DWQA QuestionsCategory: Questionsकोपेन के वर्गीकरण के अनुसार किन जिलों में AW जलवायु पाई जाती है?

1. सीकर – चुरू
2.जैसलमेर बीकानेर
3.बांसवाडा झालावाड
4.प्रतापगढ़,जालोर

10. निम्नलिखित में से कौन-सा सृजनात्मकता की ओर ले जाता है ?

(A) सांवेगिक चिन्तन
(B) अभिसारी चिन्तन
(C) अपसारी चिन्तन
(D) अहंवादी चिन्तन

11. यदि बालक ,की वास्तविक आयु 13 वर्ष हो और मानसिक आयु 14 वर्ष हो तो बुद्धिलब्धि क्या होगी?

(A) 112.50
(B) 107.694
(C) 110-25
(D) 100-50

12. सीखने का ‘क्लासिकल कंडीशनिंग सिद्धान्त’ प्रतिपादित किया था

(A) स्किनर ने
(B) पावलॉव ने
(C) थार्नडाइक ने
(D) कोहलबर्ग ने

13. बाल-अपराध का कारण है

(A) माता-पिता में अनबन रहना
(B) परिवार के सदस्यों का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार ।
(C) परिवार में आपस की सहमति से कार्य होना है
(D) समृद्ध परिवार

14. बालकों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 में निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया गया है ?

(A) अध्यापकों को प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करना
(B) घुमन्तु बालकों के प्रवेश को सुनिश्चित करना
(C) एकेडमिक कलेन्डर को निर्धारित करना
(D) 14 वर्ष के पश्चात शिक्षा व्यवस्था

15. निम्न में से कौन-सा चरण शोध को क्रियात्मक अनुसंधान बनाता है ?

(A) उपकल्पनाओं का निर्माण
(B) प्रोग्राम का क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन
(C) सामान्यीकरण
(D) साहित्य का पुनरीक्षण

16. अल्बर्ट बाण्डूरा के अनुसार निरीक्षणात्मक अधिगम हेतु चार परिस्थितियाँ आवश्यक हैं। इन परिस्थितियों का सही क्रम है

(A) अनुप्रेरणा – अवधान – धारणा – पुनरुत्पादन
(B) अवधान – अनुप्रेरणा – धारणा – पुनरुत्पादन
(C) अवधान – धारणा–पुनरुत्पादन – अनुप्रेरणा
(D) अवधान – धारणा – अनुप्रेरणा — पुनरुत्पादन

17. सिग्मण्ड फ्रायड के अनुसार अचेतन मन की विशेषताओं को ज्ञात करने की सर्वाधिक उपयुक्त विधि कौन-सी है?

(A) वैयक्तिक-अध्ययन
(B) स्वप्न विश्लेषण
(C) समाजमिति तकनीक
(D) साक्षात्कार

18. ए.डी.एच.डी. का अर्थ है

(A) वाचिक कठिनाई वाले बालक
(B) श्रवण दुर्बलता वाले बालक
(C) ध्यान विकार वाले बालक
(D) दृष्टिहीनता वाले बालक

19. एक परीक्षण जो व्यक्ति की किसी एक या अधिक क्षेत्रों में उसकी विशेषताओं और कमियों को व्यक्त करने के लिये बनाया गया है, कहलाता है

(A) उपचारात्मक परीक्षण
(B) निदानात्मक परीक्षण
(C) उपलब्धि परीक्षण
(D) रचनात्मक परीक्षण

20. भारतीय संविधान में कौन-से संशोधन द्वारा शिक्षा का अधिकार’ सम्मिलित किया गया ?

(A) 86 वाँ संशोधन
(B) 74 वाँ संशोधन
(C) 89 वाँ संशोधन
(D) 91 वाँ संशोधन

21. बाल केन्द्रित शिक्षण विधि का अर्थ है

(A) बच्चों को शिक्षक का अनुसरण और अनुकरण करने के लिये कहना
(B) बच्चों को पूर्ण रूप से स्वतन्त्रता देना
(C) बच्चों को नैतिक शिक्षा देना
(D) बच्चों की अभिव्यक्ति और उनकी सक्रिय भागीदारी को महत्त्व देना

22. रैविन प्रोग्रेसिव मैट्रिसेज का प्रयोग ………… के मापन के लिये किया जाता है।

(A) व्यक्तित्व
(B) अधिगम
(C) बुद्धि
(D) सृजनात्मकता

23. वाइगोत्स्की के अनुसार बालक सीखते हैं

(A) अनुकरण से
(B) वयस्कों और समवयस्कों के साथ परस्पर क्रिया से
(C). जब पुनर्बलन प्रदान किया जाता है
(D) परिपक्व होने से

24. किस मनोवैज्ञानिक के द्वारा सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया गया ?

(A) वेक्सलर
(B) बिने
(C) स्पीयरमैन
(D) कैटल

25. एक शिक्षक द्वारा प्रतिभाशाली बालकों के उत्थान हेतु कौन-सा प्रयास किया जायेगा ?

(A) पढ़ाने की धीमी गति
(B) विशिष्ट कक्षाएँ व प्रोत्साहन
(C) उन्हें दण्ड देना
(D) उन पर ध्यान नहीं देना

26. एन.सी.एफ. – 2005 में कला शिक्षा को जोड़ने का उद्देश्य है

(A) तार्किक चिन्तन में अभिवृद्धि
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण का कि
(C) सांस्कृतिक विरासत की सराहना
(D) ऐतिहासिक जगहों का नि