कौन-सा ज्वालामुखी क्षेत्र दस हजार धुआरों की घाटी के नाम से जाना जाता है?

(A) कोटोपैक्सी
(B) चिम्बोराज़ो
(C) कटमई
(D) एटना

Q. ‘वीर भारत सभा’ की स्थापना की थी

(A) सागरमल गोपा
(B) अर्जुन लाल सेठी
(C) केसरी सिंह बारहठ
(D) विजय सिंह पथिक

Q. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहरों की रैंकिंग में – राजस्थान से उदयपुर को कौन सी रैंक मिली?

(A) 28वीं
(B) 22वीं
(C) 5वीं
(D) 10वीं

Q. राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘मौसर’ किसे कहा जाता है?

(A) गृह-प्रवेश
(B) दहेज
(C) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज
(D) मृत्यु-भोज

Q. एक घन की एक सतह को लाल रंग से, इससे विपरीत सतह को हरे रंग से, अन्य एक सतह को । पीले रंग तथा पीले रंग के आसन्न सतह को नीले रंग से रंगा जाता है। तथा अन्य दो सतहों को बेरंग छोड़ देते हैं। इसको 125 एक से समान आकार में छोटे घनों में बांटा जाता है। कितने घनों की सभी तरह के रंग है?

(A) 48
(B) 64
(C)36
(D) 27

Q. यदि (-) का मतलब (÷), (+) का मतलब (x), (÷) का मतलब (-) और (x) का मतलब (+) है, तो निम्न में से कौनसा समीकरण सही है?

(A) 43 x 7 ÷ 5 + 4 – 8 = 25
(B) 36 -12 x 6 ÷ 3 + 4 = 60
(C) 52 ÷ 4 + 5 x 8 – 2 = 36
(D) 30 x 4- 12 + 5 ÷ 3 = 4

Q. यदि 18 दिसम्बर 1982 को रविवार था, 23 दिसन्धर 1984 को क्या वार था?

(A) सोमवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) मंगलवार

Q. एक विद्यार्थीयों की पंक्ति में, राजेश पाक ओर से पांचवा तथा मनीष दांयी ओर से छठा है। जब ये आपस में अपना स्थान बदलते हैं, तो राजेश बांयी ओर से तेहरवा हो जाता है। तो, मनीष की दांयी ओर से स्थिति है –

(A) 5वीं
(B) 14वीं
(C) 16वीं
(D) 15वीं

Q. यहाँ, एक कथन के पश्चात तीन पूर्वधारणाएं I, II तथा III दी गई हैं। आपको कथन तथा पश्चावर्ती पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय करना है कि कौनसी पूर्वधारणा / पूर्वधारणाएं कथन में समाहित है तथा उसी के अनुरूप अपना उत्तर चुनिए।
कथन : वैदिक गणित की पुस्तक इस प्रकार बनाई गई है कि यहाँ तक की एक साधारण व्यक्ति भी अध्यापक की अनुपस्थिति में इसका अध्ययन कर सकता है।
पर्वधारणाएं:
I. एक साधारण व्यक्ति की इच्छा है कि अध्यापक के बिना भी वह वैदिक गणित का अध्ययन कर सके।
II. वैदिक गणित के अध्यापन के लिए सदैव एक अध्यापक उपलब्ध नहीं हो सकता।
III. एक साधारण व्यक्ति साधारणतः यह पाता है कि स्वमेव वैदिक गणित को सीखना कठिन है।

(A) केवल पूर्वधारणाएं I एवं II ही कथन में समाहित
(B) केवल पूर्वधारणाएं II एवं III ही कथन में समाहित
(C) केवल पूर्वधारणाएं I एवं III ही कथन में समाहित
(D) सभी पूर्वधारणाएं कथन में समाहित हैं।

Q. किसी कूट भाषामें, ‘GREEN’ का कूट 79555 तथा ‘YELLOW’ को कूट 753365 है, तो ‘WHITE’ का कूट है –

(A) 689205
(B) 688935
(C) 58925
(D) 58935

Q. विनित ने कहा, “यह लड़की मेरी माताजी के पोते की पत्नी है।” विनित का उस लड़की से क्या रिश्ता है?

(A) ससुर
(B) पिता
(C) देवर
(D) दादा

Q. वक्र y = 2x – x2 एवं सरल रेखा x + y = 0 से घिरे क्षेत्र का क्षेत्रफल है –

(A) 35/6
(B) 41/6
(C) 43/6
(D) 9/2

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago