ताजमहल का वास्तुकार था –

(A) उस्ताद मंसूर
(B) रहीम
(C) उस्ताद ईसा
(D) खफी खाँ

Q. यदि दो वृत्त (x – 1)2 + (y – 3)2 = r2 तथा x2 + y2 – 8x + 2y + 8 = 0 दो भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करते हैं, तो –

(A) r < 2
(B) r = 2
(C) r >2
(D) 2 < r <8

Q. यदि 16 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 20 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ या हानि प्रतिशत है –

(A) 25% हानि
(B) 20% हानि
(C) 20% लाभ
(D) 25% लाभ

Q. एक निशानेबाज के लक्ष्य-भेदन की प्रायिकता 0.75 है। वह कम से कम कितनी बार गोली चलाए कि लक्ष्य को कम से कम एक बार भेदने की प्रायिकता 0.99 से अधिक हो?

(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1

Q. एक कार्यालय में, कुल कर्मचारियों का ⅗ भाग महिलाएँ हैं तथा शेष पुरुष हैं। यदि महिलाओं का 2/9 भाग तथा पुरुषों का ¼ भाग अनुपस्थित हो, तो कुल कर्मचारियों का कौनसा भाग अनुपस्थित है?

(A) 19/30 भाग
(B) 17/29 भाग
(C) 7/30 भाग
(D) 23/30 भाग

Q. ‘X’ एक कार्य को 14 दिन में तथा ‘Y’ उसे 21 दिन में पूरा कर सकता है। दोनों साथ मिलकर कार्य प्रारंभ करते हैं, परन्तु कार्य पूर्ण होने से 3. दिन पहले ‘X’ कार्य छोड़ देता है। कार्य को पूर्ण होने में लगने वाले दिनों की कुल संख्या क्या है?

(A) 6 ⅗ दिन
(B) 9 ⅕ दिन
(C) 10 ⅕ दिन
(D) 8 ½ दिन

Q. यदि a, b, c समान्तर श्रेणी में हो और x, y, z गुणोत्तर श्रेणी में हो, तो xb-c yc-a za-b का मान बराबर है

(A) 0
(B) 1
(C) xaybzc
(D) xyz

Q. (4387)245 × (621)72 के गुणनफल में इकाई अंक क्या है?

(A) 7
(B) 5
(C) 2
(D) 1

Q. 12 + 32 + 52 + 72 + ……… + 192 का मान है –

(A) 1430
(B) 1230
(C) 1530
(D) 1330

Q. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
I – राज्यपाल यह घोषित करेगा कि वह विधेयक को राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित रखता है। (अनुच्छेद-200)
II – राष्ट्रपति, राज्यपाल को यह निर्देश दे सकेगा कि वह विधेयक को सदन को लौटा दे। (अनुच्छेद-201)
निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है?

(A) केवल कथन I सही है।
(B) केवल कथन II सही है।
(C) I एवं II दोनों कथन सही हैं।
(D) I एवं II दोनों कथन गलत हैं।

Q. अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम-1996 का सम्बन्ध है –

(A) शिक्षा
(B) पंचायत राज सशक्तीकरण
(C) सांस्कृतिक विकास
(D) आरक्षण क्षेत्र में विस्तार

Q. 2018 तक राजस्थान विधानसभा के कितने आम चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं?

(A) 14
(B) 16
(C) 15
(D) 13

Q. राजस्थान में किस वर्ष जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए.) का विलय जिला परिषद् में किया गया है?

(A) 2003
(B) 2008
(C) 2005
(D) 2001

Q. निम्न में से किस मुख्यमंत्री को डीग – गोलीकांड के बाद इस्तीफा देना पड़ा और उन्होंने कब इस्तीफा दिया?

(A) शिव चरण माथुर ; 23 फरवरी, 1985
(B) जगन्नाथ पहाड़िया ; 13 जुलाई, 1981
(C) हरिदेव जोशी ; 20 जनवरी, 1988
(D) मोहन लाल सुखाड़िया ; 16 फरवरी, 1980

Q. राजस्थान में लोकायुक्त वार्षिक प्रतिवेदन किसको प्रस्तुत करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) उच्च न्यायालय
(D) राज्यपाल

Q. वर्ष 2020 तक राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए?

(A) 9 बार
(B) 10 बार
(C) 5 बार
(D) 11 बार

Q. राजस्थान राज्य महिला आयोग के संबंध में कौनसा/कौनसे कथन सत्य है/हैं?
(i) आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
(ii) आयोग का गठन 15 मई, 1999 को हुआ।
(iii) यह गैर-संवैधानिक व परामर्शकारी निकाय है।
(iv) इसका कार्य महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना तथा उनकी जाँच करना है।

(A) i, ii, iii
(B) ii, iii, iv
(C) i, ii
(D) i, ii, iii, iv

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago