DWQA QuestionsCategory: Questionsकिसे ‘राजस्थान का खजुराहो’ कहा जाता है

(A) किराडू का मंदिर, बाड़गेर
(B) महानलेश्वर मंदिर, मेनाल
(C) एकलिंगजी मंदिर, उदयपुर
(D) सास-बहु मंदिर, नागदा

Q. निम्न में से कौन-से विधानसभा चुनाव में, राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या 184 से बढाकर 200 कर दी गई थी?

(A) दूसरे विधानसभा चुनाव में
(B) चौथे विधानसभा चुनाव में
(C) छठे विधानसभा चुनाव में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. बलवंत राय मेहता समिति का संबंध है –

(A) राज्य प्रशासन
(B) राजस्व सुधार
(C) केन्द्र राज्य संबंध
(D) स्थानीय स्वशासन

Q. भारतीय संविधान के कौनसे भाग में संघ एवं राज्य के प्रशासनिक संबंध वर्णित हैं?

(A) भाग-11, अध्याय-2
(B) भाग-19, अध्याय-2
(C) भाग-11, अध्याय-3
(D) भाग-11, अध्याय-1

Q. निम्न में से कौनसा (अनुच्छेद – प्रावधान) युग्म गलत है.

(A) अनुच्छेद 161 – राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति
(B) अनुच्छेद 167 – मुख्यमंत्री के कर्त्तव्य
(C) अनुच्छेद 213 – अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति
(D) अनुच्छेद 165 – राज्यपाल का विशेष अभिभाषण

Q. निम्न में से कौनसा कथन गलत है?

(A) मुख्यमंत्री संसदीय सचिव की नियुक्ति करते हैं और पद की शपथ दिलाते हैं।
(B) मंत्रियों की सहायता के लिए संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जाती है।
(C) राज्य सरकारें विधायकों में से संसदीय सचिवों की नियुक्ति करती रही हैं।
(D) तीसरी अनुसूची में संसदीय सचिवों के लिए शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप शामिल है।

Q. राजस्थान में लोकायुक्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?

(A) वह भ्रष्टाचार एवं कुप्रशासन के मामलों पर विचार करता है।
(B) उसका कार्य शिकायतों की जाँच करना है।
(C) वह मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त होता है।
(D) प्रथम लोकायुक्त 1973 में नियुक्त किया गया।

Q. राजस्थान में छावनी मण्डल की स्थापना कहाँ की गई है?

(A) चित्तौड़गढ़
(B) ब्यावर
(C) नसीराबाद
(D) भिवाड़ी

Q. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का सर्वेक्षण करवाना किसका दायित्व है?

(A) जिला रसद अधिकारी (डी.एस.ओ.)
(B) सांख्यिकी अधिकारी
(C) उपखण्ड अधिकारी (एस.डी.ओ.)
(D) खण्ड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.)