निम्नलिखित शहरों में से किस एक में देश का प्रथम भारतीय कौशल संस्थान स्थापित किया गया ?

(a) अहमदाबाद
(b) मुम्बई
(c) रोहतक
(d) कानपुर

 

Q. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं, इन्हें उसके नीचे रखे गये विकल्पों में से किसी एक में उसी क्रम में दिया गया है।
aa_bcb_abccc_bca_abc
सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) abaa
(B) bbab
(C) bbaa
(D) aaba

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
कैंची : कपड़ा :: ______:______

(A) उस्तरा : बाल
(B) कलम : कागज
(C) भट्ठी : कोयला
(D) चट्टान : पत्थर

Q. अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न हैं।

(A) EIM
(B) MOT
(C) HLP
(D) IMO

Q. अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में दायें छोर से 7वें अक्षर के बायीं ओर का 11वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) P
(B) D
(C) E
(D) I

Q. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में ब्रिक्स सम्मेलन 2021 की परोक्ष रूप से (वर्चुअली) अध्यक्षता की। यह सम्मेलन वार्षिक कार्यक्रम का कौन सा संस्करण था ?

(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 15

निर्देश दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों (35-37) के उत्तर दीजिए :

रेबीज एक रोग है, जो रेबीज़ संक्रमित जानवरों, साधारणतया कुत्ते के काटने से मनुष्यों एवं जानवरों में संचारित होता है । यह संक्रमित जानवर की लार में उपस्थित विषाणु के द्वारा होता है जो पीड़ित के घाव पर जमा हो जाता है और कई गुना बढ़कर मस्तिष्क एवं मेरुरज्जू की ओर बढ़ जाता है । यदि इलाज नहीं कराया गया तो इस प्रकार के लगभग आधे केसों में रेबीज़ विकसित हो जाता है । रोग के लक्षण काटने के एक से तीन महीने बाद शुरू होते हैं । भारत में रेबीज़ के निदान के लिए बहुत कम लैबोरेटरी जाँच उपलब्ध हैं । कुत्ते के काटने से हुए घाव को साबुन और पानी से तत्काल धोना एहतियाती उपायों में शामिल है। घाव का इलाज सेटावायन (Cetavion) : स्प्रिट और आयोडिन का टिंचर (घोल) से भी किया जाता है।

Q. रेबीज़ संक्रमित जानवर के एक स्वस्थ जानवर को काटने का परिणाम निश्चित तौर पर रेबीज़ का फैलाव होता है।

(A) निश्चित सही है।
(B) निश्चित गलत है।
(C) डेटा अपर्याप्त ।
(D) संभवतः सही है।

Q. रेबीज़ की पहचान के लिए घरेलू कुत्तों के लार की समय-समय पर जाँच करानी चाहिए।

(A) निश्चित गलत है।
(B) संभवतः सही है।
(C) निश्चित सही है।
(D) डेटा अपर्याप्त है।

Q. रेबीज़ किसी भी जानवर के खले कटे घावों के द्वारा दूसरे जानवरों को संचारित हो सकता है।

(A) निश्चित गलत है।
(B) संभवतः सही है।
(C) संभवतः गलत है।
(D) निश्चित सही है।

Q. सिमरन ने राहुल को बताया, “वह लड़की मेरे मित्र की माँ के जीजा की सबसे छोटी बेटी है।” वह लड़की सिमरन की दोस्त से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) भतीजा/भान्जा
(B) भतीजी/भान्जी
(C) आँटी
(D) कज़िन

Q. यदि BUS’ को ‘DWU’ कूटित किया गया है तो आप ‘ROBS’ का कूट क्या बनायेंगे ?

(A) TQDU
(B) SPDO
(D) TOCU
(C) SPCD

Q. H, I, J, K, L, M और N केन्द्र की ओर मुख कर एक वृत्त में बैठे हैं। H और K का पड़ोसी है L, M और J के मध्य N नहीं है । M, H के तत्काल दायें है । I, N के बायें दूसरा है। निम्न युग्मों में से किसमें दूसरा व्यक्ति, पहले व्यक्ति के तत्काल बायें बैठा है?

(A) HL
(B) LI
(C) KL
(D) MI

Q. लड़कियों की एक पंक्ति में, पिंकी बायें से 11वीं है और डिंकी दाहिने छोर से 13वीं है । सीमा, पिंकी के दायें से दूसरी और डिंकी के बायें से चौथी है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ हैं ?

(A) 28
(B) 30
(C) 27
(D) 29

Q. महेश पश्चिम की ओर 20 मीटर चला, बायें मुड़कर 20 मीटर चला, फिर वह दायें मुड़कर 20 मीटर चला और दुबारा दायें मुड़कर 20 मीटर चला। अब महेश अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(A) 90 m/मीटर
(B) 40 m/मीटर
(C) 60 m/मीटर
(D) 80 m/मीटर

Q. प्रश्न चिह्न (?) के लिए सही अक्षर प्रदान करें
XA, ?, DI, GO, JU

(A) CE
(B) VE
(C) WE
(D) AE

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं नाइट्रोजन : गैसीय :: ______:______

(A) नाइट्रोजन : ऑक्सीजन
(B) लेड : पेन्सिल
(C) पंख : डैना
(D) मरक्युरी : तरल (द्रव)

Q. निम्न शब्दों का अर्थपुर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. लकड़ी
2. पुस्तक
3. फैक्टी
4. कागज़
5. मुद्रण

(A) 4,2,3,5,1
(B) 1,3,4,5,2
(C) 2,5,1,4,3
(D) 3,1,4,2,5

Q. अंग्रेजी वर्णमाला श्रेणी में दायें छोर से 9वें अक्षर के दायें ओर का चौथा अक्षर कौन सा होगा ?

(A) X
(B) D
(C) V
(D) G

Q. सुनीता का परिचय कराते हुए, निकिता ने कहा, “वह मेरे पिता की इकलौती बेटी की इकलौती बेटी है” । निकिता, सुनीता से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) आंटी
(C) कज़िन
(D) नीस

Q. यदि ‘ROME’ को लिखा जाता है ‘MORE’, तो ‘DARE’ को लिखा जाएगा –

(A) RADE
(B) REED
(C) ROAD
(D) RAED

Q. अनिल उत्तर की ओर 10 कि.मी. चला । वहाँ से वह पीछे पलटा और दक्षिण की ओर 6 कि.मी. चला । उसके बाद वह पूर्व की ओर 3 कि.मी. चला । वह शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर था ?

(A) 9 कि.मी.
(B) 16 कि.मी.
(C) 5 कि.मी.
(D) 17 कि.मी.

Q. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनें।

(A) 10,7
(B) 8,8
(C) 12,4
(D) 3, 13

Q. यदि ‘वर्षा’ है ‘पानी’, ‘पानी’ है ‘सड़क, ‘सड़क’ है ‘बादल’, ‘बादल’ है ‘आकाश’, ‘आकाश’ है ‘समुद्र’ और ‘समुद्र’ है ‘मार्ग’ तो हवाईजहाज कहा उड़ते है?

(A) सड़क
(B) पानी
(C) बादल
(D) मार्ग

Q. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. बीज
2. पौधा
3. पुष्प
4. फल
5. वृक्ष

(A) 1,2,5,3,4
(B) 1,2,3,5,4
(C) 2,3,4,1,5
(D) 1,5,4,2,3

Q. एक स्कूल में पाँच शिक्षक थे । A और B संस्कृत तथा गणित पढ़ाते थे । X और B गणित इतिहास पढ़ाते थे । Y और A हिन्दी तथा संस्कृत पढ़ाते थे। Z और B भूगोल तथा स्पैनिश पढ़ाते थे। निम्न में से कौन सा युग्म गणित और इतिहास दोनों पढ़ाता था ?

(A) B, Y
(B) B, X
(C) A, B
(D) Z,Y

Q. 60 और 90 के मध्य सभी अभाज्य संख्याओं का औसत ज्ञात करें।

(A) 72.55
(B) 74.71
(C) 74.00
(D) 76.22

Q. एक बैग में तीन प्रकार के सिक्के है – 1 रुपये, 50 पैसे, और 25 पैसे के कुल 175 सिक्के हैं । यदि प्रत्येक प्रकार के सिक्कों का कुल मूल्य समान हो, तो बैग में कुल राशि है

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ₹ 39
(C) ₹26
(D) ₹75 58

Q. दो शंकुओं की त्रिज्याओं का अनुपात 2 : 1 एवं उनके आयतन समान हैं । उनकी ऊँचाइयों का अनुपात ज्ञात कीजिए।

(A) 1:4
(B) 4:1
(C) 2:1
(D) 1:8

Q. अस्मिता ने ₹ 9,534 की एक राशि 4 प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर से किसी नियत समयावधि पश्चात् कुल ₹ 11,442 की राशि प्राण करने के लिए निवेश किया । कुल राशि प्राप्त की के लिए उसने कितने वर्षों के लिए निवेश किया ।

(A) 5 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Q. चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा की गई ₹ 12,000 की राशि 5 वर्षों बाद दुगुनी हो जाती है । 20 वर्षों बाद यह हो जाएगी

(A) ₹ 1,44,000
(B) ₹ 1,40,000
(C) ₹1,96,000
(D) ₹1,92,000

Q. यदि 24 संतरों का मूल्य ₹ 72 है, तो 120 संतरों का मूल्य ज्ञात कीजिए।

(A) ₹580
(B) ₹190
(C) ₹360
(D) ₹182

Q. A का 30% वेतन, B के वेतन के वें के 20% * बराबर है। यदि B का वेतन ₹ 2.400, ता वेतन क्या है ?

(A) इनमें से कोई नहीं ​
(B) ₹ 1,010
(C) ₹960
(D) ₹2,060

Q. एक वस्तु को बेचकर, महेश ने खरीद मूल्य के एक चौथाई के बराबर लाभ अर्जित किया । यदि उसने उसे ₹375 में बेचा तो, लागत मूल्य क्या था ?

(A) ₹281.85
(B) ₹312.56
(C) ₹360.43
(D) ₹300.00

Q. 3120 ÷ 26 + 13 x 30 = ?

(A) 510
(B) 240
(C) 530
(D) 390

Q. एक आयताकार क्षेत्र का परिमाप 480 m है और लम्बाई एवं चौड़ाई के बीच का अनुपात 5 : 3 है। उसका क्षेत्रफल है

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 13501 sq.m.
(C) 15501 sq.m.
(D) 13500 sq.m.

Q. 4% चीनी वाले एक 6 लीटर घोल में से एक लीटर पानी वाष्पित हो गया। बचे हुए घोल में चीनी का प्रतिशत है

(A) 1.8%
(B) 3.8%
(C) 4.8%
(D) 5.8%

Q. एक बेईमान दुकानदार आलू को लागत मूल्य पर बेचने का दिखावा करता है, परन्तु वह 1 कि.ग्रा. के स्थान पर 950 ग्राम तौलता है । लाभ का प्रतिशत क्या है ?

(A) 6.06%
(B) 5.44%
(C) 6.66%
(D) 5.26%

Q. यदि 1 आदमी या 2 महिलाएँ या 3 लड़के एक काय क हिस्से को 44 दिनों में कर सकते हैं, तो वही कार्य के हिस्से को 1 आदमी. 1 महिला और 1 लड़का करेंगे

(A) 34 दिन में
(B) 20 दिन में
(C) 24 दिन में
(D) 28 दिन में

Q. यदि 21a + 21b का मान 1134 है, तो a और b का औसत कितना है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 20
(C) 27
(D) 56

Q. एक घनाभ की विमाएँ हैं 7 cm, 11 cm और 13 cm । कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल है

(A) 200 cm
(B) 3110 cm2
(C) 622 cm
(D) 100 cm2

Q. 1540 के 1/7 का 20% कितना

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 44
(C) 88
(D) 22

निर्देश (प्रश्न 73 से 75) : दिये गये प्रश्नों का उत्तर देने हेतु निम्नलिखित सूचना का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें:

शट एवं संख्या विन्यास मशीन को जब शब्दों एवं संख्याओं की निवेश रेखा दी जाती है तब वह प्रत्येक चरण में एक विशिष्ट नियम का अनुसरण कर उन्हें पुनःव्यवस्थित कर देती है । निवेश और पुनःव्यवस्था का एक उदाहरण निम्नलिखित है :
निवेश : goal 63 57 home five task 82 17
चरण I : 82 goal 6357 home five task 17
चरण II : 82 five goal 63 57 home task 17
चरण III : 82 five 63 goal 57 home task 17
चरण IV : 82 five 63 goal 57 home 17 task
और चरण IV अंतिम उत्पाद है।
उपरोक्त चरणों में अनुसरित नियमों के अनुसार निम्न प्रश्नों में दिये गये निवेश के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात करे :

Q. एक निवेश का चरण II है
निम्न में से कौन सा चरण V होगा ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 67 cat 42 dog 25 fight 12 man
(C) 67 cat 42 dog 25 12 fight man
(D) 67 cat 42 dog 12 25 fight man

Q. एक निवेश का चरण III है
81 boat 73 wheel spike dancer 32 59 पुन: व्यवस्थापन को पूर्ण करने के लिए कितने और चरण की आवश्यकता है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Q. निवेश : host 15 32 page 43 over mother 92
निम्नलिखित में से अंतिम से पहला चरण क्या होगा ?

(A) इनमें से कोई नहीं ​
(B) IV
(C) VI
(D) VII

Q. छप्पन का मैदान स्थित है

(A) चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ के बीच
(B) बाँसवाड़ा-डूंगरपुर के बीच
(C) प्रतापगढ़-बाँसवाड़ा के बीच
(D) बाँसवाड़ा-कुशलगढ़ के बीच

Q. सहरिया जनजाति राजस्थान के किस जिले में निवास करती है ?

(A) कोटा
(B) बाराँ
(C) झालावाड़
(D) बूंदी

Q. निम्न में से कौन से कछवाहा शासक ने मीणाओं को हराकर आमेर को अपनी राजधानी बनाया ?

(A) मानसिंह
(B) दूल्हेराय
(C) जयसिंह
(D) कोकिलदेव

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago