किस लोक नृत्य में डफली, घुरालियो, खंजरी और मी वाद्ययंत्रों का प्रयोग किया जाता है?

(A) गैर
(B) कालबेलिया
(C) कच्छी घोड़ी
(D) अग्नि नृत्य

Q. राजस्थान के किस जिले का वॉटरशेड/जलग्रहण क्षेत्र नीरांचल परियोजना के अंतर्गत आता है?

(A) उदयपुर
(B) झालावाड़ा
(C) जोधपुर
(D) जयपुर

Q. 1907 ई. में स्थापित ‘जैन वर्धमान विद्यालय’ के संस्थापक थे –

(A) राधाकृष्ण बोहरा
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) अर्जुन लाल सेठी
(D) माणिक्यलाल वर्मा

Q. विश्व में सर्वाधिक भूकंपों की पेटी है-

(A) परि प्रशांत भेखला
(B) मध्य महाद्वीपीय मेखला
(C) मध्य महासागरीय मेखला
(D) प्ररि अटलाण्टिक मेखला

Q. ‘सहेलियों की बाडी’ के निर्माणकर्ता थे

(A) जगत सिंह I
(B) उदय सिंह II
(C) संग्राम सिंह II
(D) प्रताप सिंह II

Q. शाहपुरा का फूलडोल मेला किस महीने में आयोजित किया जाता है?

(A) चैत्र
(B) वैशाख
(C) कार्तिक
(D) पोष

Q. राजस्थान की निम्न पर्वत चोटियों को ऊँचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए – गुरुशिखर, अचलगढ़, कुम्भलगढ़, तारागढ़

(A) कुम्भलगढ़, तारागढ़, अंचलगढ़, गुरुशिखर
(B) तारागढ़, कुम्भलगढ़, अचलगढ़, गुरुशिखर
(C) कुम्भलगढ़, अचलगढ़, तारागढ़, गुरुशिखर
(D) तारागढ़, अचलगढ़, कुम्भलगढ़, गुरुशिखर

Q. ‘मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान का हिस्सा बनाने के लिए गठित की गई समिति थी –

(A) डॉ. मोहन सिंह मेहता समिति
(B) हीरालाल शास्त्री रामिति
(C) पी. सत्यनारायण राव रामिति
(D) डॉ. शंकरराव देव समिति

Q. निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन भारत में सर्वाधिक प्रतिशत क्षेत्र में विस्तृत हैं?

(A) उपोष्ण कटिबंधीय पाइन (चीड)
(B) शंकुधारी
(C) ऊष्ण कटिबंधीय सदावहार
(D) ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़

Q. सलीम सागर एवं सूरज कुण्ड जल तड़ाग अवस्थित

(A) बाला किला, अलवर में
(B) शेरगढ किला. बारां में
(C) जयगढ़ दुर्ग, जयपुर में
(D) जूनागढ़ दुर्ग, बीकानेर में

Q. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

(A) अजय त्यागी
(B) शिव सुब्रमणियन रमन
(C) नंद किशोर सिंह
(D) सुभाष चंद्र गुंटिया

Q. जैसलमेर की स्थापना हुई थी –

(A) 13वीं शताब्दी में
(B) 12वीं शताब्दी में
(C) 11वीं शताब्दी में
(D) 10वीं शताब्दी में

Q. निम्नलिखित में से किन नदियों के डेल्टाई भागों में मैंग्रोव वन पाए जाते हैं?
(i) गंगा
(ii) गोदावरी
(iii) कृष्णा

(A) केवल (i)
(B) (i), (ii) तथा (iii)
(C) (i) तथा (iii)
(D) (i) तथा (ii)

Q. ‘वीर भारत सभा’ की स्थापना की थी

(A) सागरमल गोपा
(B) अर्जुन लाल सेठी
(C) केसरी सिंह बारहठ
(D) विजय सिंह पथिक

Q. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहरों की रैंकिंग में – राजस्थान से उदयपुर को कौन सी रैंक मिली?

(A) 28वीं
(B) 22वीं
(C) 5वीं
(D) 10वीं

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago