निम्न में से कौन से कछवाहा शासक ने मीणाओं को हराकर आमेर को अपनी राजधानी बनाया ?

(A) मानसिंह
(B) दूल्हेराय
(C) जयसिंह
(D) कोकिलदेव

Q. ____________के द्वारा लोक सभा की निर्वाचन संख्या में वृद्धि की गई थी।

(A) 40वें संशोधन
(B) 44वें संशोधन
(C) 31वें संशोधन
(D) 42वें संशोधन

Q. निम्नलिखित व्यक्तित्वों के भारत के राष्ट्रपति चुने जाने का सही क्रम है :
1. एस. राधाकृष्णन
2. राजेन्द्र प्रसाद
3. एन. संजीव रेड्डी
4. ज़ाकिर हुसैन

(A) 2, 1, 4, 3
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 2, 3, 4, 1
(D) 2, 4, 1, 3

Q. भारत के किस मंत्रालय द्वारा विभिन्न संकेतकों पर आधारित राज्यों के सुशासन को मापने के उद्देश्य से सुशासन सूचकांक विकसित किया गया ?

(A) संसदीय कार्य मंत्रालय
(B) कार्मिक मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

Q. नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को कथन
(A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया है । दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
कथन (A) : भारत में, जनता अपना स्वयं का प्रतिनिधि चुनती है।
तर्क (R) : भारत में प्रजातंत्र है।

(A) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(C) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(D) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।

Q. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?

(A) रघुराम राजन
(B) पीयूष गोयल
(C) निर्मला सीतारमण
(D) अरविन्द पनगारिया

Q. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा और राज्य की विधान सभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण को अलग रखते हुए दस वर्षों के लिए बढ़ाया गया ?

(A) 102वाँ संशोधन अधिनियम, 2018
(B) 104वाँ संशोधन अधिनियम, 2020
(C) 105वाँ संशोधन अधिनियम, 2021
(D) 103वाँ संशोधन अधिनियम, 2019

Q. निम्न भारतीय राज्यों में से कौन सा राज्य अधिकतम अन्य भारतीय राज्यों से सीमा साझा करता है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

Q. पश्चिमी घाट के आर-पार सबसे चौड़ा विदर है

(A) भोर घाट
(B) थाल घाट
(C) पाल घाट
(D) खंडवा विदर

Q. निम्नलिखित को सुमेलित करें :
कम्पनियाँ – उत्पाद
a. बी.एच.ई.एल 1. लोहा और इस्पात
b. एच.ए.एल. 2. रसायन
c. एस.ए.आई.एल. 3. इलेक्ट्रिकल्स
d. एच.ओ.सी.एल. 4. एयरोनॉटिक्स

(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 1 2
(C) 3 2 4 1
(D) 4 3 2 1

Q. भाखड़ा नांगल, हीराकुंड और कोसी परियोजनाएँ क्रमशः__________नदियों पर स्थित हैं।

(A) व्यास, महानदी, गोदावरी
(B) गोदावरी, महानदी, कोसी
(C) सतलज, महानदी, कोसी
(D) सतलज, महानदी, पूर्णा

Q. ब्रोमीनित ज्वाला मंदक को कई घरेलू उत्पादों जैसे गद्दों और सजावट के सामानों में उपयोग किया जाता है । इनके उपयोग से संबंधित कुछ आशंकाएँ क्यों हैं ?
1. ये पर्यावरण में निम्नीकरण के उच्च रोधी हैं।
2. ये इंसानों और जानवरों में एकत्रित होने में सक्षम हैं।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें :

(A) ना तो 1 ना ही 2
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) 1 एवं 2 दोनों

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago