DWQA QuestionsCategory: Questionsएक ट्रेन एक टेलीग्राफ पोस्ट और 264 मीटर लंबे पुल को क्रमशः 8 सेकेंड और 20 सेकेंड में पार करती है। ट्रेन की गति क्या है?

(A) 69.5 कि.मी./घंटा
(B) 70 कि.मी./घंटा
(C) 79 कि.मी. / घंटा
(D) 79.2 कि.मी./घंटा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. क्रिकेट टेस्ट मैच जिसमें हरियाणा के कपिल देव ने सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के लिए 432 वां विकेट लिया, आयोजित किया गया था

(A) 10 जनवरी, 1992 को
(B) 8 दिसंबर, 1996 को
(C) 8 फरवरी, 1994 को
(D) 12 अगस्त, 1997 को
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?

(A) जिम्नास्टिक्स
(B) दौड़
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. हरियाणा में महिलाओं द्वारा कमर से टखने तक पहनी जाने वाली स्कर्ट जो बिना किसी कली के होती है और चार नीले और चार लाल धागों का उपयोग करकेबुने हुए मोटे कपड़े से बनी होती है,

(A) धरना
(B) खारा
(C) थार
(D) कचरा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. गुड़गांव जिले के इस्लामपुर में निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार (मेला) भादो के नौवें दिन (हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्ष का छठा महाना) आयोजित किया जाता है?

(A) गुग्गा नवमी
(B) नाग पूजा
(C) यमुना स्नान
(D) शिव मेला
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. हरियाणा में पुरूषों द्वारा पहने जाने वाला पारंपरिक आभूषण निम्न में से कौन-सा है?

(A) गोफ
(B) तागड़ी
(C) नाड़ा
(D) कड़ी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. हरियाणा में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए इसे राज्य की ____ भाषा बनाया गया है।

(A) पहली
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. हरियाणा में जिलों की संख्या है

(A) 16
(B) 17
(C) 18
(D) 21
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. ओएसिस (Oasis) नामक पर्यटन स्थल हरियाणा के निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?

(A) फरीदाबाद
(B) भिवानी
(C) उचाना
(D) रेवाड़ी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. भाखड़ा नहर, सिंचाई के लिये हरियाणा के किस जिले को पानी प्रदान करता है?

(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) उपरोक्त सभी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं