एनिमालिया का सबसे बड़ा फाईलम है

(A) एघोडा
(B) आर्थोपोड़ा
(C) कॉडेटा
(D) पिसेस

Q. अच्छे आचरण की परिवीक्षा पर या नसीहत के बाद रिहा करने का आदेश किसके अंतर्गत आता है ?

(A) सीआर.पी.सी. की धारा 359
(B) सीआर.पी.सी. की धारा 362
(C) सीआर.पी.सी. की धारा 360
(D) सीआर.पी.सी. की धारा 361

Q. 24 घंटों में कितनी बार एक घड़ी की मिनट और घंटे वाली सूई समकोण पर होगी ?

(A) 12
(B) 48
(C) 24
(D) 44

Q. प्रति वर्ष 6-1/4 % साधारण ब्याज पर कोई राशि कितने वर्षों में दुगुनी होगी?

(A) 24 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 12 वर्ष

Q. एक स्कूल की बैठक में उपस्थित 84 अभिभावकों में से 35 अभिभावक स्कूल पिकनिक के दौरान बच्चों की देखरेख के लिए वालंटियर हैं और 11 अभिभावक पिकनिक के दौरान बच्चों की देखरेख और नाश्ता लाने दोनों के लिए वालंटियर हैं। यदि नाश्ता लाने वाले वालंटियर अभिभावकों की संख्या ऐसे अभिभावकों का 1.5 गुणा है, जो पिकनिक के दौरान न तो बच्चों की देखरेख के लिए वालंटियर हैं और न ही नाश्ता लाने के लिए वालंटियर है, कितने अभिभावक नाश्ता लाने के लिए वालंटियर हैं ?

(A) 25
(B) 45
(C) 36
(D) 42

Q. बेबी ए. टी. मदरबोर्ड का उदाहरण है

(A) पेंटियम
(B) पेंटियम MMX
(C) पेंटियम II
(D) पेंटियम III

Q. एक कक्षा में राहुल का स्थान ऊपर से नौंवा और नीचे से अड़तीसवाँ है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं ?

(A) 50
(B) 48
(C) 46
(D) 52

Q. किसी एक निश्चित संख्या में दो अंक हैं और उनके अंकों का योग 9 है। यदि अंकों को उलट क्रम में लिखा जाए, तो नई संख्या मूल संख्या से 9 कम होती है। मूल संख्या है

(A) 45
(B) 63
(C) 36
(D) 54

Q. प्रोटोप्लास्ट और साइटोप्लास्ट के संलयन से कौन-सा साइटोप्लाज्मिक हाइब्रिड उत्पन्न होता है ?

(A) साइब्रिड
(B) कैलस
(C) हाइब्रिड
(D) हाइब्रिडोमा कोशिकाएँ

Q. LM,N, O, P, Q और R एक क्षेत्र पर सात बिंद हैं। O. P के उत्तर में 220 मी. दूरी पर है। L, M के उत्तर में 180 मी. दूरी पर है, जो N के पश्चिम में 19 मी. दूरी पर है। PR के उत्तर में 40 मी. और M के पूर्व में 30 मी. दूरी पर है। QL के दक्षिण में 220 मी. दूरी पर है। अमित R से पश्चिम की ओर चलना शुरू करता है। 21 मी. तय करने के बाद वह दायें मुड़ता है और 260 मी. चलता है और फिर पूर्व की ओर मुड़ जाता है। अमित को O तक पहुँचने के लिए कितनी दूरी तय करनी पड़ती है ?

(A) 25 मी.
(B) 21 मी.
(C) 19 मी.
(D) 30 मी.

Q. अपवाह वेग प्रति इकाई विद्युत क्षेत्र का परिमाण है

(A) विद्युत घनत्व
(B) गतिशीलता
(C) विद्युत धारा
(D) प्रतिरोधकता

Q. विश्व की सर्वाधिक समस्याकारी जलीय अपतॄण है

(A) पिस्टिया
(B) कैक्टस
(C) लैंटेना
(D) इकॉर्निया क्रासिप्स

Q. बी.सी.सी. का मतलब है

(A) ब्लेंडेड कार्बन कॉपी
(B) ब्लाइंड कॉपी कार्बन
(C) ब्लेंडेड कॉपी कार्बन
(D) ब्लाइंड कार्बन कॉपी

Q. बादलों के कौन-से प्रकार रूई के समान दिखते हैं ?

(A) स्ट्रैटस
(B) क्यूम्यूलस
(C) निम्बस
(D) सिरस

Q. चार धावक वृत्ताकार पथ पर एक बिंदु से एक साथ दौड़ना शुरू करते हैं। एक चक्कर पूरा करने में वे 200 सेकंड, 300 सेकंड, 360 सेकंड और 450 सेकंड का समय लेते हैं। कितने समय के बाद पहली बार वे शुरुआती बिंदु पर मिलेंगे ?

(A) 1800 सेकंड
(B) 4800 सेकंड
(C) 3600 सेकंड
(D) 2400 सेकंड

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago