DWQA QuestionsCategory: Questionsकिस भारतीय मूल की अमरीकी महिला अंतरिक्ष यात्री ने जुलाई, 2021 में अंतरिक्ष की यात्रा की?

(A) शिरिषा बांदला
(B) ममता त्रिपाठी
(C) सुमन ढोलकिया
(D) सुनीता विलियम्स

Q. वंडूर राष्ट्रीय उद्यान (महात्मा गाँधी समुदी राष्ट्रीय उद्यान) अवस्थित है –

(A) लक्षद्वीप में
(B) तमिलनाडु में
(C) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में
(D) पुडुचेरी में

Q. उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद के सातवें अधिवेशन की अध्यक्षता की थी –

(A) के. एम. मुन्शी ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) जे. बी. कृपलानी ने
(D) महात्मा गांधी ने

Q. भटनेर किला किसने बनवाया था?

(A) भूपत
(B) बर सिंह
(C) सूरत सिंह
(D) जयसिंह II

Q. किस सूफी संत को ‘सुल्तान-ए-तारिकिन’ की उपाधि प्राप्त थी?

(A) शेख हमिदुद्दीन नागौरी
(B) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(C) काज़ी हमिदुद्दीन नागौरी
(D) शेख बुरहान चिश्ती

Q. निम्नलिखित में से कौनसा हिमनद नुब्रा घाटी में अवस्थित है?

(A) सियाचिन
(B) हिरपार
(C) बाल्टोरो
(D) बाटुरा

Q. निम्न में से कौनसी जनजाति भारत के बंगाल की खाड़ी के द्वीपों में रहती है?

(A) जुआंग
(B) जारावा/जारवा
(C) खासा
(D) कुकी

Q. भारत में कुल कच्चे तेल, (क्रूड ऑयल) के उत्पादन में राजस्थान का योगदान लगभग ……… प्रतिशत है.

(A) 27 से 28
(B) 15 से 16
(C) 22 से 23
(D) 18 से 19

Q. मणि कौल की फिल्म ‘दुविधा’ किसकी कृति पर आधारित है?

(A) विजयदान देथा
(B) नथमल जोशी
(C) कन्हैया लाल सेठिया
(D) यादवेन्द्र शर्मा

Q. 2021 में, थॉमस कप ट्रॉफी के विजेता हैं –

(A) चीन
(B) जापान
(C) इंडोनेशिया
(D) दक्षिण कोरिया

Q. 1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेज़ी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी?

(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 4

Q. गवरी एक लोकनाट्य है, जो आधारित है –

(A) कृष्ण-कंस की कथा पर
(B) हीर-रांझा की कथा पर
(C) शिव-भस्मासुर की कथा पर
(D) प्रताप-अकबर की कथा पर

Q. ‘माउंट पोपा’ ज्वालामुखी स्थित है –

(A) इटली में
(B) जापान में
(C) इण्डोनेशिया में
(D) म्यानमार में