(1) दमन
(2) प्रतिगमन
(3) प्रक्षेपण
(4) विस्थापन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा उपागम अधिगम अयोग्य बालकों के व्यवहार का विश्लेषण कर उनकी अधिगम न्यूनता के मूल कारणों के जानने के प्रयास पर आधारित है ?
(A) मनोविश्लेषणात्मक उपागम
(B) व्यवहारवादी उपागम
(C) वैयक्तिक अनुदेशनात्मक उपागम
(D) बहुइन्द्रीय उपागम
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक “आत्मा के विज्ञान के रूप में मनोविज्ञान” विचारधारा का समर्थक नहीं है ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) डेकार्टे
(D) वुण्ट
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मनोविज्ञान का संप्रदाय’ (विचार) ‘ब्लैक बॉक्स थ्योरी’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) व्यवहारवाद
(B) संरचनावाद
(C) प्रकार्यवाद
(D) गेस्टाल्टवाद
Q. क्लासिकल अनुबन्धन का अन्य नाम क्या है ?
(A) ‘एस’ प्रकार का अनुबन्धन
(B) ‘आर’ प्रकार का अनुबन्धन
(C) ‘एस-आर’ प्रकार का अनुबन्धन
(D) ‘यू’ प्रकार का अनुबन्धन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने का प्रमुख नियम नहीं है ।
(A) अभ्यास का नियम
(B) प्रभाव का नियम
(C) तत्परता का नियम
(D) सामान्यीकरण का नियम
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोविज्ञान मानव के चिन्तन, स्मृति, भाषा, प्रत्यक्षीकरण इत्यादि का अध्ययन करता है ?
(A) मानवतावादी मनोविज्ञान
(B) संज्ञानात्मक मनोविज्ञान
(C) असामान्य मनोविज्ञान
(D) नैदानिक मनोविज्ञान
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा पद क्रिया-प्रसूत अनुबन्ध से संबंधित नहीं है ?
(A) अन्तर्दष्टि
(B) पुनर्बलन
(C) स्वतः पुनर्लाभ
(D) विलोपन
Q. ‘संरचनावाद’ के प्रवर्तक कौन थे ?
(A) विलियम जेम्स
(B) विलियम वेस्ट
(C) विल्हेम वुण्ट
(D) विल्हेम हण्ट
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्मजात अभिप्रेरक का उदाहरण है ?
(A) पुरस्कार
(B) भूख
(C) दण्ड
(D) प्रोत्साहन
Q. ‘भय का संवेग’ किस मूल प्रवृत्ति से जुड़ा हुआ है?
(A) प्रतिकर्षण
(B) युयुत्सा
(C) शरणागत
(D) पलायन
Q. ‘प्रकार्यवाद’ के प्रमुख प्रवर्तक कौन थे?
(A) विलियम जेम्स
(B) जे० बी० वाट्सन
(C) क्लार्क हल
(D) एडवर्ड टॉलमैन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व का प्रकार क्रेचमर द्वारा नहीं दिया गया है ?
(A) सुडौलकाय
(B) कलात्मक
(C) लंबकाय
(D) गोलाकाय
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व ‘अभिप्रेरणा चक्र’ से संबंधित नहीं है ?
(A) आवश्यकता
(B) अन्तर्नोद
(C) संवेग
(D) प्रोत्साहन
Q. मनोविज्ञान की कौन-सी शाखा में टेलीपैथी, पुनर्जन्म जैसे क्षेत्रों का अध्ययन किया जाता है
(A) दैहिक मनोविज्ञान
(B) नैदानिक मनोविज्ञान
(C) अतीन्द्रिय मनोविज्ञान
(D) विकासात्मक मनोविज्ञान
Q. “परिश्रमप्रियता बनाम हीनता” अवस्था के लिए एरिक्सन ने कौन-सा आयु समूह बताया है?
(A) 6 से 11 वर्ष
(B) 12 से 20 वर्ष
(C) 3 से 6 वर्ष
(D) 18 माह से 3 वर्ष
Q. गंभीर मानसिक मंदता वाले बालकों की बुद्धि लब्धि क्या होती है ?
(A) 50 से 60
(B) 36 से 51
(C) 20 से 35
(D) 20 से नीचे
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘रचनात्मकता की प्रक्रिया’ के लिए सही तार्किक क्रम है ?
(A) अंतर्दृष्टि → तैयारी → परिपाक → सत्यापन
(B) तैयारी → अंतर्दृष्टि → परिपाक → सत्यापन
(C) तैयारी → परिपाक → अंतर्दृष्टि → सत्यापन
(D) तैयारी → अंतर्दृष्टि → सत्यापन → परिपाक
Q. बालक के शरीर में होने वाले लैंगिक परिवर्तन, विकास की कौन-सी अवस्था में दिखाई देना प्रारम्भ हो जाते हैं ?
(A) पूर्व बाल्यावस्था
(B) पश्च किशोरावस्था
(C) वयस्कावस्था
(D) वयःसंधि काल
Q. ‘संवेगात्मक बुद्धि’ शब्द को सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया ?
(A) फ्रेडरिक एवं किर्क
(B) हेनरी एवं पीटर
(C) जॉन एवं क्रॉनबैक
(D) मेयर एवं सलोवे
Q. “टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।” वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है :
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) रंजक क्रिया
(D) क्रियार्थक संज्ञा
Q. समास विग्रह की दृष्टि से अनुचित विकल्प चुनिए :
(A) मातृभक्ति = माता के लिए भक्ति
(B) वाग्वीर = वाक् (वाणी) में वीर
(C) इन्द्रियजय = इन्द्रियों के लिए जय
(D) जीवदया = जीवों पर दया
Q. वर्णोच्चारण की दृष्टि से. बेमेल चुनिए :
(A) ओ, औ – कंठोष्ठ
(B) व, फ़ – दन्तोष्ठ
(C) द, ध – तालु
(D) ठ, ड – मूर्धा
Q. किस वाक्य में संबंधसूचक अव्यय का प्रयोग हुआ है ?
(A) राधा ऊपर नाचती है।
(B) अनिता राधा से मधुर गाती है।
(C) राम बहुत तेज़ चल रहा था।
(D) मोहन आजकल ज़्यादा बोलता है।
(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…
1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट 3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…
1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…
1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…
1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…
1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…