(1) हमें अपना काम स्वयं करना चाहिए
(2) तेते पाँव पसारिये, जेती लांबी सौर
(3) हम किसी का कुछ नहीं बिगड़ सकता
(4) जैसा करोगे, वैसा ही भरोगे
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ब्रूनर की संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त की अवस्था नहीं है ?
(A) ऐक्रिलिक अवस्था
(B) क्रियात्मक अवस्था
(C) प्रतिबिम्बात्मक अवस्था
(D) संकेतात्मक अवस्था
Q. वाइगोत्स्की के अनुसार एक बच्चा जिन कार्यों को अपने से दक्ष व्यक्ति की सहायता से पूरा कर सकता है उसकी ऊपरी सीमा कहलाती है :
(A) संभावित विकास का स्तर
(B) वास्तविक विकासात्मक स्तर
(C) समीपस्थ विकास का क्षेत्र
(D) सभी विकल्प सही हैं
PART – II – Hindi / English
Q. चौथा, पाँचवाँ कैसे विशेषण हैं ?
(A) आवृत्तिसूचक
(B) समुदायबोधक
(C) क्रमवाचक
(D) परिमाणवाचक
Q. किस शब्द में ‘इन’ प्रत्यय का प्रयोग सही नहीं हुआ है ?
(A) कुंजड़िन
(B) नागिन
(C) नाईन
(D) ईसाइन
Q. कौन-सा शब्द ‘इन्द्रधनुष’ का पर्याय नहीं है ?
(A) सुरचाप
(B) सप्तवर्ण
(C) घनकोदंड
(D) अमरेश्वर
Q. शुद्ध वाक्य चुनिए :
(A) मैं मेरे घर जाऊँगा।
(B) तुम तुम्हारा काम करो।
(C) हम हमारे धर्म का पालन करना चाहिए।
(D) यह वाकई एक गंभीर समस्या है।
Q. किस विकल्प में नित्य बहुवचनान्त शब्द नहीं है ?
(A) आँसू
(B) व्याख्याता
(C) अक्षत
(D) दर्शन
HTET Level 1, 2 & 3 Answer Key Download
Q. विलोम की दृष्टि से असंगत चुनिए :
(A) निषिद्ध – विहित
(B) निर्भीक – शूरवीर
(C) पदारुढ़ – पदच्युत
(D) प्रवृत्ति – निवृत्ति
Q. संबंधसूचक सर्वनाम पद छौटिए :
(A) कुछ
(B) जो
(C) कितना
(D) कैसा
Q. ‘आंजनेय’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(A) एय
(B) य
(C) नेय
(D) ऐय
Q. भाववाचक संज्ञा पद है:
(A) भूकंप
(B) विधायक
(C) बचपन
(D) परस्पर
Q. ‘राम ने किसान की ज़मीन हथिया ली।” रेखांकित शब्द में प्रयुक्त क्रिया चुनिए :
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) नामधातु क्रिया
(D) अकर्मक क्रिया
Q. ‘अनुपम’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग जुड़ा है ?
(A) अन
(B) अन्
(C) अनु
(D) अनुप
Q. ‘अभ्युदय’ शब्द में संथि का प्रकार बताइए
(A) वृद्धि संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) गुण संधि
(D) यण संधि
Q. विशेषण पद चुनिए :
(A) ऐश्वर्य
(B) कण्ठोष्ठ
(C) गुणशाली
(D) उन्नति
Q. अपादान कारकयुक्त वाक्य चुनिए :
(A) बच्चे बंदर से डरते हैं।
(B) मैं उसे अपने हाथों सजा दूंगा।
(C) महिला आँखों से अंधी है।
(D) वह सब ओर से सैनिकों द्वारा घेर लिया गया था।
Q. ‘स्नान-वनान’ पद में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) कर्मधारय समास
Q. The comparative form or ‘usell’ is :
(A) Usefuller
(B) Usefuler
(C) The most useful
(D) More useful