(A) उपोष्ण कटिबंधीय पाइन (चीड)
(B) शंकुधारी
(C) ऊष्ण कटिबंधीय सदावहार
(D) ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़
Q. निम्नलिखित में से कौनसा (नस्ल – पशुधन) सहा सुमेलित नहीं है?
(A) लोही – भैंस
(B) बरवरी – बकरी
(C) चनोथर – भेड
(D) कांकरेज – गौवंश
Q. सूची-I का सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (पुस्तक)
i. अमरकोश
ii. काव्यमीमांसा
iii. बृहत्कथा
iv. रवप्नवारावदत्तम्
सूची-II (लेखक)
a. भास
b. गुणाढ्य
C. अमरसिंह
d. राजशेखर
कूट
(A) i-(A), ii-(B), iii-(C), iv-(D)
(B) i-(D), ii-(A), iii-(b), iv-(C)
(C) i (D), ii-(A), iii-(C), iv-(B)
(D) i-(C), ii-(D), iii-(b), iv-(A)
Q. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (झील/ बाँध)
Q. तालाब-ए-शाही
Q. गैब सागर
Q. कडाणा
Q. हेमावास
सूची-II (जिला)
i. पाली
ii. बांसवाड़ा
iii. धौलपुर
iv. डूंगरपुर
कूट –
(A) 1-(iii), 2-(ii), 3-(iv), 4-(i)
(B) 1-(iii), 2-(iv), 3-(ii), 4-(i)
(C) 1-(ii), 2-(iii), 3-(i), 4-(iv)
(D) 1-(i), 2-(ii), 3-(iii), 4-(iv)
Q. ‘राजपूत पेंटिंग’ शीर्षक से 1916 ई. में किसने पुस्तक लिखी?
(A) आनन्द कुमारस्वामी
(B) रायकृणदास
(C) वाचस्पति गेरोला
(D) जयसिंह नीरज
Q. निम्न प्रश्न नीचे दी गई सूचना पर आधारित है
(I) Ax B’ का अभिप्राय A, B की माता है।
(II) ‘A – B’ का अभिप्राय A, B का भाई है।
(III) ‘A + B’ का अभिप्राय A, B की बहन है।
(IV) ‘A ÷ B’ का अभिप्राय.A, B के पिता हैं।
R ÷ M-K में K, M से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) पुत्री
(B) पुत्र
(C) भतीजा
(D)K, M की बहन अथवा भाई है