किस सूफी संत को ‘सुल्तान-ए-तारिकिन’ की उपाधि प्राप्त थी?

(A) शेख हमिदुद्दीन नागौरी
(B) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(C) काज़ी हमिदुद्दीन नागौरी
(D) शेख बुरहान चिश्ती

Q. राजस्थान में भूमि उपयोग (2018-19) के संदर्भ में कौनसा सुमेलित नहीं है?

(A) चालू पड़त भूमि क्षेत्र – 5.22%
(B) वन क्षेत्र – 8.05%
(C) अकृषि क्षेत्र – 8.10%
(D) शुद्ध बोया गया क्षेत्र – 51.85%

Q. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
(i) पोटवार पठार पाकिस्तान में स्थित है।
(ii) पेटागोनिया का पठार एंडीज़ पर्वत की तलहटी में स्थित है।
(iii) तिब्बत का पठार हिमालय तथा कुनलुन पर्वत श्रेणी के मध्य स्थित है।
कूट –

(A) (i), (ii) एवं (iii)
(B) (i) एवं (ii)
(C) (i) एवं (iii)
(D) केवल (iii)

Q. निम्न में से कौनसा (मरुस्थल – देश) सही सुमेलित है ?

(A) नूबियन – मैक्सिको
(B) सोनोरन – ऑस्ट्रेलिया
(C) चिहुआहुआन – चीन
(D) अटाकामा – चिली

Q. अंग्रेज़ों को ‘मुल्क रा मीठा ठग’ किसने कहा?

(A) नाथूसिंह महियारिया ने
(B) शंकरदान सामौर ने
(C) केसरी सिंह बारहट ने
(D) बांकीदास ने

Q. ‘निमाड़ी एवं रागड़ी’ किस बोली की उप-बोलियाँ हैं?

(A) मेवाती
(B) हाड़ौती
(C) मारवाड़ी
(D) मालवी

Q. केसरियाजी का मेला कहाँ भरता है?

(A) परबतसर में
(B) किराडू में
(C) झालरापाटन में
(D) धुलेव में

Q. निम्नलिखित में से कौनसा (राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक – स्थल) सही सुमेलित है?

(A) महान सीमा भ्रंश – सतूर (बूंदी)
(B) सेन्द्रा ग्रेनाईट – पोकरण (जैसलमेर)
(C) अकाल वुड फॉसिल पार्क – मंडौर (जोधपुर)
(D) स्ट्रोमेटोलाइट फॉसिल पार्क – तलवाडा (बांसवाड़ा)

Q. ‘दीर्घ ज्वार’ आते हैं –

(A) केवल पूर्णिमा को
(B) केवल अमावस्या को
(C) पूर्णिमा और अमावस्या दोनों को
(D) न तो पूर्णिमा को ना ही अमावस्या को

Q. “स्टारगेजिंग : द प्लेयर्स इन माई लाइफ” पुस्तक को लेखक हैं –

(A) सुनील गावस्कर
(B) विराट कोहली
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) रवि शास्त्री

Q. तेरहताली नृत्य में किस लोकदेवता का यशोगान किया जाता है?

(A) रामदेवजी
(B) तेजाजी
(C) पाबूजी
(D) देवनारायणजी

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago