DWQA QuestionsCategory: Questionsकौन सा एक राष्ट्रीय संस्थान हिसार, हरियाणा में अवस्थित है

(A) केन्द्रीय मवेशी अनुसंधान संस्थान
(B) राष्ट्रीय पशु पोषण तथा दैहिकी संस्थान
(C) केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान
(D) केन्द्रीय भेड़ तथा ऊन अनुसंधान संस्थान

Q. 8 वर्षों में एक राशि ₹45,000 सामान्य व्याज पर ₹77,400 हो जाती है। प्रति वर्ष ब्याज की दर कितनी है ?

(A) 9%
(B) 9-1/2%
(C) 7-1/2%
(D) 8%

Q. यदि 8 पुरुष या 12 लड़के कार्य के एक हिस्से को 16 दिनों में कर सकते हैं, तो 20 पुरुष तथा 6 लड़कों द्वारा कार्य को पूर्ण करने के लिए 3 आवश्यक दिनों की संख्या है

(A) 5-1/3 दिन
(B) 3-1/6 दिन
(C) 7-1/6 दिन
(D) 4-2/3 दिन

Q. एक ट्रेन 132 km/hr की गति से चल रही है। यदि ट्रेन की लंबाई 110 मीटर हो, तो उसे 165 मीटर लंबे एक रेलवे प्लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लगेगा ?

(A) 5.5 सेकण्ड
(B) 7.5 सेकण्ड
(C) 6.5 सेकण्ड
(D) 9.5 सेकण्ड

Q. 3 घंटे 40 मिनट का एक अंतराल 3 घंटे 45.5 मिनट के तौर पर गलत आकलित हुआ है। त्रुटि का प्रतिशत है:

(A) 1.5%
(B) 4.5%
(C) 3.5%
(D) 2.5%

Q. 9,999 तक धनपूर्ण संख्याओं की कुल संख्या कितनी है ?

(A) 90,999
(B) 10,999
(C) 9,999
(D) 99,999

Q. कितने भिन्न तरीकों से ‘RUMOUR’ शब्द के अक्षरों को व्यवस्थित किया जा सकता है ?

(A) 520
(B) 99
(C) 34
(D) 180

Q. क्रेट का टापू, जो हाल ही में समाचारों में था, किस देश में स्थित है ?

(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ग्रीस
(D) क्यूबा

Q. आपातकाल साख रेखा गारंटी योजना (ECLGS) किस मंत्रालय से जुड़ी हुई है ?

(A) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) कपड़ा मंत्रालय