कौन-से विधानसभा चुनाव में, राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या 184 से बढाकर 200 कर दी गई थी?

(A) दूसरे विधानसभा चुनाव में
(B) चौथे विधानसभा चुनाव में
(C) छठे विधानसभा चुनाव में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा एक बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?

(A) थली
(B) बरखान
(C) पैराबोलिक
(D) सीफ

Q. दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सहसम्बन्धित हैं?

(A) मीना
(B) भील
(C) गरासिया
(D) सहरिया

Q. निम्नलिखित में से कौन सा (नस्ल – पशु) सुमेलित नहीं है?

(A) सांचौरी – गाय
(B) मेहसाना – भैंस
(C) सोनाड़ी – भेड़
(D) खेरी – बकरी

Q. राजस्थान में मई और जून में सर्वाधिक धूल भरी आंधियाँ किस जिले में आती हैं?

(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) गंगानगर
(D) बाड़मेर

Q. अनातोलिया का पठार अवस्थित है –

(A) न्यूज़ीलैण्ड में
(B) टर्की में
(C) ईरान में
(D) फ्रान्स में

Q. हुमायूँ के शासनकाल में भारत आने वाले दो प्रसिद्ध चित्रकार कौन थे?

(A) मुहम्मद नज़ीर तथा अब्दुस्समद
(B) सैयद अली तथा अब्दुस्समद
(C) मुहम्मद नज़ीर तथा सैयद अली
(D) मंसूर तथा सैयद अली

Q. लोकनाट्य चारबैत किस शहर से संबंधित है?

(A) भरतपुर
(B) टोंक
(C) उदयपुर
(D) अलवर

Q. निम्नलिखित में से कौन सा युगल नृत्य है?

(A) चरी नृत्य
(B) गींदड़ नृत्य
(C) शंकरिया नृत्य
(D) मांदल नृत्य

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago