नाइट्रोजन एक आवश्यक अवयव नहीं है

(a) क्लोरोफिल का
(b) आर. एन. ए. का
(c) डा. एन. ए. का
(d) कार्बोहाइडेट का

 

Q. मशरूम क्या है ?

(A) प्राणी
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) पादप

Q. एन्ज़ाइम जिसकी उपस्थिति में ग्लूकोज़ एवं फ्रक्टोज़ एल्कोहल में परिवर्तित हो जाते हैं/है –

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) इनवर्टेज़
(C) ज़ाइमेज़
(D) माल्टेज़ी

Q. निम्न में से कौन से तत्त्व मानक दाब एवं कमरे के तापमान पर तरल (द्रव) होते हैं ?
1. हीलियम
2. ब्रोमाइन
3. मरकरी
4. क्लोरीन
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें :

(A) यह सभी
(B) 2,3,4
(C) 2,3
(D) 1,2,3

Q. निम्न को सुमेलित करें:
a. न्याय 1. कणाद
b. वैशेषिक 2.  शंकराचार्य
c. योग 3. गौतम
d. वेदांत 4. पतंजलि
दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें।

(A) 3. 4 1 2
(B) 3 1 4 2
(C) 2 3 4 1
(D) 4 1 2 3

Q. दिल्ली पर शासन करने वाले निम्न गुलाम वंश शासकों का कालक्रमानुसार सही क्रम कौन सा है ?

(A) इल्तुतमिश, बलबन, नासिरुद्दीन, रज़िया
(B) रज़िया, नासिरुद्दीन, बलबन, इल्तुतमिश
(C) नासिरुद्दीन, बलबन, रज़िया, इल्तुतमिश
(D) इल्तुतमिश, रज़िया, नासिरुद्दीन, बलबन

Q. डी.पी.टी. टीका इन बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है –

(A) डेंगू, पटुंसिस एवं टायफॉइड
(B) डेंगू, पोलियो एवं टेटनस
(C) डिप्थीरिया, पटुंसिस एवं टायफॉइड
(D) डिप्थीरिया, पर्टसिस एवं टेटनस

Q. 1800 में हम्पी के भग्नावशेष को किसके द्वारा प्रकाश में लाया गया ?

(A) निकोलो डी कोन्टी
(B) कर्नल कोलीन मेकेन्जी
(C) थोमस हिकी
(D) डोमिन्गो पेस

Q. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना में हुई थी।

(A) 1916
(B) 1902
(C) 1906
(D) 1904

Q. निम्न वक्तव्यों पर विचार करें : अकबर ने राजपूतों से सहयोग एवं मित्रता की अपेक्षा की :
1. अफगान विद्रोह को दबाने के लिए।
2. भारत में मुग़ल साम्राज्य की नींव को मज़बूत करने के लिए।
3. फतेहपुर सीकरी में इबादतखाना के निर्माण के लिए
4. भारत पर आक्रमण करने वाली विदेशी जनजातियों को हराने के लिए।
उपरोक्त में से कौन से वक्तव्य सही हैं ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 1, 2,4
(C) 2, 3
(D) केवल 2

Q. दिलवाड़ा मंदिर किस धर्म से संबंधित हैं ?

(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) हिन्दू धर्म एवं जैन धर्म
(D) हिन्दू धर्म

Q. निम्न में से कौन संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ?

(A) जे.बी. कृपलानी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) जे.एल. नेहरू
(D) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

Q. निम्न घटनाओं का सही क्रम क्या है ?
1. अंतरिम सरकार का गठन
2. कैबिनेट मिशन का आगमन
3. मुस्लिम लीग द्वारा सीधी कार्यवाही जिन्ना द्वारा शिमला सम्मेलन को बर्बाद करना

(A) 4, 2, 3,1
(B) 1, 3, 4,2
(C) 2, 4, 3,1
(D) 3,2,4,1

Q. निम्न को मिलाइए :
राष्ट्रपति /कार्यकाल
a. डॉ. ज़ाकिर हुसैन 1. 1987-1992
b. आर. वेंकटरमण 2. 2002-2007
c. डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम 3. 1967-1969
सही उत्तर है:

(A) 1 3 2
(B) 1 2 3
(C) 3 1 2
(D) 2 3 1

Q. ___________ द्वारा भारतीय संविधान से सम्पत्ति का अधिकार विलोपित किया गया।

(A) 71वें संशोधन अधिनियम
(B) 44वें संशोधन अधिनियम
(C) 40वें संशोधन अधिनियम
(D) 86वें संशोधन अधिनियम

Q. केन्द्रीय मंत्री परिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) लोक सभा
(C) राज्य सभा
(D) राष्ट्रपति

Q. नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को अभिकथन (A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया हैं। दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
अभिकथन (A) : भारत में न्यायपालिका कार्यपालिका से स्वतन्त्र है।
तर्क (R) : न्यायपालिका सरकार का पक्ष लेती है और उसकी योजनाओं के कार्यान्वयन में सहायता करती है।

(A) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(C) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(D) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।

Q. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 338-A – अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग अन्तःस्थापित किया गया

(A) 89वें संशोधन अधिनियम, 2003 द्वारा
(B) 102वें संशोधन अधिनियम, 2018 द्वारा
(C) 104वें संशोधन अधिनियम, 2020 द्वारा
(D) 105वें संशोधन अधिनियम, 2021 द्वारा

Q. निम्न में से किस अभिनेत्री ने 2019 के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता ?

(A) भूमि पेडनेकर
(B) कंगना रणौत
(C) आलिया भट्ट
(D) तापसी पन्नू

Q. पोषण ज्ञान, स्वास्थ्य एवं पोषण पर राष्ट्रीय डिजिटल भण्डार प्रारम्भ किया

(A) गृह मंत्रालय ने
(B) नीति आयोग ने
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय ने
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने

Q. आर.बी.आई. के निर्देशानुसार, 1 अक्टूबर महीने में दस घंटे से अधिक नकद की अनुपलब्धता के लिए बैंकों पर प्रति ए.टी.एम. ₹ ____दण्ड लगाया जाएगा।

(A) 5,000
(B) 25,000
(C) 10,000
(D) 15,000

Q. निम्न में से कौन भारत का कोविड-19 टीका पाने वाला प्रथम देश है ?

(A) इंडोनेशिया
(B) ब्राजील
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) मालदीव

Q. किन देशों के रेलवे के संयुक्त प्रयासों से बहाल हल्दीबाड़ी – चिलाहाटी रेल मार्ग पर मालगाड़ी (फ्रेट ट्रेन) नियमित रूप से फिर से शुरू की गई ?

(A) भारत – नेपाल
(B) भारत-म्यांमार
(C) भारत-पाकिस्तान
(D) भारत – बांग्लादेश

Q. निम्न में से कौन सा/कौन सी डिजिटल इंडिया फ्लैगशिप स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा शुरू किया गया/की गयी डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव/सेवाएँ है ?

(A) ये सभी
(B) मोबाइल आधारित उमंग सेवाएँ
(C) डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर
(D) डिजी लॉकर

Q. बुद्धदेब गुहा, एक प्रख्यात___________थे, जिनका हाल ही में देहावसान हुआ।

(A) संगीतज्ञ
(B) राजनीतिज्ञ
(C) खिलाड़ी
(D) लेखक

Q. मरियप्पन थंगवेलू और शरद कुमार, जिन्होंने टोक्यो पैरालिम्पिक्स में पदक जीते थे, किस खेल से संबंधित हैं ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ऊँची कूद (हाई जम्प)
(C) भाला फेंक (जैवलिन थ्रो)
(D) निशानेबाजी

Q. राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की प्रथम आकस्मिक लैन्डिंग सुविधा (हवाई-पट्टी) का उद्घाटन हाल ही में राजस्थान के किस जिले में हुआ ?

(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) उदयपुर
(D) बाड़मेर

Q. डी.आर.डी.ओ. के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सी. विजयाकुमार
(C) डॉ. जी. सतीश रेड्डी
(D) के. सिवन

Q. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं, इन्हें उसके नीचे रखे गये विकल्पों में से किसी एक में उसी क्रम में दिया गया है।
aa_bcb_abccc_bca_abc
सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) abaa
(B) bbab
(C) bbaa
(D) aaba

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
कैंची : कपड़ा :: ______:______

(A) उस्तरा : बाल
(B) कलम : कागज
(C) भट्ठी : कोयला
(D) चट्टान : पत्थर

Q. अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न हैं।

(A) EIM
(B) MOT
(C) HLP
(D) IMO

Q. अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में दायें छोर से 7वें अक्षर के बायीं ओर का 11वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) P
(B) D
(C) E
(D) I

Q. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में ब्रिक्स सम्मेलन 2021 की परोक्ष रूप से (वर्चुअली) अध्यक्षता की। यह सम्मेलन वार्षिक कार्यक्रम का कौन सा संस्करण था ?

(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 15

निर्देश दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों (35-37) के उत्तर दीजिए :

रेबीज एक रोग है, जो रेबीज़ संक्रमित जानवरों, साधारणतया कुत्ते के काटने से मनुष्यों एवं जानवरों में संचारित होता है । यह संक्रमित जानवर की लार में उपस्थित विषाणु के द्वारा होता है जो पीड़ित के घाव पर जमा हो जाता है और कई गुना बढ़कर मस्तिष्क एवं मेरुरज्जू की ओर बढ़ जाता है । यदि इलाज नहीं कराया गया तो इस प्रकार के लगभग आधे केसों में रेबीज़ विकसित हो जाता है । रोग के लक्षण काटने के एक से तीन महीने बाद शुरू होते हैं । भारत में रेबीज़ के निदान के लिए बहुत कम लैबोरेटरी जाँच उपलब्ध हैं । कुत्ते के काटने से हुए घाव को साबुन और पानी से तत्काल धोना एहतियाती उपायों में शामिल है। घाव का इलाज सेटावायन (Cetavion) : स्प्रिट और आयोडिन का टिंचर (घोल) से भी किया जाता है।

Q. रेबीज़ संक्रमित जानवर के एक स्वस्थ जानवर को काटने का परिणाम निश्चित तौर पर रेबीज़ का फैलाव होता है।

(A) निश्चित सही है।
(B) निश्चित गलत है।
(C) डेटा अपर्याप्त ।
(D) संभवतः सही है।

Q. रेबीज़ की पहचान के लिए घरेलू कुत्तों के लार की समय-समय पर जाँच करानी चाहिए।

(A) निश्चित गलत है।
(B) संभवतः सही है।
(C) निश्चित सही है।
(D) डेटा अपर्याप्त है।

Q. रेबीज़ किसी भी जानवर के खले कटे घावों के द्वारा दूसरे जानवरों को संचारित हो सकता है।

(A) निश्चित गलत है।
(B) संभवतः सही है।
(C) संभवतः गलत है।
(D) निश्चित सही है।

Q. सिमरन ने राहुल को बताया, “वह लड़की मेरे मित्र की माँ के जीजा की सबसे छोटी बेटी है।” वह लड़की सिमरन की दोस्त से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) भतीजा/भान्जा
(B) भतीजी/भान्जी
(C) आँटी
(D) कज़िन

Q. यदि BUS’ को ‘DWU’ कूटित किया गया है तो आप ‘ROBS’ का कूट क्या बनायेंगे ?

(A) TQDU
(B) SPDO
(D) TOCU
(C) SPCD

Q. H, I, J, K, L, M और N केन्द्र की ओर मुख कर एक वृत्त में बैठे हैं। H और K का पड़ोसी है L, M और J के मध्य N नहीं है । M, H के तत्काल दायें है । I, N के बायें दूसरा है। निम्न युग्मों में से किसमें दूसरा व्यक्ति, पहले व्यक्ति के तत्काल बायें बैठा है?

(A) HL
(B) LI
(C) KL
(D) MI

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago