निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है ?

(a) सूर सरोवर
(b) समसपुर पक्षी अभयारण्य
(c) सरसई नावर झील
(d) सुरिंसर-मानसर झीलें

Q. गरासिया जनजाति द्वारा किया जाने वाला नृत्य है

(A) वालर
(B) शंकरिया
(C) घुड़ला
(D) पणिहारी

Q. निम्न में से कौन सा जोड़ा गलत है ?

(A) मीराबाई मंदिर – चित्तौड़गढ़, मेड़ता
(B) एकलिंगजी मंदिर – उदयपुर
(C) करणी माता मंदिर- देशनोक
(D) सूर्य मंदिर – भरतपुर

Q. सुमेलित कीजिए :

a. राधा – 1. सुमेरसिंह शेखावत
b. मरु-मंगल – 2. हरीश भादानी
c. बाथां में भूगोला – 3. सत्यप्रकाश जोशी

(A) 3 2 1
(B) 1 2 3
(C) 3 1 2
(D) 2 3 1

Q. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रान्ति का केन्द्र नहीं था ?

(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) नीमच
(D) आऊवा

Q. निम्नलिखित में से कौन सा बेमेल है?

(A) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान – सवाई माधोपुर
(B) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान – अलवर
(C) केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान – करौली
(D) राष्ट्रीय मरु उद्यान – जैसलमेर

Q. राणा सांगा के द्वारा लड़ी गयी निम्न लड़ाइयों का सही कालक्रम होगा:
1. बयाना की लड़ाई
2. खातौली की लड़ाई
3. गागरोन की लड़ाई

(A) 1,3,2
(B) 1,2,3
(C) 2,3,1
(D) 3,2, I

Q. राजस्थान में राजप्रमख का पद कब समाप्त हुआ ?

(A) 18 अप्रैल, 1948 को
(B) 1 नवंबर, 1956 को
(C) 26 जनवरी, 1950 को
(D) 15 मई, 1949 को

Q. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल के कार्यकाल से संबंधित है ?

(A) अनुच्छेद 158
(B) अनुच्छेद 156
(C) अनुच्छेद 163
(D) अनुच्छेद 171

Q. ‘नीमूचणा किसान आंदोलन हत्याकाण्ड’ राजपूताना की किस रियासत में हुआ था ?

(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) मेवाड़
(D) भरतपुर

Q. निम्नलिखित को सुमेलित करें:
a. तारागढ़ किला – 1. जोधपुर
b. जयगढ़ – 2. अजमेर
c. कीर्ति स्तंभ – 3. चित्तौड़गढ़
d. मेहरानगढ़ किला – 4. जयपुर

(A) 1 3 4 2
(B) 2 4 3 1
(C) 1 2 3 4
(D) 2 4 1 3

Q. ‘संत भूरी बाई अलख’ का कार्यक्षेत्र था

(A) मारवाड़
(B) मेवाड़
(C) वागड़
(D) गोडवाड़

Q. किसके दरबार में निहालचंद आधिकारिक/दरबारी चित्रकार के रूप में कार्यरत थे?

(A) जयसिंह
(B) सावंत सिंह
(C) महाराणा प्रताप
(D) रामसिंह

Q. ‘हवा महल’ जयपुर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से प्रश्न का उत्तर दीजिए :
1. हवा महल एक पांच मंजिला संरचना है।
2. हवा महल महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था।
3. हवा महल में 983 झरोखे या जटिल डिजाइनों से सजाई गई खिड़कियाँ हैं।
हवा महल के बारे में ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago