DWQA QuestionsCategory: Questionsकाजिंद-21 नामक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास किन देशों के द्वारा किया गया?

(A) भारत-अमेरिका
(B) भारत-मालदीव
(C) भारत-रूस
(D) भारत-कज़ाकिस्तान

Q. राज्य के राज्यपालों की केन्द्र द्वारा नियुक्ति के प्रावधान को लिया गया है –

(A) स्विटजरलैण्ड से
(B) आयरलेण्ड से
(C) कनाडा से
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से

Q. निम्न में से कौन सा कथन गलत है?

(A) महाधिवक्ता का पारिश्रमिक राज्यपाल द्वारा निर्धारित किया जाता है।
(B) राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है।
(C) महाधिवक्ता राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पदधारण करेगा।
(D) महाधिवक्ता का यह कर्तव्य होगा कि वह राज्य सरकार को विधिक मामलों में सलाह दें।

Q. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर कौन आसीन नहीं रहा?

(A) कांता कथूरिया
(B) लाड कुमारी जैन
(C) गिरिजा व्यास
(D) तारा भण्डारी

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राजस्थान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति होती है ?

(A) अनुच्छोद 270
(B) अनुच्छेद 350
(C) अनुच्छेद 164
(D) अनुच्छेद 60

Q. सूची-1 का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-1
(A) मोंट-फोर्ड रिपोर्ट
(B) मोतीलाल नेहरु रिपोर्ट
(C) जे.वी.पी. समिति
(D) मार्ले-मिंटो सुधार
सूची – II
(i) 1928
(ii) 1919
(iii) 1948
(iv) 1909
कूट –

(A) a-(iv), b-(iii), c-(i), d-(ii)
(B) a-(iv), b-(i), c-(iii), d-(ii)
(C) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
(D) a-(ii), b-(i), c-(iii), d-(iv)

Q. राजस्थान में जिला आयोजना समिति में कितने सदस्य होते हैं?

(A) 25
(B) 35
(C) 40
(D) 30

Q. अजमेर राजस्थान का छठा संभाग कब बना?

(A) 1987
(B) 1982
(C) 1991
(D) 1977

Q. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) आयुक्त नगर निगम
(B) पुलिस अधीक्षक
(C) जिला कलेक्टर
(D) सी.ई.ओ. (जिला परिषद)