(A) एक बिट
(B) एक बाइट
(C) एक सेक्टर
(D) एक ट्रे
Q. उस अक्षरों के संयोजन का चयन करें जो जब दी गई अक्षर शृंखला के खाली जगहों में क्रमिक रूप से रखे जाते हैं, तब श्रृंखला को पूर्ण करते हैं।
_c_bd_cacdb_a_ab_b
(A) badcdc
(B) cadacb
(C) aabdcd
(D) cbabdb
Q. अविनाश ने बस-स्टॉप के लिए सामान्य से 15 मिनट पहले घर छोड़ा। उसे वहाँ पहुँचने के लिए 10 मिनट लगे। वह 8.40a.m. को बस स्टॉप पर पहुंचा। वह सामान्यतया बस-स्टॉप के लिए कितने बजे घर छोड़ता है?
(A) 8.55 p.m.
(B) 8.45 p.m.
(C) 8.45 am.
(D) 8.55 a.m.
Q. सूची-I (हरियाणा की पुलिस रेंज) को सूची-II (जिले) के साथ सुमेलित करें एवं सूचियों के नीचे दिए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें:
सूची-I
a. अम्बाला
b. हिसार
c. करनाल
d. दक्षिणी रेंज
सूची-II
Q. कैथल
Q. रेवाड़ी
Q. सोनीपत
Q. यमुनानगर
Q. हांसी
(A) 5 4 1 3
(B) 2 3 4 1
(C) 4 5 1 2
(D) 5 4 2 1
Q. 15 अगस्त, 2021 को हरियाणा पुलिस के निम्न में से किस कार्मिक ने वीरता के लिए पुलिस पदक प्राप्त किया ?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) पवन कुमार
(C) सरदार सिंह
(D) विजेन्दर सिंह
Q. निम्न में से कौन सा उच्चतम भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी पद है ?
(A) SI
(B) DSP
(C) DGP
(D) ASI
Q. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की किस अनुसूची में अपराधों का वर्गीकरण दिया गया है ?
(A) अनुसूची I
(B) अनुसूची II
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की कौन सी धारा कम्प्यूटर सिस्टम की हैकिंग से सम्बन्धित है ?
(A) धारा 66
(B) धारा 65
(C) धारा 67
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 2/3, 4/9, 5/6 का लघुत्तम समापवर्त्य है:
(A) 27/8
(B) 30/3
(C) 3/20
(D) 27/20
Q. सभी 6 लड़कों का शारीरिक भार निम्नानुसार दर्ज किया गया 42kg, 72kg, 85kg. 64kg, 54kg,73kg सभी 6 लड़कों का औसत शारीरिक भार gm में कितना होगा
(A) 60700 gm
(B) 63500 gm
(C) 63450 gm
(D) 65000 gm
Q. मिलावट वाले दुग्ध के 55 लिटर में दुग्ध तथा पानी का अनुपात 7:4 है। मिश्रण का अनुपात 7:6 करने के लिए कितना पानी और मिलाना पड़ेगा ?
(A) 10 लिटर
(B) 6 लिटर
(C) 12 लिटर
(D) 22 लिटर