(A) RAJAN
(B) RAJ & A
(C) RAJA
(D) RAJ &
Q. ‘अभंग’ का तात्पर्य है –
(A) महाराष्ट्र धर्म के संतों द्वारा पहने गए वस्त्र
(B) विठोबा को समर्पित भक्ति काव्य
(C) भक्ति संतों के आवास
(D) निर्गुण संतों का साहित्य
Q. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) चरण-I के अंतर्गत कितने शहरी स्थानीय निकायों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है?
(A) 3258
(B) 3974
(C) 4324
(D) 2876
Q. ‘भयंकर पचासा पवनें संबंधित हैं –
(A) पछुवा पवनों से
(B) उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से
(C) ध्रुवीय पवनों से
(D) व्यापारिक पवनों से
Q. निम्नलिखित में से कौन सा (स्थलाकृति – अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है?
(A) भोराठ पठार – कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा
(B) भाकर – पूर्वी सिरोही
(C) रामगढ़ पहाड़ी – राजसमन्द
(D) गिरवा – उदयपुर
Q. मरमरा सागर जोड़ता है –
(A) काला सागर और एजियन सागर को
(B) काला सागर और भूमध्य सागर को
(C) कैस्पियन सागर और आजोव सागर को
(D) काला सागर और कैस्पियन सागर को
Q. किसकी सिफारिशों के आधार पर आबू एवं देलवाड़ा तहसील को राजस्थान में मिलाया गया था?
(A) फजल अली
(B) गोकुल भाई भट्ट
(C) गुरुमुख निहाल सिंह
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
Q. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत भारत में पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है –
(A) पिनान, अलवर में
(B) भालोजी, जयपुर में
(C) बालेसर, जोधपुर में
(D) देवलिया, जोधपुर में
Q. राजस्थान में किस पेड़ को ‘जंगल की आग’ कहते है-
(A) महुआ
(B) खेजड़ी
(C) पलाश
(D) धोकड़ा
Q. निम्नलिखित में से कौन सा (जैवमण्डलीय सुरक्षित क्षेत्र – राज्य) सही सुमेलित नहीं है?
(A) नोकरेक – मेघालय
(B) मानस – असम
(C) शीत मरुभूमि – हिमाचल प्रदेश
(D) अगस्त्यमलाई – कर्नाटक
Q. निम्नलिखित में से कौन सा (शासक – चित्रकला शैली) सही सुमेलित नहीं है?
(A) अनूपसिंह – बीकानेर
(B) राजसिंह I – नाथद्वारा
(C) सावंतसिंह – किशनगढ़
(D) विजयसिंह – देवगढ़