पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के अनुसार संज्ञानात्मक सरंचना की वह मूलभूत इकाई, जो किसी संज्ञानात्मक व्यवहार के क्रियान्वयन में मदद करती है, कहलाती है:

(1) सहज प्रवृतियाँ
(2) मूल प्रवृतियाँ
(3) स्कीमा
(4) संरक्षण

 

Q. ₹12,000 पर 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 1 ½ वर्ष में कितनी राशि चुकानी पड़ेगी ? जबकि चक्रवृद्धि की गणना अर्धवार्षिक हो :

(A) ₹ 13,891.50
(B) ₹ 19,831.50
(C) ₹ 31,918.50
(D) ₹ 13,230.50

Q. दी गई श्रेणी में निम्न में से कौन-सा अक्षर 3 और 1 के एकदम मध्य में स्थित है ? B E 6 D A U & 3 T I Q 8 9 C # 2 M % U I M W 7 5 J 8 L

(A) 9
(B) C
(C) #
(D) 2

Q. 5 मी चौड़ी दो समकोणिक सड़कें 70 मी लम्बे तथा 45 मी चौड़े आयताकार उद्यान के केन्द्र से गुजरती हैं तथा उद्यान की दीवारों के समान्तर हैं। ₹ 100 प्रति मी2 की दर से सड़कें बनाने की लागत ज्ञात कीजिए :

(A) ₹57,750
(B) ₹55,500
(C) ₹55,000
(D) ₹50,500

Q. यदि एक निश्चित कूट भाषा में, ‘MIND’ को ‘KGLB’ लिखा जाता है और ‘ARGUE’ को ‘YPESC” लिखा जाता है, तो इसी समान कट भाषा में ‘DIAGRAM’ को लिखा जायेगा :

(A) BGYEYPK
(B) BGYEPYK
(C) GLPEYKB
(D) BGEPYLK

Q. यदि 11 मीटर कपडा ₹100 में खरीदा गया तथा 10 मीटर ₹110 की दर से बेचा, तो लाभ प्रतिशत है:

(A) 12%
(B) 17%
(C) 19%
(D) 21%

Q. ‘मनोहर ज्योति’ योजना सम्बद्ध है :

(A) हरियाणा सरकार द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन।
(B) जरूरतमंद घरों को एक लघु सौर ऊर्जा प्रणाली उपलब्ध करवाए जाने से।
(C) कमजोर वर्गों की बालिकाओं हेतु निःशुल्क आवासीय विद्यालयों से।
(D) एक स्थायी अग्नि ज्योति, जो कि कुरुक्षेत्र में स्थापित की जा रही है।

Q. हरियाणा के नवगठित छठे राज्य वित्त आयोग के सदस्य सचिव कौन है ?

(A) डॉ० अमित अग्रवाल
(B) पंकज यादव
(C) पी० राघवेन्द्र राव
(D) विकास गुप्ता

Q. द्रोणाचार्य पुरस्कार-2020 के लिए हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्रशिक्षक को चुना गया है ?

(A) विकास मलिक
(B) महावीर फोगाट
(C) रामबीर सिंह खोखर
(D) कृष्ण कुमार हुड्डा

Q. हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला अपनी सीमा किसी अन्य राज्य के साथ साझा नहीं करता ?

(A) गुरुग्राम
(B) पलवल
(C) जींद
(D) चरखी दादरी

Q. स्वतन्त्रता सेनानी ‘नवाब अहमद अली खाँ’ हरियाणा के किस शहर से सम्बन्धित थे ?

(A) बल्लभगढ़
(B) झज्जर
(C) रानियाँ
(D) फर्रुखनगर

Q. 2019 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी/उम्मीदवार के लिए व्यय की अधिकतम सीमा थी :

(A) 18 लाख
(B) 25 लाख
(C) 28 लाख
(D) 30 लाख

Q. निम्नांकित में से कौन-सा सबसे छोटा वन्य अभयारण्य है?

(A) छिलछिला
(B) खोल ही-रेतान
(C) बीर शिकारगढ़
(D) खपरवास

Q. सुश्री सोनिया लाठेर किस खेल से सम्बन्धित हैं ?

(A) कुश्ती
(B) कबड्डी
(C) एथलेटिक्स
(D) मुक्केबाजी

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही युग्म नहीं है ?

(A) सूरजकुंड झील – कुरुक्षेत्र
(B) दमदमा झील – गुरुग्राम
(C) तिलयार झील – रोहतक
(D) बड़खल झील – फरीदाबाद

Q. किस वर्ष हरियाणा विधानसभा की अधिकतम कुल संख्या 90 की गई ?

(A) 1967
(B) 1971
(C) 1977
(D) 1985

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago