DWQA QuestionsCategory: Questionsनिम्नलिखित में से कौन-सा तत्व र्किनर के कार्यात्मक प्रतिबद्धता सिद्धांत से संबंधित नहीं है?

(1) बहिर्गमन
(2) विभेदन
(3) स्वतः आपूर्ति
(4) पुनर्बलन

 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एडलर द्वारा प्रदत्त व्यक्तित्व विकास हेतु जीवन शैली का प्रकार नहीं है?

(A) आलसी टाइप
(B) शासकीय टाइप
(C) तिकड़मी टाइप
(D) बचकर निकल जाने वाले जैसा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्दीपन का वस्तुनिष्ठ/बाह्य निर्धारक है ?

(A) अभिरुचि
(B) आदत
(C) जिज्ञासा
(D) उद्दीपन की अवधि

Q. 16 वर्ष की आयु तक मस्तिष्क का भार लगभग कितना हो जाता है ?

(A) 750 ग्राम से 900 ग्राम
(B) 1200 ग्राम से 1400 ग्राम
(C) 1000 ग्राम से 1200 ग्राम
(D) 800 ग्राम से 1000 ग्राम

Q. ‘आत्म संप्रत्यय’ के आधार क्या होते है ।

(A) सामाजिक भूमिकाएँ
(B) शरीर प्रतिमा
(C) उपरोक्त (A) एवं (B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांतानुसार ‘ज्ञान का आधारभूत निर्माण खण्ड’ कहलाता है :

(A) स्कीमा
(B) आत्मसात्करण
(C) समाविष्टीकरण
(D) संतुलनीकरण

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी विकास की सही विशेषता नहीं है ?

(A) विकास में परिवर्तन होता है
(B) प्रारंभिक विकास परवर्ती विकास से अधिक महत्त्वपूर्ण होता है।
(C) विकासात्मक पैटर्न अपूर्वानुमेय होते है
(D) विकास में वैयक्तिक भिन्नता होती है

HTET Level-1 PRT Teacher Old Solved Question Paper

Q. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड उपयोग में लिए जाते हैं ?

(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 28

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी फ्रायड द्वारा प्रदत्त मनोलैंगिक अवस्था नहीं है ?

(A) शैश्नावस्था
(B) स्वायत्त अवस्था
(C) गुदावस्था
(D) मुखावस्था

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मध्यम मानसिक मंदता’ बालकों का बुद्धि लब्धि प्रसार है ?

(A) 52 से 67
(B) 36 से 51
(C) 20 से 35
(D) 20 से नीचे

Q. ‘पूर्व ज्ञान के रूपांतरण, संगठन एवं पुनर्संगठन के द्वारा ज्ञान की रचना की जाती है।’ यह निम्नांकित में से किसके दृष्टिकोण की सर्वोत्तम व्याख्या है ?

(A) पियाजे
(B) वाइगोत्स्की
(C) फ्रायड
(D) बंडुरा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा समायोजन का प्रत्यक्ष तरीका है ?

(A) दमन
(B) प्रतिगमन
(C) प्रत्याहार तथा आज्ञाकारिता
(D) युक्तिकरण

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम के धनात्मक स्थानान्तरण का प्रकार नहीं है ?

(A) पार्श्व स्थानान्तरण
(B) क्रमिक स्थानान्तरण
(C) क्षैतिज स्थानान्तरण
(D) शून्य स्थानान्तरण

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा थॉर्नडाइक द्वारा प्रदत्त अधिगम का गौण/सहायक नियम है ?

(A) तत्परता का नियम
(B) अभ्यास का नियम
(C) मानसिक वृत्ति का नियम
(D) प्रभाव का नियम

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्यों की दृष्टि से स्प्रेन्जर द्वारा दिया गया व्यक्तित्व का प्रकार नहीं है ?

(A) सैद्धान्तिक
(B) आर्थिक
(C) कलात्मक
(D) सुडौलकाय