एक महिला के बैग में 25p और 50p के सिक्के हैं । उसके पास 120 सिक्के हैं जिनका मूल्य ₹ 50 है । 25p और 50p के सिक्कों की संख्या का अनुपात क्या है ?

(A) 2 :3
(B) 1:4
(C) 1:2
(D) 1:3

 

Q. According to the passage, the major rivers in India

(A) Pour only into Bay of Bengal
(B) Pour only into Arabian Sea
(C) Pour either into Bay of Bengal or Arabian Sea or have inland drainage
(D) Pour either into Bay of Bengal or Arabian Sea

Q. How many glaciers are there in each of the river basins in India ?

(A) Brahmaputra, Ganga, Indus – 1000, 660, 3500 respectively
(B) Indus, Brahmaputra, Ganga – 1000, 660, 3500 respectively
(C) Ganga, Indus, Brahmaputra – 1000, 660, 3500 respectively
(D) Ganga, Brahmaputra, Indus – 1000, 660, 3500 respectively

Q. According to the passage the rivers in India play a pivotal role because:
(i) They provide potable water.
(ii) They are important only to the Hindus.
(iii) They provide cheap transportation & electricity.
(iv) They are located near all major cities in India.
(v) They are means to earn livelihood for a large number of people.
Choose the correct options :

(A) (i), (ii), (iii), (iv), (v)
(B) (iii), (i), (v)
(C) (v), (iii), (i), (iv)
(D) None of these

Q. All the major Indian rivers originate from the following watersheds :

(A) Himalaya, Karakoram, Aravalli, Western Ghats, Sahyadri, Vindhya
(B) Karakoram, Aravalli, Himalaya, Hindu_Kush, Vindhya, Satpura, Sahyadri
(C) Himalaya, Karakoram, Aravalli, Nanga Parbat, Vindhya, Satpura, Western Ghats
(D) Aravalli, Himalaya, Karakoram, Sahyadri, Vindhya, Satpura

Q. Which of the followings include all rivers are mentioned in the entire passage ?

(A) Ganga, Bay of Bengal, Indus, Narmada, Tapi, Godavari
(B) Tapi, Ganga, Bay of Bengal, Indus, Arabian Sea, Godavari
(C) Brahmaputra, Indus, Ganga, Narmada, Tapi, Godavari
(D) Narmada, Tapi, Godavari

Q. Which part of the sentence has an error ?
I live on a top floor of an old house. When the wind blows, all the windows rattle.

(A) I live on a top floor
(B) of an old house.
(C) When the wind blows
(D) all the windows rattle

Q. Which part of the sentence has an error ?
With a total of 45 matches, the T20 World Cup will composition of two rounds.

(A) With a total of 45 matches,
(B) the T20 World Cup
(C) will composition of two rounds.
(D) No error

Q. Give synonym of
EMBEZZLE

(A) Remunerate
(B) Clear
(C) Balance
(D) Misappropriate

Q. Give antonym of
Grumpy

(A) good nature
(B) obstinate
(C) ill-tempered
(D) amiable

Q. Give meaning of idiom
At one’s wit’s end

(A) Perplexed
(B) Clear up
(C) Explain
(D) Enlighten

Q. जब एक बार आप उपयुक्त प्रोग्राम और जी डेटा उपलब्ध करा देते हैं, तो कंप्यूटर को इंसानी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होती । यह लक्षण कहलाता है

(A) एक्यूरेसी
(B) रिलायबिलिटी
(C) वसैलिटी
(D) ऑटोमैटिक

Q. गतिक RAM में भंडारित सूचनाओं को करना जरूरी है।

(A) जाँचना
(B) आपरिवर्तन
(C) नियमित रिफ्रेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्न में से कौन सा एक विन्डोज प्रचालन तंत्र का वर्जन (रूपान्तर) नहीं है ?

(A) विन्डोज XP
(B) विन्डोज विस्टा
(C) विन्डोज 9
(D) विन्डोज 10

Q. निम्न में से कौन सा इनपुट डिवाइस यूजर प्रोग्रामेबल है ?

(A) डम्ब टर्मिनल
(B) स्मार्ट टर्मिनल
(C) वी.डी.टी.
(D) इंटेलिजेंट टर्मिनल

Q. एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो एक पूरे प्रोग्राम को एक बार में ही मशीनी भाषा में परिवर्तित कर देता है, कहलाता है एक

(A) इंटरप्रेटर
(B) सिमुलेटर
(C) कम्पाइलर
(D) कमांडर

Q. प्लॉटर एक्यूरेसी को रिपीटिएबिलिटी और ___________ के पदों में मापा जाता है।

(A) बफर साइज
(B) रिजोल्यूशन
(C) ऊर्ध्वाधर आयाम
(D) इंटेलिजेंस

Q. विन्डोज 95, विन्डोज 98 और विन्डोज NT को किस रूप में जाना जाता है ?

(A) डोमेन नेम
(B) मॉडम
(C) प्रोसेसर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Q. मेल मर्ज प्रचालन को निष्पादित करने के लिए मन में से कौन सा घटक आवश्यक नहीं है ?

(A) डेटा सोर्स
(B) मर्ज फील्डस
(C) वर्ड फील्ड्स
(D) मुख्य डोक्यूमेंट

Q. एक एक्सेल वर्कबुक ___ का एक संकलन है।

(A) चार्ट्स
(B) वर्कशीट्स
(C) चार्ट्स एवं वर्कशीट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. पावर-प्वाइंट में निम्न में से कौन सी शार्टकट-की प्रेजेन्टेशन को प्रारंभ से शुरू करने के लिए उपयोग की जाती है ?

(A) F6
(B) F1
(C) F5
(D) F3

Q. निम्न में से किसे सेकण्डरी स्टोरेज के एक स्वरूप के तौर पर नहीं माना जा सकता है ?

(A) हार्ड डिस्क
(B) रैम
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) ऑप्टिकल डिस्क

Q. निम्न में से कौन सी स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है ?

(A) किलोबाइट
(B) गीगाबाइट
(C) मेगाबाइट
(D) टेराबाइट

Q. वर्ड प्रोसेसिंग, स्पेडशीट और फोटो-एडिटिंग उदाहरण हैं –

(A) प्लैटफॉर्म सॉफ्टवेयर के
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर के
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. QWERTY___ के संदर्भ में उपयोग किया जाता है।

(A) मॉनिटर
(B) माउस
(C) कीबोर्ड
(D) प्रिंटर

Q. प्रोग्रामों का एक संकलन जो एक कंप्यूटर के मूल प्रकार्य जैसे कि टास्क शेड्यूलिंग और पेरिफेरल्स के नियंत्रण में सहायता करता है / कहलाता है

(A) कम्पाइलर
(B) इंटरप्रेटर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) नेटवर्क

Q. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं, इन्हें उसके नीचे दिए गये विकल्पों में से किसी में उसी क्रम में दिया गया है । सही विकल्प को चयन कीजिए।
a_ bca _bcab ca_bc

(A) abca
(B) aaba
(C) bacb
(D) baba

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही समान रूप से संबंधित हैं।
हथौड़ा : कील ::__ : __

(A) बढ़ई : भवन
(B) स्कूटर : बाईक
(C) पेन्सिल : पेन
(D) आरी : लकड़ी

Q. अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न हैं।

(A) NOQ
(B) TVW
(C) FGI
(D) EFH

Q. वर्णमाला शृंखला में दायें छोर से 5वें अक्षर के बायीं ओर का 15वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) L
(B) G
(C) F
(D) J

निर्देश : दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

सुबह की चाय या कॉफी में कैफीन, बहिर्मुखियों की जटिल तार्किक क्षमता में संभवतः वृद्धि कर सकता है, परन्तु अंतर्मुखियों पर विपरीत प्रभाव डालता है । 700 से भी ज्यादा लोगों को तीन कप कॉफी के लगभग बराबर कैफीन दी गई और उन्हें विपरीतार्थक शब्द पहचानने, वाक्य पूर्णता एवं शब्द तुल्यरूपता पर परखा गया । शोधकर्ताओं का मानना है कि प्रातःकाल में बहिर्मुखियों के लिए कैफीन लाभदायक है क्योंकि वे उठने (जागने) में ज्यादा समय लेते हैं । अंतर्मुखी प्रातः ज्यादा चैतन्य होते हैं और ड्रग के प्रभाव से अधिक प्रेरित हो जाते हैं जो उनकी तार्किक शक्ति में बाधा डालता है ।

Q. प्रातःकाल में कैफीन का अधिक प्रभाव रहता है ।

(A) निश्चित सही
(B) संभवतः गलत
(C) संभवतः सही
(D) डेटा अपर्याप्त

Q. बहिर्मुखी सायंकाल में कैफीन को लाभदायक नहीं पाते हैं।

(A) संभवतः सही
(B) निश्चित गलत
(C) निश्चित सही
(D) डेटा अपर्याप्त

Q. जो लोग चाय या कॉफी पीते हैं, कैफीन उनकी तार्किक क्षमता को प्रभावित करती है।

(A) डेटा अपर्याप्त
(B) निश्चित गलत
(C) निश्चित सही
(D) संभवतः सही

Q. अंकित, बिन्नी और चिंकी से संबंधित है.। डेज़ी, चिंकी की माँ है । अरुणा, बिन्नी की बहन है और डेज़ी भी बिन्नी की बहन है । चिंकी, अरुणा से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) आंटी
(B) बहन
(C) कज़िन
(D) नीस

Q. यदि ‘BEAT’ को ‘EHDW’ कूटित किया गया हो, तो आप ‘ROAD’ को किस प्रकार कूटित करोगे?

(A) TQOF
(B) URDG
(C) URBG
(D) SQOF

Q. परिमल 40 मीटर पूर्व की ओर चलता है । फिर वह बायीं ओर मुड़कर 200 मीटर चलता है । वह दुबारा बायीं ओर मुड़कर 40 मीटर चलता है । वह अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(A) 20 मीटर
(B) 40 मीटर .
(C) 60 मीटर
(D) 30 मीटर

Q. A, B, C, D, E, F और G केंद्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं । F के बायें अगला C है और C के बायें से दूसरा G है । E के बायें से तीसरे स्थान पर A बैठा है । O एवं E के मध्य B है। O का स्थान कौन सा है ?

(A) G एवं B के मध्य O बैठा है ।
(B) B के तुरंत बायें O है।
(C) G के तुरंत दायें है।
(D) A एवं C के मध्य O बैठा है।

Q. 40 छात्रों की एक पंक्ति में, मुकेश बायें से पच्चीसवाँ और सुरेश दाहिने से चौबीसवाँ हैं । यदि धीरेन उन दोनों के मध्य बैठा हैं, तो बायें से उसका स्थान क्या होगा ?

(A) 21
(B) 23
(C) 24
(D) 26

Q. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में कौन सा एक होगा?
1. पुलिस
2. दण्ड,
3. अपराध
4. मुकदमा.
5. निर्णय

(A) 3, 1, 2, 5, 4
(B) 1, 2, 4, 5, 3
(C) 5, 3, 4, 2, 1
(D) 3, 3, 4, 5, 2

Q. प्रश्न चिह्न (?) के लिए सही अक्षर प्रदान करें:
ZA, UF, QJ, ?, LO

(A) NM
(B) PM
(C) AM
(D) QM

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही समान रूप से संबंधित हैं।
संपादक : पत्रिका :: ___ : ____

(A) कुर्सी : मेज
(B) निर्देशक : फिल्म
(C) कविता : कहानी
(D) उपन्यास : ग्रंथ

Q. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनें ।

(A) 4-8
(B) 8-16
(C) 6-12
(D) 9-20

Q. वर्णमाला श्रेणी में दायें छोर से 10वें अक्षर के बायीं ओर का 14वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) Z
(B) C
(C) X
(D) A

Q. एक चित्र में एक लड़के की ओर इशारा करते हुए अबीर ने कहा, “वह मेरी माँ के इकलौते पुत्र का पुत्र है” । अबीर उस लड़के से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) भाई
(B) पिता
(C) अंकल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. यदि ‘CLOCK’ को ‘KCOLC’ लिखा गया है, तो उसी कूट में ‘STEPS’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है ?

(A) SPSET
(B) SPEST
(C) SEPTSD
(D) SPETS

Q. शीला पूर्व की ओर 1 कि.मी. चलती है और दायें ओर मुड़कर 1 कि.मी. चलती है और फिर बायें मुड़कर 2 कि.मी. चलती है और वापस बायें मुड़कर 5 कि.मी. चलती है । शीला अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(A) 9 कि.मी.
(B) 5 कि.मी.
(C) 7 कि.मी.
(D) 2 कि.मी.

Q. एक कॉलेज में L और M जीव-विज्ञान एवं भौतिकशास्त्र पढ़ाते थे। N और M भौतिकशास्त्र एवं अंग्रेजी पढ़ाते थे । O और L संस्कृत एवं जीव-विज्ञान पढ़ाते थे । P और M भूगोल और स्पैनिश पढ़ाते थे। L और M कौन से विषय पढ़ाते थे ?

(A) भौतिकशास्त्र
(B) जीव-विज्ञान एवं भौतिकशास्त्र
(C) संस्कृत
(D) भौतिकशास्त्र एवं संस्कृत

Q. यदि ‘पानी’ को ‘खाना’ कहा जाता है, ‘खाना’ को ‘पेड़’ कहा जाता है, ‘पेड़’ को ‘आकाश’ कहा जाता है, ‘आकाश’ को ‘दीवार’ कहा जाता है, तो निम्न में से किस पर फल उगते हैं ?

(A) पानी
(B) खाना
(C) पेड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा ?
1. गाँव
2. राष्ट्र
3. जिला
4. तालुका
5. राज्य

(A) 1, 4, 2, 3, 5
(B) 1, 3, 2, 4, 5
(C) 1, 4, 3, 5, 2
(D) 1, 2, 3, 4, 5

Q. प्रथम पाँच धनपूर्ण संख्याओं के घनों का औसत ज्ञात कीजिए।

(A) 35
(B) 45
(C) 65
(D) 55

Q. एक महिला के बैग में 25p और 50p के सिक्के हैं । उसके पास 120 सिक्के हैं जिनका मूल्य ₹ 50 है । 25p और 50p के सिक्कों की संख्या का अनुपात क्या है ?

(A) 2 :3
(B) 1:4
(C) 1:2
(D) 1:3

Q. यदि दो शंकुओं का आयतन 1 : 4 के अनुपात में एवं उनका व्यास 4:5 के अनुपात में है, तो उनकी ऊँचाई का अनुपात है :

(A) 5:4
(B) 4:5
(C) 6:9
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. यदि A की आय B की आय से 25% ज्यादा है, तो B की आय A की आय से कितना प्रतिशत कम है ?

(A) 25%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 30%

Q. दीपक ने ₹ 21,250 की एक राशि का 6 वर्षों के लिए निवेश किया । 6 वर्षों पश्चात्, वह किस साधारण ब्याज दर से कुल राशि ₹ 26,350 प्राप्त करेगा ?

(A) 4% प्रति वर्ष
(B) 7% प्रति वर्ष
(C) 9%  प्रति वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. ₹ 2,000 पर 3 वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज ₹315.25 है । ब्याज की दर है :

(A) 7%
(B) 8%
(C) 5%
(D) 9%

Q. यदि 10 मकड़ियाँ 10 मि. में 10 मक्खियों को पकड़ सकती हैं, तो 200 मकड़ियाँ 20 मि. में कितनी मक्खियाँ पकड़ सकती है ?

(A) 700
(B) 400
(C) 600
(D) 800

Q. एक दुकानदार 44 कैलकुलेटर बेचकर 11 कैलकुलेटर के विक्रय मूल्य के बराबर का लाभ अर्जित करता है । उसका लाभ प्रतिशत है :

(A) 33.33%
(B) 25.33%
(C) 30.33%
(D) 40.33%

Q. एक वस्तु को ₹ 1,754 में बेचने के बाद अर्जित लाभ, वस्तु को ₹ 1,492 में बेचने के बाद हानि के बराबर है । वस्तु का लागत मूल्य क्या है ?

(A) ₹1,524
(B) ₹1,680
(C) ₹1,580
(D) ₹1,623

Q. 0.5 x 0.5 + 0. 5 ÷ 5 = ?

(A) 0.45
(B) 0.35
(C) 0.15
(D) 0.25

Q. एक आयाताकार क्षेत्र की चौड़ाई उसकी लम्बाई की 60% है । यदि क्षेत्र का परिमाप 800 m. है, तो क्षेत्र का क्षेत्रफल क्या है ?

(A) 10750 sq. m
(B) 37500 sq. m
(C) 58000 m2
(D) 38000 m2

Q. पानी में एल्कोहल के 20% घोल के पाँच लीटर में एक लीटर पानी मिश्रित किया गया । अब एल्कोहल की मात्रा है

(A) 12.5%
(B) 16%
(C) 16.66%
(D) 24%

Q. 20 पैसे, ₹ 5 का कितना प्रतिशत है ?

(A) 0.12%
(B) 0.4%
(C) 0.8%
(D) 4%

Q. 4 पुरुष एवं 6 महिलाएँ 8 दिन में एक कार्य को पूर्ण करते हैं जबकि 3 पुरुष एवं 7 महिलाएँ इसे 10 दिन में पूर्ण करते हैं। 10 महिलाएँ एकसाथ काम करके इसे पूर्ण करेंगी :

(A) 20 दिनों में
(B) 30 दिनों में
(C) 60  दिनों में
(D) 40 दिनों में

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago