमात्रा, जावा, लोमबोक

Q. भारतवर्ष में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है

(a) चिल्का
(b) सांभर
(c) लोनार
(d) वुल्लार

Q. निम्न में से किस स्थान पर भारत में प्रथम नगर निगः स्थापित किया गया था ?

(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बाम्बे
(d) दिल्ली

Q. नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन द्वारा लिखित निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक जुलाई, 2021 प्रकाशित हई थी ?

(a) डेवलपमेंट एण्ड फ्रीडम
(b) द आर्गुमेंटेटिव इण्डियन
(c) होम इन द वर्ल्ड
(d) द आइडिया ऑफ जस्टिस

Q. ‘सेंसेक्स’ बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रचलित सूचकांक है । बी.एस.ई. में सूचीबद्ध कितनी ब्लू चिप कम्पनियों से इसका मापन होता है ?

(a) 20
(b) 30
(c) 25
(d) 10

Q. नीचे दिए गए तथ्यों पर ध्यान दीजिए :
1. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे।
2. भारत की पहली महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त रमा देवी थी।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) 1 और 2 दोनों गलत हैं

Q. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है ?

(a) हमीरपुर
(b) हरदोई
(c) हाथरस
(d) हापुड

Q. विश्व का पहला हृदय प्रत्यारोपण निम्न में से किसने किया था ?

(a) डॉ. वेणुगोपाल
(b) विलियम हार्वे
(c) क्रिश्चियन बर्नार्ड
(d) विलियम बैट्रिक

Q. मिकांग नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. मिकांग का उद्गम तिब्बत के पठार से है।
2. मिकांग का डेल्टा दक्षिण कम्बोडिया में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Q. सामान्य दृष्टि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन आवश्यक होता है ?

(a) फोलिक अम्ल
(b) राइबोफ्लेविन
(c) नियासिन
(d) रेटिनॉल

Q. “क्या आप मुझे एक भी स्वतंत्र देश दिखा सकते हैं जहाँ पृथक मताधिकार हो ? …….…. अंग्रेज जा चुके हैं, परन्तु ये शरारत छोड़ गये हैं।” निम्नलिखित में से किसने उपरोक्त वाक्य को संविधान सभा के बहस में कहा था ?

(a) सोमनाथ लाहिड़ी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) एन.जी. रंगा

Q. ‘वैश्विक शांति सूचकांक, 2021’ के अनुसार निम्नलिखित में से विश्व का सबसे शांतिपूर्ण क्षेत्र कौन-सा है ?

(a) अफ्रीका
(b) यूरोप
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अमेरिका

Q. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a) : मानव शरीर अपने लिये आवश्यक सभी विटामिनों का संश्लेषण कर लेता है।
कारण (R) : शरीर के उचित विकास के लिए विटामिन अनिवार्य होते हैं। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) (a) और (R) दोनों सही हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है।
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Q. सुगम्य भारत अभियान सम्बन्धित है

(a) दिव्यांग व्यक्तियों से
(b) बाल स्वास्थ्य से
(c) महिला सशक्तिकरण से
(d) वंचित लोगों से

Q. विद्युत विभव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. यह एक अदिश राशि है ।
2. यह एक सदिश राशि है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Q. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

A. तमिलनाडु 1. धूपगढ़ चोटी
B. राजस्थान 2. सारामती चोटी
C. नागालैंड 3. गुरुशिखर चोटी
D. मध्य प्रदेश 4. डोडा बेट्टा चोटी

(a) 3 2 1 4
(b) 1 4 3 2
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 2 1

Q. एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है

(a) सौर ऊर्जा
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु ऊर्जा
(d) बायोगैस

Q. 2019-20 में निम्नलिखित देशों में से किससे भारत का व्यापार शेष आधिक्य सर्वाधिक रहा है ?

(a) यू. एस. ए.
(b) चीन
(c) जापान
(d) संयुक्त अरब अमीरात

Q. सिविल सेवाओं में सुधार हेतु पी.सी. होटा समिति का गठन किस वर्ष किया गया था ?

(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2006

Q. ‘कार्बन क्रेडिट’ की अवधारणा उत्पन्न हुई

(a) अर्थ समिट, रियो-डे-जेनिरो
(b) क्योटो प्रोटोकॉल
(c) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(d) जी – 8 समिट, हैलीजेंडम

Q. सातवाहन शासकों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
1. सातवाहन नरेश प्राकृत भाषा के पोषक थे ।
2. सातवाहन काल में कला के लोक पक्ष को अधिक प्रोत्साहन मिला ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए ।

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

Q. निम्नलिखित में से काँच का कौन-सा प्रकार पराग किरणों को काटता है ?

(a) सोडा काँच
(b) पायरेक्स काँच
(c) जेना काँच
(d) क्रुक्स काँच

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(a) लेवेश – स्पेन
(b) ब्रिकफिल्डर – ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्लैक रोलर – उत्तरी अमेरिका
(d) शामल- ऑस्ट्रिया

Q. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

A. राजस्थान 1. 10 सीटें
B. गुजरात 2. 7 सीटें
C. कर्नाटक 3. 11 सीटें
D. पंजाब 4. 12 सीटें

(a) 1 3 4 2
(b) 2 3 4 1
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 1 2

Q. 2021 में ऑस्कर अवार्ड फॉर द बेस्ट मोशन पिक्चर का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म “नोमेडलैण्ड” का निर्देशन निम्नलिखित में से किसने किया था ?

(a) श्लोए झाओ
(b) एमराल्ड फेनेल
(c) ली इसाक चुंग
(d) थॉमस विंटरबर्ग

Q. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ? (स्थान) (जनजाति)

(a) अलास्का – कोरयाक
(b) बोर्नियो – पुनान
(c) अरब मरुस्थल – रुवाला
(d) स्वीडन तथा फिनलैण्ड – लैप्स

Q. पंचायती राज पर निम्न समितियों पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित करे :
I. अशोक मेहता समिति
II. एल.एम. सिंघवी समिति
III. बी.आर. मेहता समिति
IV. जी.के.वी. राव समिति
नीचे दिए गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) I, II, III, IV
(b) III, I, IV, II
(c) II, I, III, IV
(d) III, II, IV, I

Q. उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों का विस्तार किया जा सकता है

(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा
(d) उत्तर प्रदेश विधान मण्डल द्वारा

Q. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a) : तिस्ता नदी पहले गंगा की सहायक नदी थी आजकल वह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है ।
कारण (R) : नदी अपहरण हिमालय की नदियों का एक प्रमुख गुण है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए। कूट:

(a) (a) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Q. भारत के वित्त आयोग का प्राथमिक कर्तव्य है

(a) संघ और राज्यों के मध्य कर राजस्व के वितरण हेतु सिफारिशें देना
(b) संघीय वार्षिक बजट तैयार करना
(c) राष्ट्रपति को वित्तीय मामलों पर परामर्श देना
(d) संघ व राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के लिए निधियों का विनिधान करना

Q. निम्न में से कौन-से श्रम सम्बन्धी अधिनियमों को ‘मन संहिता, 2019’ में सम्मिलित किया गया है ?
I. न्यूनतम मज़दूरी अधिनियम
II. बोनस भुगतान अधिनियम
III. संविदा श्रम अधिनियम
IV. समान पारिश्रमिक अधिनियम
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।

(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I, II और IV
(d) I, II, III और IV

Q. निम्न में से कौन एक 1924 के कानपुर षड़यंत्र मामले में शामिल नहीं था ?

(a) मुजफ्फर अहमद
(b) नलीनी गुप्ता
(c) शौकत उसमानी
(d) एम. ए. अंसारी

Q. जनगणना, 2011 के अनुमानों के अनुसार भारत में, निम्न में से कौन-सा एक सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है ?

(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

Q. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(a) न्यायपालिका व कार्यपालिका के पृथक्करण – अनुच्छेद 50
(b) अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के शैक्षणिक तथा आर्थिक हितों की अभिवृद्धि – अनुच्छेद 46
(c) सहकारी सोसाइटि का संवर्धन – अनुच्छेद 43A
(d) ग्राम पंचायतों का गठन और उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्य बनाना – अनुच्छेद 40

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अंटार्कटिका में भारत का स्थायी और उसके द्वारा परिचालित अनुसंधान स्टेशन है ?

(a) भारती और आर्य
(b) भारती और दक्षिण गंगोत्री
(c) भारती और मैत्री
(d) दक्षिण गंगोत्री और मैत्री

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(खिलाडी का नाम) (टोक्यो ओलम्पिक 2020 में विजित पदक)

(a) पी. वी. सिंधु कांस्य पदक
(b) बजरंग पूनिया – रजत पदक
(c) मीराबाई चानू – रजत पदक
(d) नीरज चोपड़ा – स्वर्ण पदक

Q. नीति आयोग द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के कितने जिलों को जून, 2021 तक शामिल किया गया है ?

(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10

Q. निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2021 जारी किया गया है ?

(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

Q. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची -I सूची – II
(ग्रन्थ) (रचयिता)
A. रागमाला 1. सोमनाथ
B. रस कौमुदी 2. वेंकटरमन
C. राग विबोध 3. पुण्डरीक विट्ठल
D. चतुर्दण्डी प्रकाशिका 4. श्री कण्ठ
कूट : A B C D

(a) 3 4 1 2
(b) 4 3 1 3
(c) 2 3 4 1
(d) 1 2 3 4

Q. भारत के राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण के सन्दर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. राष्ट्रपति, लोकसभा के साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र आरंभ में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करता है।
2. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में संसद को उसके आहार के कारणों के विषय में सूचित करता है ।
सही उत्तर का चयन, नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिये।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Q. निम्न में से किस संगठन द्वारा कोविड -19 के पश्चात् दौर में वैश्विक अर्थव्यवस्था के उत्थान हेतु ‘द ग्रेट रीसैट’ प्रयास को प्रारम्भ किया था ?

(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) विश्व बैंक
(c) ओ.ई.सी.डी.
(d) अंकटाड (यू.एन.सी.टी.ए.डी.)

Q. लौंग निम्नलिखित में से किसका निरूपण है ?

(a) अंतस्थ कली
(b) सहायक कली
(c) फूल कली
(d) वनस्पति कली

Q. शीर्षक मुद्रास्फीति टोकरी में सभी वस्तुओं के मूल्य में परिवर्तन को संदर्भित करती है । शीर्षक मुद्रास्फीति का मापन किस आधार पर किया जाता है ?

(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) सामूहिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) शहरी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

Q. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a) : वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की योग्यताओं का निर्धारण भारत का राष्ट्रपति करता हैं ।
कारण (R) : अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा होती है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) (a) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है |
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Q. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

A. आम आदमी बीमा योजना 1. 2021
B. पी.एम. आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना 2. 2016
C. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 3. 2007
D. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 4. 2018

(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 1 4 2
(d) 2 4 1 3

Q. निम्नलिखित में से किसने कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किसी भी अधिवेशन की अध्यक्षता नहीं की ?

(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) सुभाष चन्द्र बोस

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago