DWQA QuestionsCategory: Questionsकौन-से विधानसभा चुनाव में, राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या 184 से बढाकर 200 कर दी गई थी?

(A) दूसरे विधानसभा चुनाव में
(B) चौथे विधानसभा चुनाव में
(C) छठे विधानसभा चुनाव में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा एक बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?

(A) थली
(B) बरखान
(C) पैराबोलिक
(D) सीफ

Q. दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सहसम्बन्धित हैं?

(A) मीना
(B) भील
(C) गरासिया
(D) सहरिया

Q. निम्नलिखित में से कौन सा (नस्ल – पशु) सुमेलित नहीं है?

(A) सांचौरी – गाय
(B) मेहसाना – भैंस
(C) सोनाड़ी – भेड़
(D) खेरी – बकरी

Q. राजस्थान में मई और जून में सर्वाधिक धूल भरी आंधियाँ किस जिले में आती हैं?

(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) गंगानगर
(D) बाड़मेर

Q. अनातोलिया का पठार अवस्थित है –

(A) न्यूज़ीलैण्ड में
(B) टर्की में
(C) ईरान में
(D) फ्रान्स में

Q. हुमायूँ के शासनकाल में भारत आने वाले दो प्रसिद्ध चित्रकार कौन थे?

(A) मुहम्मद नज़ीर तथा अब्दुस्समद
(B) सैयद अली तथा अब्दुस्समद
(C) मुहम्मद नज़ीर तथा सैयद अली
(D) मंसूर तथा सैयद अली

Q. लोकनाट्य चारबैत किस शहर से संबंधित है?

(A) भरतपुर
(B) टोंक
(C) उदयपुर
(D) अलवर

Q. निम्नलिखित में से कौन सा युगल नृत्य है?

(A) चरी नृत्य
(B) गींदड़ नृत्य
(C) शंकरिया नृत्य
(D) मांदल नृत्य