(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(B) प्लॉटर
(C) इंकजेट प्रिंटर
(D) लेज़र प्रिंटर
Q. भारत का प्रमुख अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र श्रीहरिकोटा किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Q. दिए गए शब्दों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करें और मध्य में आने वाले शब्द का चयन करें ।
Dust, Duration, Duplicate, Dumb, Ductile
(A) Duration
(B) Duplicate
(C) Dust
(D) Ductile
Q. 39 : 23 :: 31 : ?
(A) 12
(B) 15
(C) 17
(D) 19
Q. 1 जनवरी, 2004 को रविवार था। 1 जनवरी, 2008 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
Q. 9:20 पर, घड़ी की घण्टे की सूई और मिनट की सूई किस कोण का निर्माण करती है ?
(A) 130 डिग्री
(B) 160 डिग्री
(C) 200 डिग्री
(D) 190 डिग्री
Q. यदि किसी निश्चित भाषा में CASUAL को SACLAD के रूप में कोडित किया जाता है, तो उस कोड में ACTION को कैसे कोडित किया जाएगा?
(A) LAUSAC
(B) CUSAAL
(C) TCANOI
(D) CONACT
Q. समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए दी गई श्रृंखला में लुप्त प्रविष्टि ज्ञात कीजिए।
ABC, CCE, ELUG, (?), IFK KGM
(A) IEG
(B) IFH
(C) GEI
(D) HFI
Q. एक व्यक्ति अपने घर की स्थिति से पूर्व की ओर 10 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 6 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 12 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 6 किमी चलता है, फिर से बाएँ मुड़ता है और 4 किमी चलता है। वह व्यक्ति घर की स्थिति से कितनी दूर है ?
(A) 10 किमी
(B) 22 किमी
(C) 12 किमी
(D) 6 किमी