DWQA QuestionsCategory: Questionsकिस मुगल सम्राट के शासनकाल में “मयूर सिंहासन” का निर्माण किया गया था?

(A) जहाँगीर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ

Q. किसकी सिफारिशों के आधार पर आबू एवं देलवाड़ा तहसील को राजस्थान में मिलाया गया था?

(A) फजल अली
(B) गोकुल भाई भट्ट
(C) गुरुमुख निहाल सिंह
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Q. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत भारत में पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है –

(A) पिनान, अलवर में
(B) भालोजी, जयपुर में
(C) बालेसर, जोधपुर में
(D) देवलिया, जोधपुर में

Q. राजस्थान में किस पेड़ को ‘जंगल की आग’ कहते है-

(A) महुआ
(B) खेजड़ी
(C) पलाश
(D) धोकड़ा

Q. निम्नलिखित में से कौन सा (जैवमण्डलीय सुरक्षित क्षेत्र – राज्य) सही सुमेलित नहीं है?

(A) नोकरेक – मेघालय
(B) मानस – असम
(C) शीत मरुभूमि – हिमाचल प्रदेश
(D) अगस्त्यमलाई – कर्नाटक

Q. निम्नलिखित में से कौन सा (शासक – चित्रकला शैली) सही सुमेलित नहीं है?

(A) अनूपसिंह – बीकानेर
(B) राजसिंह I – नाथद्वारा
(C) सावंतसिंह – किशनगढ़
(D) विजयसिंह – देवगढ़

Q. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
। सूची-I (पशु मेला)
Q. वीर तेजाजी
Q. शिवरात्रि
Q. चन्द्रभागा
Q. मल्लीनाथ
सूची-II
(स्थान)
(i) बाड़मेर
(ii) भरतपुर
(iii) परबतसर
(iv) झालरापाटन

(A) 1-(iii), 2-(ii), 3-(iv), 4-(i)
(B) 1-(i), 2-(ii), 3-(iv), 4-(iii)
(C) 1-(i), 2-(iii), 3-(iv), 4-(ii)
(D) 1-(iii), 2-(i), 3-(iv), 4-(ii)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा (पुस्तक – लेखक) सही सुमेलित है?

(A) इण्डिया डिवाइडेड – मौलाना आजाद
(B) इण्डिया विन्स फ्रीडम – राजेन्द्र प्रसाद
(C) इण्डियन स्ट्रगल – सुभाष चंद्र बोस
(D) अनहैप्पी इण्डिया – जवाहर लाल नेहरु

Q. ग्रियर्सन ने किस बोली को भीलों की बोली की संज्ञा दी है?

(A) वागड़ी
(B) डिंगल
(C) अहीरवाटी
(D) नीमाड़ी

Q. मिरज़ाई, दुतई और डगला किसके प्रकार हैं?

(A) पगड़ी के
(B) लहरिया के
(C) अंगरखी के
(D) धोती के