DWQA QuestionsCategory: Questionsपर्यटकों को घर से दूर घर की अनुभूति कराने हेतु राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रारंभ की गयी योजना है ?

1.हेरिटेज होटल योजना
2.पर्यटन सर्किट योजना
3.पेइंग गेस्ट योजना
4.पधारो नी म्हारो देश योजना

Q. निम्न मे से कौनसा कथन शिक्षण के बारे मे सत्य नही है –

(a ) शिक्षण मे सुधार किया जा सकता है
(b )शिक्षण औपचारिक एंव अनौपचारिक है
(c ) शिक्षण विज्ञान के साथ -साथ एक कला भी है
(d ) शिक्षण अनुवेशन है

Q.   राष्टिय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 मे ‘गुणवता आयाम ‘शीर्षक के अंतर्गत अधिक महत्व दिया गया है –

(a ) भौतिक संसाधनों को
(b ) शिक्षित एंव अभिपेरित अध्यापकों  को
(c ) बालको के लिये  ज्ञान के संदर्भ में संरचित अनुभवों को
(d ) बालको के लिये संरचित अनुभव एंव  पाठ्यक्र्म सुधार को

Q.राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 मे निन्म मे किस परीक्षा सम्बन्धी सुधारो को सुझाया  गया है –

(a ) कक्षा  10 की परीक्षा ऐचिच्क
(b ) विघालयी शिक्षा की विभिन्न अवस्थाओं पर राज्य स्तर की परीक्षा  संचालन
(c ) प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओ को ऐचिच्क
(d ) इनमे से कोई नही

Q. ‘नगर में रहने वाला ‘को कहा जाता है

(a ) शहरी
(b) नागर
(c) नगरवधू
(d ) नौकर

Q. जातिवाचक संज्ञा नही है

(a ) शौशव
(b ) लोहा
(c ) लकड़ी
(d ) पुस्तक

Q. निम्न मे से किस वाक्य में सप्रदान कारक है ?

(a ) मेरा घर स्टेशन से बहुत दूर है
(b ) राम घर पर सो रहा है
(c ) राजा नें निर्धनों को क्म्बल दिए
(d ) निसार खेलता है ।

Q. ‘वह स्वत : ही जान जाएगा ‘में ‘ वह ‘ सर्वनाम है

(a ) पुरूषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c ) सबधवाचक  सर्वनाम
(d ) अनिश्यवाचक  सर्वनाम

Q. सयुंक्त क्रिया का उदाहरण कौन वाक्य है ?

(a ) रस्सी जल गई
(b) सीता  पढ़ रही है
(c) तुम प्र्तिदिन पढ़ने आया करो
(d ) बच्चा सोता है ।